Friday, 8 May 2015

चियर्स में नज़र आएंगे अली फज़ल

'फ्यूरियस ७' से अंतर्राष्ट्रीय पटल पर छा चुके एक्टर अली फज़ल, आजकल शॉर्ट फिल्म सर्कल में काफी व्यस्त हैं। हाल ही में इंडो अमेरिकन फिल्म ‘फॉर हेयर टू गो’ में नज़र आये।  अब अली फज़ल ने अपनी सफलता में एक और पंख जोड लिया है। जी हां इस फिल्म के बाद अली एक शॉर्ट फिल्म ‘चीयर्स’ में नज़र आएंगे। पियूष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अली, अंजु बेदी के बेटे की भूमिका में नज़र आएंगे। मदर्स डे के अवसर पर यह फिल्म यू ट्यूब सहित अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी। यह फिल्म एक दिल को व्यथित कर देनेवाली मां बेटे की कहानी पर आधारित है, जहां बडा हो कर बेटा अपनी शराबी मां से मिलता है, जो बीस साल पहले अलग हो चुकी होती है।   जिन्होंने भी यह फिल्म देखी है उनका कहना है अपने विरक्त बचपन से जुडी इन दो किरदारों की प्यारी बातचीत काफी खूबसूरत है।  इस फिल्म के बारे में अली कहते हैं, ‘’यहां अच्छे भी हैं और बुरे भी हैं और इन्हीं में मां भी है।  यह वह हिस्सा है जो आप और वह शेयर करते हैं।  मेरे लिए यह फिल्म किसी भावनात्मक सफर से कम नहीं।  इस फिल्म के दौरान मुझे कई ऐसे अनुभव मिले जिन्होंने मेरा दिल छू लिया।   


No comments: