Friday, 29 May 2015

दृश्यम का फर्स्ट लुक

हिट मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक फिल्म 'दृश्यम' में अभिनेता अजय देवगन एक साधारण घरेलु आदमी का किरदार कर रहे हैं।  उसका परिवार है।  बच्ची है।  लेकिन, उस पर एक अपहरण का इलज़ाम लगता है।  क्या अजय देवगन ने यह अपहरण किया है या उसे फंसाया जा रहा है ? अगर किया है तो क्यों ? इस सवालों का जवाब तो ३१ जुलाई को मिलेगा।  फिलहाल, इन फोटोज को देखें।

इस मलयालम फिल्म का रीमेक है यह फिल्म।  मलयालम फिल्म में जो भूमिका मोहनलाल ने की थी, उसे हिंदी रीमेक में अजय देवगन कर रहे हैं।  यह मलयाली भाषा की सबसे सफल फिल्मों में शुमार की जाती है।
Embedded image permalink

No comments: