खबर है कि दक्षिण के सितारे प्रभाष हिंदी फिल्मों की भट्ट आलिया के साथ रोमांस करेंगे। प्रभाष तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता हैं। उनकी जल्द रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'बाहुबली' को करण जौहर प्रमोट कर रहे हैं। 'बाहुबली' को तेलुगु के अलावा तमिल भी बनाया गया है। इस फिल्म को मलयालम, इंग्लिश और हिंदी में भी डब कर रिलीज़ किया जायेगा। यह फिल्म दो हिस्सों में प्रदर्शित की जाएगी। पहला हिस्सा १० जुलाई को रिलीज़ होगा। प्रभाष को हिंदी दर्शकों ने अजय देवगन की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' में खुद की भूमिका में देखा था। उनकी पिछली तेलुगु फिल्म मिर्ची २०१३ में रिलीज़ हुई थी। तेलुगु दर्शक प्रभाष की फिल्म के लिए बेताब है। इसलिए प्रभाष ने बाहुबली की रिलीज़ का इंतज़ार किये बिना एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है। इस फिल्म को 'रन राजा रन' फिल्म के निर्देशक सुजीत सिंह बना रहे हैं। सुजीत ही चाहते हैं कि उनकी अनाम फिल्म में आलिया भट्ट प्रभाष के साथ रोमांस करें। सुजीत के इरादों की पुष्टि इस बात से भी होती हों कि कुछ समय पहले अपनी फिल्म के प्रमोशन में दक्षिण गई आलिया ने भी किसी तेलुगु फिल्म में अभिनय करने की इच्छा प्रकट की थी। यहाँ बताते चलें कि प्रभाष २००९ में रिलीज़ फिल्म 'एक निरंजन' में कंगना रनौत उनकी नायिका की भूमिका कर चुकी हैं। पर आलिया भट्ट की बात दूसरी है। प्रभाष चेहरे मोहरे से काफी प्रौढ़ लगते हैं। हालाँकि, अभी वह मात्र ३५ साल के ही हैं। लेकिन, २२ साल की आलिया भट्ट तो बेबी फेस हैं। इसीलिए प्रभाष के तेलुगु फिल्म प्रशंसक थोड़ा शंकित है। ऐसे में क्या यह सोचा जाना चाहिए कि आलिया भट्ट दक्षिण के बाहुबली प्रभाष की नायिका बनेगी !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 25 May 2015
दक्षिण के प्रभाष करेंगे उत्तर की आलिया के साथ रोमांस
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment