कुछ समय पहले तक खबर यह थी कि मार्गोट रॉबी ड्रीम वर्क्स की लाइव एक्शन फिल्म 'घोस्ट इन द शेल' का भुतहा चेहरा बनेंगी। परन्तु, मार्गोट के वार्नर ब्रदर्स की फिल्म 'सुसाइड स्क्वाड' में व्यस्त होने के कारण ड्रीम वर्क को स्कारलेट जोहानसन को साइन करना पड़ा। इस प्रकार से 'घोस्ट इन द शेल' में स्कारलेट जोहानसन का भूत चेहरा दर्शकों को नज़र आएगा। हालिया रिलीज़ फिल्म 'अवेंजर्स: एज ऑफ़ अल्ट्रान' की ब्लैक विडो स्कारलेट के लिए एक्शन कोई नई चीज़ नहीं। वह पिछले साल ही लूसी में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं। इस फिल्म के निर्देशन के लिए 'स्नो वाइट एंड द हंट्समैन' के निर्देशक रूपर्ट सांड्र्स को लिया गया है। विलियम व्हीलर ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। 'अवेंजर्स: एज ऑफ़ अल्ट्रान' के बाद इस साल स्कारलेट जोहानसन की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं होगी। लेकिन, वह इस समय कोएन ब्रदर्स की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'हेल, सीज़र' की शूटिंग कर रही है। यह फिल्म अगले साल २६ फरवरी को रिलीज़ होगी। वह एनीम फिल्म 'द जंगल बुक' में का को आवाज़ देंगी। फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर' में वह एक बार फिर नताशा रोमनोफ़्फ़ उर्फ़ ब्लैक विडो के किरदार में नज़र आएंगी। यह सभी फ़िल्में अगले साल रिलीज़ होनी हैं। 'घोस्ट इन द शेल' की रिलीज़ डेट ३१ मार्च २०१७ है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 10 May 2015
स्कारलेट जोहनसन बनेंगी भूत
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment