एक सफल महिला वकील। वह कभी कोई केस नहीं हारी है। उसकी एक बेटी भी है। एक दिन उसके पास एक फ़ोन कॉल आती है कि उसकी बेटी का किडनैप कर लिया गया है। अगर उसे अपनी बेटी को फिर देखना है तो उसे पांच बार दोषी ठहराए जा चुके और फांसी की सज़ा पाये अपराधी को निर्दोष ठहराना है। इसके लिए उसके पास केवल सात दिन ही हैं।
यह कहानी है कोरियाई फिल्म 'सेवन डेज' की। डायरेक्टर शिन-येऊन वोन की इस फिल्म को हिट विदेशी फिल्मों पर फिल्म बनाने के उस्ताद हिंदी फिल्म डायरेक्टर संजय गुप्ता फिल्म बना रहे है। जज़्बा टाइटल वाली इस फिल्म से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन वापसी कर रही हैं। इरफ़ान खान, अनुपम खेर और शबाना आज़मी सह भूमिका में हैं। फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार चन्दन रॉय सान्याल कर रहे हैं। चन्दन रॉय सान्याल को दर्शकों ने आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती में बटुकेश्वर दत्त के छोटे किरदार में देखा था। कमीने में वह शाहिद कपूर के दोस्त मिखाइल के किरदार में थे। फालतू, टेल मी ओ खुद, डी-डे, प्राग और कांची उनकी अन्य फ़िल्में थी।
यह कहानी है कोरियाई फिल्म 'सेवन डेज' की। डायरेक्टर शिन-येऊन वोन की इस फिल्म को हिट विदेशी फिल्मों पर फिल्म बनाने के उस्ताद हिंदी फिल्म डायरेक्टर संजय गुप्ता फिल्म बना रहे है। जज़्बा टाइटल वाली इस फिल्म से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन वापसी कर रही हैं। इरफ़ान खान, अनुपम खेर और शबाना आज़मी सह भूमिका में हैं। फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार चन्दन रॉय सान्याल कर रहे हैं। चन्दन रॉय सान्याल को दर्शकों ने आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती में बटुकेश्वर दत्त के छोटे किरदार में देखा था। कमीने में वह शाहिद कपूर के दोस्त मिखाइल के किरदार में थे। फालतू, टेल मी ओ खुद, डी-डे, प्राग और कांची उनकी अन्य फ़िल्में थी।
No comments:
Post a Comment