विवाहेतर संबंधों का परिवार और पति-पत्नी के सम्बन्धो पर कैसा भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ता है, टीवी ड्रामा 'द अफेयर' इसकी छानबीन करता है। द अफेयर की यह छानबीन स्त्री और पुरुष रवैये से अलग अलग है। इन मनोभावों को पेश करने के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड विजेता अभिनेत्री रुथ विल्सन ने एक डिनर युवा वेट्रेस एलिसन का किरदार किया है। उसका पति कोल (जोशुआ जैक्सन) अपनी पत्नी से ख़राब संबंधों के मद्देनज़र बिखरते परिवार और बिज़नेस को समेटने की कोशिश कर रहा है। इन दोनों के खटास से भरे सम्बन्ध उस समय ज़्यादा तनावपूर्ण हो जाते हैं, जब उसके सम्बन्ध न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल के टीचर नूह (डोमिनिक वेस्ट) से बन जाते हैं। इस त्रिकोणात्मक अफेयर को चौकोण बनाती है हेलेन (मायरा तिएर्नेय), जो नूह की कॉलेज की प्रेमिका, अच्छी दोस्त, उसके बच्चों की माँ और पिछले १७ साल से उसकी पत्नी है। इस सीरीज को साराह ट्रीम ने लिखा है। साराह हाउस और इन ट्रीटमेंट जैसी सीरीज लिख चुकी हैं। इस सीरीज के डायरेक्टर फ्राइडे नाईट लाइट के जेफरी रेिनेर हैं। स्टार वर्ल्ड एचडी पर 'द अफेयर' को २६ मई से देखा जा सकेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 20 May 2015
स्टार वर्ल्ड पर 'अफेयर'
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment