Saturday, 16 May 2015

अनुपम खेर मानते हैं अर्जुमन मुग़ल को प्रॉमिसिंग

पिछले दिनों अनुपम खेर का एक नाटक मेरा वह मतलब नहीं था मुंबई में खेला गया था। इस नाटक को देखने के लिए अभिनेत्री अर्जुमन मुग़ल भी गई थी। अर्जुमन को दर्शक एजाज खान के साथ फिल्म 'यार रब' से याद करते हैं।  इस फिल्म में आतंकवाद से लड़ने वाली नायिका की भूमिका करने के लिए अर्जुमन को शौर्य अवार्ड और हमलोग अवार्ड भी मिल चूका है।  अर्जुमन ने अनुपम खेर के स्कूल एक्टर प्रिपेयर्स से अभिनय की ट्रेनिंग ली थी।  नाटक देखने पहुंची अर्जुमन को देख कर अनुपम बेहद खुश हुए।  उन्होंने अर्जुमन की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस' बताया। अनुपम खेर जैसे गुरु एक्टर की प्रशंसा अर्जुमन के लिए मायने रखती है।  अर्जुमन मुग़ल की एक फिल्म प्रदीप गोइंसिकर की फिल्म 'तेरा क्या होगा लम्बोदर' आने वाली हैं।  इस फिल्म में अर्जुमन एक सुपर स्टार का किरदार कर रही हैं।  


No comments: