२०१४ की हिट 'डॉन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' की सीक्वल फिल्म का नामकरण कर दिया गया है। मैट रीव्स द्वारा ही निर्देशित इस फिल्म का नाम 'वॉर ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' रखा गया है। पिछले साल ११ जुलाई को रिलीज़ 'डॉन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' ने ७०८.८ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। २०१४ की एप्स फिल्म के निर्माण में १७० करोड़ की लागत आई थी। वॉर ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स १४ जुलाई २०१७ को रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्देशन मैट रीव्स ही कर रहे हैं। 'वॉर ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' टाइटल २०१४ की फिल्म में एप्स करैक्टर सीज़र के आखिरी संवाद "वॉर हैज.… ऑलरेडी बेगन। एप्स स्टार्टेड वॉर। एंड ह्यूमन…ह्यूमन विल नोट फॉरगिव" से लिया गया है। ज़ाहिर है कि पहली दो फिल्मों से कही ज़्यादा भव्य और खर्चीली फिल्म होगी 'वॉर ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' । ह्यूमन और एप्स के बीच का युद्ध क्या रंग लाता है! क्या सीज़र के वानर यानि एप्स डोमिनेट करेंगे या फिर एक बार फिर पृथ्वी पर मानव का दबदबा स्थापित हो जायेगा ? क्या होगा.... बोलते वानरों को एक बार फिर देखना ज़रूर यादगार होगा। इसका ख्याल 'वॉर ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' की कथा -पटकथा लिखते समय मार्क बॉम्बक के साथ खुद मैट रीव्स भी रखेंगे।
No comments:
Post a Comment