फैंटम के माथे पर पसीना साफ़ देखा जा सकता हैं। यह पसीना इसलिए हैं कि 'बॉम्बे वेल्वेट' की सारी स्टीम निकल गई है। निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म निर्माण कंपनी 'फैंटम फिल्म्स' की पीरियड ड्रामा फिल्म 'बॉम्बे वैलवेट' के चुम्बनों की धूम मची हुई थी। लेडी सीरियल किसर अनुष्का शर्मा का एक गर्मागर्म और लम्बा चुम्बन खासा चर्चा में था। यह चुम्बन अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर के बीच था। अनुष्का शर्मा अपने हॉट चुम्बनों के लिए खासी मशहूर है। इसलिए कोई भी फिल्म निर्माता अपनी फिल्म में उनके चुम्बन दृश्य ज़रूर रखता है। 'बॉम्बे वेलवेट' में तो सीरियल किसर रणबीर कपूर भी थे। इसलिए एक पैशनेट चुम्बन तो बनाता ही था। अनुराग कश्यप ने इसे खूब प्रचारित भी किया था। लेकिन, सेंसर बोर्ड ने इस स्टीमी चुम्बन की स्टीम निकाल दी। पहले सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म से दो गालियां और पैशनेट किस हटाने के बाद फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट का प्रस्ताव रखा। अनुराग कश्यप को यह मंज़ूर नहीं हुआ। क्योंकि, एडल्ट टैग लग जाने के कारण उनकी सौ करोड़ की लागत वाली फिल्म के दर्शक कम हो रहे थे। इसलिए, वह एग्जामिनिंग समिति के पास अपनी फिल्म ले कर गए। एग्जामिनिंग समिति ने उनकी फिल्म को एडल्ट टैग से तो उबार लिया, लेकिन पैशनेट किस और गालियों वाले संवाद हटाने की कीमत पर 'यू/ए' सर्टिफिकेट दे दिया। अनुराग कश्यप के पास दूसरा कोई चारा भी नहीं था। क्योंकि, उनकी सिक्सटीज के बॉम्बे को दिखाने वाली फिल्म १५ मई को रिलीज़ होनी है। इस प्रकार अब 'बॉम्बे वेलवेट' अब रिलीज़ होगी तो उसकी स्टीम निकल चुकी होगी। इसमे कोई शक नहीं कि अब अनुराग कश्यप सोच रहे होंगे कि क्या बिना स्टीम का उनका 'बॉम्बे वेलवेट' इंजन १०० करोड़ पार कर सकेगा ? फैंटम के माथे पर इसी लिए पसीना है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 11 May 2015
निकल गई 'बॉम्बे वेलवेट' की स्टीम !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment