विशाल भारद्वाज अब 'रंगून' बनाने निकलने वाले हैं। उनके साथ हवाईजहाज पर शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ कंगना रनौत बैठी होंगी। 'रंगून' हॉलीवुड की १९४२ में रिलीज़ फिल्म 'कासाब्लांका' की तरह लव ट्रायंगल होगी। माइकल कर्टिज़ निर्देशित 'कासाब्लांका' हम्फ्रे बोगार्ट, इंग्रिड बर्गमैन और पॉल हेनरेिड के बीच प्रेम त्रिकोण वाली कहानी थी। 'कासाब्लांका' की पृष्ठभूमि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौर की थी। विशाल भारद्वाज की फिल्म भी द्वितीय विश्वयुद्ध के दौर के रंगून की है। 'रंगून' में दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेजी सेना के साथ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की सेना से युद्ध करने वाले भारतीय सैनिकों की कहानी भी है। लेकिन, मोटे तौर पर फिल्म को 'कासाब्लांका' से प्रेरित कहा जा सकता है। वैसे अभी यह साफ नहीं है कि कौन क्या रोल करेगा। लेकिन, लव ट्रायंगल सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत के बीच ही होगा। विशाल भारद्वाज कंगना रनौत के साथ पहली बार काम करेंगे। वह कंगना रनौत को 'ब्रिलियंट एक्ट्रेस' मानते हैं। बकौल विशाल भारद्वाज कंगना उनकी पहली पसंद थी। लेकिन, प्रोजेक्ट फाइनल होने तक वह इसे ओपन नहीं करना चाहते थे। ताकि, 'किसी की नज़र न लगे।' 'रंगून' विशाल भारद्वाज की अब तक की सबसे महँगी फिल्म है। वह सैफ अली खान के साथ 'ओमकारा' में तथा शाहिद कपूर के साथ 'कमीने' और 'हैदर' में काम कर चुके हैं। विशाल भारद्वाज शाहिद को लेकर 'कमीने २' का निर्माण करना चाहते थे, लेकिन रंगून का मामला फाइनल होते ही उन्होंने 'कमीने २' को बाद के लिए टाला और शाहिद को सैफ और कंगना के साथ लेकर रंगून फाइनल कर डाली।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 27 May 2015
कंगना रनौत के साथ 'रंगून' चले विशाल भरद्वाज
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment