फिल्म इश्क़ेदारियां में इवलिन शर्मा के नायक महाक्षय चक्रवर्ती उर्फ़ मिमोह हैं। मिमोह अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं। जर्मनी से इम्पोर्ट इवलिन शर्मा को ठीक से हिंदी बोलना नहीं आता । जबकि, मिथुन चक्रवर्ती जैसे लव गुरु के बेटे महाक्षय को बकौल इवलिन शर्मा 'लव करना नहीं आता' । कहती हैं इवलिन शर्मा, "महाक्षय ज़रा शर्मीले हैं। इसलिए रोमांस करने के सींस में मैंने उनकी थोड़ी मदद भी की।" इश्क़ेदारियां, इवलिन शर्मा की इस साल रिलीज़ होने वाली दूसरी फिल्म है। पिछले महीने ही इवलिन शर्मा को न्यू कमर नवदीप छाबरा के साथ रोमांस लड़ाते देखा गया था। इस फिल्म में इवलिन ने बेहद ख़राब अभिनय और डायलाग डिलीवरी की थी। इसीलिए, खराब हिंदी बोलती इवलिन शर्मा को देख कर मिथुन चक्रवर्ती को मदद के लिए आगे आना पड़ा। कहती हैं इवलिन शर्मा, "मैं मिथुन चक्रवर्ती की आभारी हूँ कि उन्होंने हिंदी ठीक करने में मेरी मदद की। उन्होंने मुझे छुरी कांटे के बजाय हाथ से खाना भी सिखाया।" यह तो माना जा सकता है कि मछली झोल खाने वाले मिथुन दादा ने इवलिन को हाथ से खाना खाना सिखाया। लेकिन, हिंदी बोलना सिखाया, यह गले नहीं उतरता। मिथुनदा तो आज भी छोटी इ और बड़ी ई का उच्चारण ठीक से नहीं कर पाते।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 16 May 2015
जब मिथुन चक्रवर्ती ने की इवेलिन शर्मा की मदद
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment