Sunday, 3 May 2015

फैंटास्टिक फोर के चार करैक्टर पोस्टर

निर्देशक जोश ट्रैंक की विज्ञानं फंतासी एक्शन फिल्म 'फैंटास्टिक फोर' के चार करैक्टर पोस्टर रिलीज़ कर दिए गए हैं।  इन पोस्टरों में स्यू स्टॉर्म/ इनविजिबल वुमन, रीड रिचर्ड्स/मिस्टर फैंटास्टिक, बेन ग्रीम/द थिंग और जॉनी स्टॉर्म/ ह्यूमन टॉर्च को दिखाया गया है।  इन भूमिकाओं को क्रमशः केट मारा, माइल्स टेलर, जेमी बेल और माइकल बी जॉर्डन कर रहे हैं।  इस फिल्म का बजट १२२ मिलियन डॉलर बताया जा रहा है।  फिल्म ७ अगस्त को रिलीज़ होगी। २००५ में रिलीज़ 'फैंटास्टिक ४' की रिबूट फिल्म है 'फैंटास्टिक फोर' ।
स्यु स्टॉर्म, रीड रिचर्ड्स, जॉनी स्टॉर्म और द थिंग

द थिंग के रोल में जेमी बेल

जॉनी स्टॉर्म बने माइकल बी जॉर्डन

रीड रिचर्ड्स बने माइल्स टेलर

स्यु स्टॉर्म बनी केट मारा



No comments: