Monday, 18 May 2015

वेस्टमिंस्टर पर फिल्माया गया 'स्पेक्ट्र' का क्लाइमेक्स

सेंट्रल लंदन का वेस्टमिंस्टर ब्रिज, संडे की शाम, आम तौर पर काफी शांत होता है।  लेकिन, पिछला संडे गहमागहमी वाला था।  क्योंकि, जेम्स बांड लंदन में था।  'जेम्स बांड सीरीज' की २४वी फिल्म 'स्पेक्ट्र' की शूटिंग वेस्टमिंस्टर ब्रिज के नीचे पानी में ठीक उसी बहाव पर हो रही थी, जहाँ १९९९ में पियर्स ब्रॉसनन अपनी बांड फिल्म 'द वर्ल्ड इज़ नोट एनफ' की शूटिंग कर रहे थे।  एक पॉवर बोट पर ली सेडॉक्स और डेनियल क्रैग के स्टन्टमैन के साथ डायरेक्टर सैम मेंडिस 'स्पेक्ट्र' के एक्शन सींस फ़िल्म रहे थे।  मेक्सिको में हुई शूटिंग की तरह यहाँ भी जेम्स बांड के एक्शन डेनियल क्रैग के स्टन्टमैन पर फिल्माए जा रहे थे।  इस स्टन्टमैन ने क्रैग के चेहरे से मिलता जुलता लैटेक्स मास्क पहन रखा था।  सैम मेंडिस सीजीआई का इस्तेमाल कर स्टन्टमैन के चेहरे की जगह क्रैग का चेहरा लगाना पसंद नहीं करते।  'स्पेक्ट्र' की शूटिंग के दौरान वॉक्सहॉल ब्रिज सहित वेस्टमिंस्टर के कई इलाके बंद कर दिए गए थे।  इस सीन में पावर बोट से भाग रहे बांड और मैडेलीन का पीछा हेलीकॉप्टर से किया जा रहा है। दर्शकों को 'स्पेक्ट्र' के इस क्लाइमेक्स सीन में हाउस ऑफ़ पार्लियामेंट, द बिग बेन टावर और एमई ६ बिल्डिंग दिखाई पड़ेगी।  इस चेज सीन की शूटिंग अगले तीन वीकेंड में भी जारी रहेगी।  



अल्पना कांडपाल 

No comments: