Monday, 25 May 2015

हिंदी में किसका होगा जिगर ठंडा !

दक्षिण में यह हवा तेज़ी से उत्तर की और बह रही हैं कि 'किक' डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने पिछले साल की सफल और प्रशंसित तमिल क्राइम ड्रामा फिल्म 'जिगर ठंडा' के रीमेक के अधिकार भारी रकम दे कर हासिल कर लिए हैं।  'जिगर ठंडा' को बेस्ट एक्टिंग और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की श्रेणी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। इस फिल्म में सिद्धार्थ, लक्ष्मी मेनन और बॉबी सिम्हा की मुख्य भूमिका है।  जिगर ठंडा एक फिल्म मेकर की कहानी है, जो एक गैंगस्टर फिल्म बनाना चाहता है। परिस्थितियां उस समय कठिन हो जाती हैं, जब उसका टकराव उसी गैंगस्टर से हो जाता है, जिस पर फिल्म मेकर फिल्म बनाना चाहता है। फिल्म में गैंगस्टर का किरदार करने वाले अभिनेता बॉबी सिम्हा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।  जिगर ठंडा को हिंदी में बनाये जाने की खबर से फिल्म के डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज खुश नहीं।  उनका सोचना है कि फिल्म के हिंदी राइट्स देते समय उनसे पूछा जाना चाहिए था।  जबकि, एक खबर यह है कि कार्तिक जिगर ठंडा को खुद हिंदी में बनाना चाहते थे।  उनका इरादा सिद्धार्थ के साथ गैंगस्टर की भूमिका के लिए किसी पहचाने चेहरे को लेने का था।  सिद्धार्थ रंग दे बसंती, स्ट्राइकर और चश्मे बद्दूर जैसी हिंदी फ़िल्में कर चुके हैं।  अब देखना यह होगा कि 'जिगर ठंडा' के हिंदी रीमेक के लिए नायक और खलनायक के किरदार में साजिद किन अभिनेताओं को लेते हैं।


No comments: