तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस ख़ुशी मुख़र्जी ने अपने साथ ज़बरदस्ती का आरोप लगाया है। यह एक्ट्रेस एक बॉलीवुड फिल्म के लिए भोपाल में शूटिंग कर रही है। यह उसकी डेब्यू हिंदी फिल्म है। बताते हैं कि ख़ुशी एक होटल में कमरा ले कर रह रही थी। एक्ट्रेस ने एक टीवी चैनल पर एक शो में होटल के एक माइनर नौकर पर कमरे में घुसने और गलत इरादे से उसका शरीर छूने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस का कहना था कि वह जब सो रही थी तब वह कर्मचारी उसके कमरे में घुसा और अंदर से लॉक कर उसके साथ गलत हरकते करने लगा। जब कि टीवी पर लडके का कहना था कि उसने कुछ गलत नहीं किया। जब वह अपनी ड्यूटी पर कमरे चेक कर रहा था, तो उसने एक्ट्रेस का कमरा खुला देखा। वह एक्ट्रेस बुरी तरह नशे में चूर ज़मीन पर पड़ी थी। लड़का एक्ट्रेस को जगाने के इरादे से कमरे में घुसा था। लडके ने यह भी बताया कि उसने कमरे में घुसने से पहले रिसेप्शन को बता दिया था। मैनेजमेंट ने भी लडके के बयान का समर्थन किया और कहा कि एक्ट्रेस होटल को बदनाम करने और पब्लिसिटी के लिए यह स्टंट कर रही थी। क्या ख़ुशी मुख़र्जी यह सब पब्लिसिटी के लिए कर रही थी ? जिस प्रकार से एक चैनल अपने शो में इन दोनों को आमने सामने पेश कर रहा था, उससे तो ऐसा ही लगता है। अब सच्चाई क्या है, यह बाद में ही पता चलेगा। लेकिन, अगर यह सचमुच पब्लिसिटी स्टंट है तो यह उस एक्ट्रेस का बेहद निंदनीय कारनामा है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 3 May 2015
तेलुगु एक्ट्रेस ने लगाया ज़बरदस्ती का आरोप
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment