साइ-फाइ और एक्शन के चहितों के लिए 5 जून से एक नया शो 'सेंस ८' शुरू होने जा रहा है। वैकॉस्की द्वारा निर्मित यह नेटफ्लिक्स सीरिज़ है। इस शो की एक नायिका टीना देसाईं है, जो तीन चार हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। ख़ास बात यह है कि इस शो में अनुपम खेर टीना देसाईं के पिता की भूमिका में नज़र आएंगे। 'सेंस ८' की कहानी विश्व के अलग अलग देशों में रहनेवाले आठ लोगों की है, जो एक दर्दनाक घटना के एक दूसरे को मानसिक तथा भावनात्मक स्तर पर जुड़ा पाते हैं। ख़ास बात यह है कि इन आठों को मिल कर ऐसा कुछ करना है ताकि वह उन लोगों के खतरे से निपट सकें, जो इन आठों को खुद के लिए खतरा महसूस कर रहे हैं। इस इंटेंस ड्रामा सीरीज का एक्शन भी लाजवाब है। यह सीरीज लोगों की पहचान, लैंगिकता, विश्वास तथा मान्यताओं के विस्तृत स्वरूप पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करती है, जिसे हमनें मन के अतल गहराइयों में कहीं दफन कर दिया है। इसमें दिखाया गया है कि हम अजनबियों के साथ कैसे रहते हैं, अपने प्रियजनों के साथ कैसे रहते हैं और जब अकेले रहते हैं तो कैसे रहते हैं। सिर्फ यही नहीं इसमें यह भी दिखाया गया है कि तब हमारी प्रतिक्रिया क्या होती है जब हमारी प्राइवेसी पर हमला होता है। इस शो के बारे में टीना ने कहा, ‘’सेंस 8 के ट्रेलर को देखकर पूरे विश्व की सांसे थम गयी हैं। सभी इसे देखने के लिए बेताब हैं। इसमें दो राय नहीं कि इसका प्लॉट काबिले तारीफ है। इस ट्रेलर को देखकर मुझे जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, उससे मैं बेहद खुश हूं।’ गौरतलब है कि टीना देसाईं वर्ष 2011 में रिलीज़ डेब्यू फिल्म ‘यह फासले’ में भी अनुपम खेर की बेटी की भूमिका की थी । नेटफ्लिक्स की यह सीरीज ५ जून से देखी जा सकेगी।
राजेंद्र कांडपाल
No comments:
Post a Comment