Friday, 22 May 2015

टेलर स्विफ्ट का 'बैड ब्लड'

अमेरिकन सिंगर और सांग राइटर टेलर स्विफ्ट का एपिक म्यूजिक वीडियो 'बैड ब्लड' विवो का रिकॉर्ड होल्डर एल्बम बन गया है।  इस म्यूजिक वीडियो को रिलीज़ होने के २४ घंटे के अंदर २०.१ मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चूका है। टेलर स्विफ्ट से पहले यह रिकॉर्ड निक्की मिनाज के पास था, जिनका म्यूजिक वीडियो 'एनाकोंडा' अगस्त २०१४ में विवो पर १९.६ मिलियन दर्शकों द्वारा देखा गया।  विवो पर टेलर के ऑडियंस की संख्या लगातार बढती जा रही है। विवो पर टेलर स्विफ्ट के अब तक के  वीडियो अलबमों को ५ बिलियन यानि ५ अरब दर्शकों द्वारा देखा जा चूका है।  किसी एक अकेले आर्टिस्ट का यह अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड है। विवो पर टेलर स्विफ्ट के ११ एल्बम 'यू बिलॉंग विथ मी', 'माइन', 'वी आर नेवर एवर गेटिंग बैक टूगेदर', 'आई न्यू यू वेर ट्रबल', ''एवरीथिंग है चेंज्ड, 'मीन', 'लव स्टोरी', '२२', 'शेक इट ऑफ', 'ब्लेंक स्पेस' और 'स्टाइल' में प्रत्येक को १०० मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।  टेलर स्विफ्ट को कई ग्रैमी अवार्ड्स मिल चुके हैं।  वह सबसे कम उम्र की ग्रैमी अवार्ड विजेता हैं। २००९ में २० साल की स्विफ्ट को 'फीयरलेस' के लिए ' एल्बम ऑफ़ द ईयर' का ग्रैमी अवार्ड्स मिला। वह अब तक ४४० नॉमिनेशंस में से २७८ मेंअवार्ड्स जीत चुकी हैं।

No comments: