Wednesday, 13 May 2015

कॉमिक बुक सीरीज पर एक और फिल्म

फ्रेंच फिल्म निर्देशक लुच बेसों भी उन हॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर्स की फेहरिस्त में आ गए हैं, जो  अपने नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान सोशल मीडिया के ज़रिये किया करते हैं।  लुच ने ट्विटर  में पोस्ट कर 'वेलेरियन एंड द  सिटी ऑफ़ अ थाउजेंड प्लैनेट्स' बनाने का ऐलान किया।  यह फिल्म राइटर पिअर क्रिस्टीन और आर्टिस्ट जीन-क्लॉड मेजिएर्स की कॉमिक बुक सीरीज वेलेरियन एंड लॉरेलिन  पर आधारित है।  'वेलेरियन एंड द सिटी ऑफ़ अ थाउजेंड प्लैनेट्स'  के राइटर-डायरेक्टर लुच बेसों ही हैं।  फिल्म के हीरो 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन २' में ग्रीन गोब्लिन का किरदार करने वाले अभिनेता डेन डेहान एक एजेंट वेलेरियन बने हैं जो टाइम और स्पेस में यात्रा करता रहता है। फिल्म में साथी एजेंट लॉरेलिन की भूमिका इंग्लिश मॉडल और एक्ट्रेस सारा डेलेविंग्ने कर रही हैं।  यह फिल्म २८ वी सदी की दुनिया को उसके पडोसी नक्षत्रों से खतरों की कहानी हैं। कॉमिक बुक  वेलेरियन एंड लॉरेलिन पहली  बार १९६७ में प्रकाशित हुई थी।  इस कॉमिक  का कांसेप्ट स्टार वार्स और 'द फिफ्थ एलिमेंट' से प्रभावित लगता था।  फिल्म के सब टाइटल से साफ़ है कि बेसन की फिल्म फ्रेंच कॉमिक बुक के दूसरे वॉल्यूम 'द एम्पायर ऑफ़ अ थाउजेंड प्लैनेट्स' पर बनायी जा रही है।  इस सीरीज के वॉल्यूम को जितनी सफलता मिली है, उसे देखते हुए कोई शक नहीं अगर 'वेलेरियन' फ्रैंचाइज़ी' बन जाए।  यह फिल्म २०१७ में रिलीज़ होगी ।

No comments: