बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल के साथ ट्रिपल एक्स फिल्म करने की खबर हैं। खुद दीपिका पादुकोण ने अपने फेस बुक पेज पर अपनी विन डीजल का आलिंगन करती फोटो पेस्ट करते हुए यह सूचना दी। यहाँ बताते चलें कि ट्रिपल एक्स (एक्सएक्सएक्स) २००२ में रिलीज़ अभिनेता विन डीजल की फिल्म की तीसरी कड़ी है। 'एक्सएक्सएक्स' में अभिनेता विन डीजल ने तेज़ रफ्तार स्पोर्ट्स कार चलाने वाले और खतरनाक स्टंट के खिलाड़ी जेंडर केज का किरदार किया था। यह धुंआधार एक्शन और हैरतअंगेज स्टंट से भरपूर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त हिट हुई थी। दीपिका पादुकोण ने विन डीजल के साथ इस फिल्म को शायद इसी लिए मंज़ूरी दी कि उन्होंने विन डीजल के साथ 'फ्यूरियस ७' के प्रस्ताव को नामंज़ूर कर दिया था। दुनिया जानती है कि 'फ्यूरियस ७' हॉलीवुड की बड़ी हिट फिल्मों में शुमार की गई। दीपिका इस फिल्म को स्वीकार अपनी फ्यूरियस ७ वाली गलती सुधारती लगती है। लेकिन, यहाँ दीपिका पादुकोण को यह नहीं भूलना चाहिए कि फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों की तरह 'एक्सएक्सएक्स सीरीज उतनी सफल नहीं हुई है। एक्सएक्सएक्स सीरीज की दूसरी फिल्म 'एक्सएक्सएक्स: स्टेट ऑफ़ यूनियन' को बॉक्स ऑफिस पर खराब रिस्पांस मिला था। स्टेट ऑफ़ यूनियन में न तो विन डीजल थे, न ही डायरेक्टर रॉब कोहेन। 'स्टेट ऑफ़ यूनियन' के नायक आइस क्यूब थे और फिल्म का निर्देशन ली तमहोरी कर रहे थे। अब इस तीसरी एक्सएक्सएक्स में विन डीजल वापसी कर रहे हैं। इसी साल अगस्त में विन डीजल ने अपने प्रशंसकों को इंस्टाग्राम पेज पर इसकी सूचना दी थी। दीपिका पादुकोण के साथ विन डीजल की फिल्म का नाम 'एक्सएक्सएक्स: जेंडर केज रिटर्न्स' है । सूत्र बताते हैं कि तीन चार दिन पहले दीपिका पादुकोण इस फिल्म के सिलसिले में विन डीजल से मिलने अमेरिका गई थी। अब चूंकि, दीपिका पादुकोण ने खुद यह खबर दी हैं तो साफ़ है कि वह आखिरकार विन डीजल की नायिका बनने में कामयाब हुई। लेकिन, सवाल यह है कि विन डीजल के साथ दीपिका क्या करेंगी ? बॉलीवुड एक्शन फिल्मों में ही अभिनेत्री के करने के लिए सिर्फ अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन करना होता है। हॉलीवुड को तो उत्तेजक सेक्स सींस की दरकार होती है। अब देखिये न बॉलीवुड की एक दूसरी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिका की टीवी सीरीज 'क्वांटिको' में क्या कर रही है। शायद वैसा ही कुछ दीपिका को भी करना होगा। जहाँ तक स्टंट की बात है वह या तो डीजल करेंगे या दीपिका के लिए वायर करेंगे। फिलहाल तो इंतज़ार करिये 'जेंडर केज रिटर्न्स' से जुडी अन्य खबरों का।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label विन डीजल. Show all posts
Showing posts with label विन डीजल. Show all posts
Sunday 6 December 2015
विन डीजल के साथ दीपिका पादुकोण की ट्रिपल एक्स मूवी
Labels:
Deepika Padukone,
Hollywood,
Vin Diesel,
XXX,
दीपिका पादुकोण,
विन डीजल,
हस्तियां,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)