भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Akshara Gowda. Show all posts
Showing posts with label Akshara Gowda. Show all posts
Monday, 25 November 2019
'आज काफी गर्मी है' शायद यही कह रही हैं Akshara Gowda
Labels:
Akshara Gowda,
फोटो फीचर

Thursday, 21 November 2019
Akshara Gowda : स्मार्ट sexy और हार्ड वर्किंग
Labels:
Akshara Gowda,
फोटो फीचर

Tuesday, 23 July 2019
Akshara Gowda - Sexy Sexy Sexy मुझे लोग बोलें
Labels:
Akshara Gowda,
फोटो फीचर

Monday, 12 February 2018
फेस्टिवल फिल्म चितकबरे की रंगरेज़ अक्षरा गौड़ा
बेंगलूरियन
गर्ल अक्षरा गौड़ा,
हिंदी फिल्म
दर्शकों को अपने महा सेक्सी अवतार में फिल्म चितकबरे द शेड्स ऑफ़ ग्रे देख पाते, अगर यह फिल्म फेस्टिवल फिल्म
बन कर न रह जाती। इस फिल्म की तमाम
चरित्र विवाहेतर सम्बन्ध रखने वाले
थे। अक्षरा गौड़ा ने भी एक ऎसी ही महिला का
किरदार किया है। इस भूमिका में अक्षरा न
जम कर अंग प्रदर्शन किया था। चूंकि, चितकबरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं
हो सकी थी, इसलिए अक्षरा की पहली हिंदी फिल्म रंगरेज़ बन गई थी। इस फिल्म में जैकी भगनानी और प्रिया आनंद के सपोर्टिंग अक्षरा की
भूमिका थी। इस फिल्म के लिए, संगीत सिवान ने निर्देशक प्रियदर्शन से अक्षरा के नाम की सिफारिश की
थी। लेकिन, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई।
इस लिहाज़ से,
अक्षरा का
दक्षिण की फिल्मों में करियर बढ़िया रहा। वह तमिल फिल्म थुपक्की, आरम्भम, बोगन और मायावान जैसी फ़िल्में
कर चुकी हैं। आगामी फिल्म कन्नड़ भाषा की
प्रेमाडली एक कॉमेडी फिल्म है। अक्षरा गौड़ा की भूमिका आधुनिका की सेक्सी
है। अक्षरा गौड़ा के लिए
खुशखबर यह है कि उन्हें ११वे एडिसन अवार्ड्स में फिल्म बोगन के लिए श्रेष्ठ सह अभिनेत्री की
श्रेणी में नामित किया गया है।
अक्षय कुमार बने नंबर वन - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Akshara Gowda,
साउथ सिनेमा

Subscribe to:
Posts (Atom)