यह खबर १०० प्रतिशत सच है कि एक्टर दलीप ताहिल ने अपनी एक्ट्रेस से लिखित
और वीडियो सहमति लेकर 'बलात्कार' किया।
उन्होंने यह कथित 'बलात्कार' वेब सीरीज
होस्टेजेस के लिए किया है।
होस्टेजेस एक वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन फिल्म हज़ारो ख्वाहिशें ऎसी, चमेली तथा इसी साल रिलीज़ राजनीतिक थ्रिलर फिल्म दास देव के निर्देशक सुधीर मिश्रा कर रहे हैं। इस सीरीज में टिस्का चोपड़ा, रोनित रॉय और परवीन डबास की केंद्रीय भूमिकाये हैं। अन्य भूमिकाओं में दलीप ताहिल, शरद जोशी और अनंगशा बिस्वास हैं।
यह सीरीज इसी टाइटल वाली इसरायली वेब सीरीज पर आधारित हैं।
इसरायली सीरीज एक सर्जन की कहानी है। उसके परिवार को बंधक बना लिया गया है। उसे अगर अपने परिवार को सुरक्षित रखना है तो ठीक ऑपरेशन के दौरान अपने देश के प्रधान मंत्री को मार डालना है।
इस सीरीज पर अमेरिका में भी सीरीज का निर्माण किया गया था। लेकिन, पहले सीजन के बाद इसे निरस्त कर दिया गया।
इस वेब सीरीज की तमाम शूटिंग मुंबई में की जा रही हैं।
इसी सीरीज के लिए दलीप ताहिल ने #मीटू के अंतर्गत भविष्य में लगाए जा सकने वाली आरोपों को ध्यान में रख कर, अपनी सह अभिनेत्री से लिखित और वीडियो फॉर्मेट में इसकी सहमति ली है।
इस सीरीज को अप्प्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया जा रहा है।
अप्प्लॉज़ ने हंसल मेहता के निर्देशन में द स्कैम, बीबीसी के शो क्रिमिनल जस्टिस और द ऑफिस का भारतीय संस्कारण और नागेश कुकनूर की मायानगरी जैसी वेब सीरीज का निर्माण किया है।
ऊपर देखिये इसरायली वेब सीरीज होस्टेजेस का ट्रेलर।
होस्टेजेस एक वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन फिल्म हज़ारो ख्वाहिशें ऎसी, चमेली तथा इसी साल रिलीज़ राजनीतिक थ्रिलर फिल्म दास देव के निर्देशक सुधीर मिश्रा कर रहे हैं। इस सीरीज में टिस्का चोपड़ा, रोनित रॉय और परवीन डबास की केंद्रीय भूमिकाये हैं। अन्य भूमिकाओं में दलीप ताहिल, शरद जोशी और अनंगशा बिस्वास हैं।
यह सीरीज इसी टाइटल वाली इसरायली वेब सीरीज पर आधारित हैं।
इसरायली सीरीज एक सर्जन की कहानी है। उसके परिवार को बंधक बना लिया गया है। उसे अगर अपने परिवार को सुरक्षित रखना है तो ठीक ऑपरेशन के दौरान अपने देश के प्रधान मंत्री को मार डालना है।
इस सीरीज पर अमेरिका में भी सीरीज का निर्माण किया गया था। लेकिन, पहले सीजन के बाद इसे निरस्त कर दिया गया।
इस वेब सीरीज की तमाम शूटिंग मुंबई में की जा रही हैं।
इसी सीरीज के लिए दलीप ताहिल ने #मीटू के अंतर्गत भविष्य में लगाए जा सकने वाली आरोपों को ध्यान में रख कर, अपनी सह अभिनेत्री से लिखित और वीडियो फॉर्मेट में इसकी सहमति ली है।
इस सीरीज को अप्प्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया जा रहा है।
अप्प्लॉज़ ने हंसल मेहता के निर्देशन में द स्कैम, बीबीसी के शो क्रिमिनल जस्टिस और द ऑफिस का भारतीय संस्कारण और नागेश कुकनूर की मायानगरी जैसी वेब सीरीज का निर्माण किया है।
ऊपर देखिये इसरायली वेब सीरीज होस्टेजेस का ट्रेलर।
तमिल फिल्म तिरुपति सामी कुडुम्बम का दूसरा ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें