ट्रांसफार्मर्स
सीरीज की फिल्मों में कार चोर मिकेला बेन्स की भूमिका से बड़ी शुरुआत करने वाली
अभिनेत्री मेगन फॉक्स ने फिल्म जेनिफेर्स बॉडी में अपनी सेक्सी बॉडी से तहलका मचा
दिया था। इस फिल्म के बाद,
मेगन की
ज़्यादातर फ़िल्में एक्शन और सेक्स अपील के प्रदर्शन से भरपूर थी। मेगन फॉक्स की पिछले साल रिलीज़ फिल्मों में
भिन्नता थी। वह सेक्सी बॉडी नज़र नहीं आ रही थी। अबव द शैडोज सुपरनेचुरल रोमांस
फिल्म थी। जीरोविले कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। इन सबसे अलग थी कोरियाई फिल्म द बैटल
ऑफ़ जंगसारी में वह युद्ध के बीच अपना पत्रकारिता धर्म निभाने वाली पत्रकार मैगी
बनी थी। इस साल,
मेगन फॉक्स
की प्रमुख भूमिका वाली दो फ़िल्में रिलीज़ होनी थी। थिंक लाइक अ डॉग परिवारिक साइंस
फिक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में मेगन नायिका एलेन रीड की भूमिका कर
रही हैं। दूसरी फिल्म रोग एक युद्ध फिल्म है। इस फिल्म में वह एक ऎसी सैनिक बनी
हैं, जिसका ग्रुप भाड़े में हत्याए करता है। यह
दोनों ही फ़िल्में कोरोना के कारण सिनेमाघरों में रिलीज़ न हो कर विडियो ऑन डिमांड
पर रिलीज़ हो रही हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Megan Fox. Show all posts
Showing posts with label Megan Fox. Show all posts
Sunday 2 August 2020
Megan Fox की एक्शन फिल्म Rogue
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday 25 July 2020
Megan Fox की विडियो ऑन डिमांड फिल्म Rogue का ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday 16 May 2016
स्टीवन स्पीलबर्ग ने कहा- फायर हर राइट नाउ !
२१ साल की मेगन डेनिस फॉक्स के लिए ट्रांसफार्मर में काम करना सुनहरे ख्वाबों का सच हो जाने जैसा था। उस समय तक मेगन वीडियो या टीवी सीरीज में काम कर रही थी। हालाँकि, उनके नाम के सामने कंफेशंस ऑफ़ टीनएज ड्रामा क्वीन जैसी फिल्म का नाम दर्ज़ था। लेकिन, ट्रांसफार्मर्स में शिया बेलोउफ जैसा एक्टर काम कर रहा था। इस मेन-मशीन की टक्कर वाली एक्शन, एडवेंचर विज्ञानं फैंटसी फिल्म ट्रांसफार्मर्स' में मेगन फॉक्स के लिये करने से ज़्यादा दिखाने के पूरे मौके थे। मेगन ने इसका भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने अपनी सेक्स अपील का ऐसा प्रदर्शन किया कि फिल्म मेन मशीन और वुमन की बन गई। मेगन फॉक्स १६ साल के लड़कों की सेक्स फैंटसी बन गई। यह फिल्म ३ जुलाई २००७ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के बाद मेगन ने रिवेंज ऑफ़ द फालेन भी की। जेनिफर्स बॉडी ने मेगन को स्थापित अभिनेत्री बना दिया। जोन हेक्स और पैशन प्ले के बाद जब मेगन फॉक्स ट्रांसफार्मर्स सीरीज की तीसरी फिल्म डार्क ऑफ़ द मून की शूटिंग करने गई तो बिलकुल बदली हुई थी। उनका मानना था कि फिल्म के डायरेक्टर माइकल बे डिक्टेटर जैसा व्यवहार करते हैं। इसलिए, जब शिया बेलोउफ के साथ फिल्म की शूट के लिए मेगन पहुंची तो उनका व्यवहार काफी खराब था। सेट पर लोगों से उन्होंने हाय हेलो तक नहीं की। मौजूद लोगों का कहना था कि वह हाय हेलो के बजाय थैंक्स यु बोल रही थी। माइकल बे, जिन्होंने मेगन फॉक्स को इतना बड़ा मौका दिया था, वह उनका अपमान कर रही थी। जब यह बात फिल्म के निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग को मालूम ही तो उन्होंने नाराज़ी भरे लहज़े में कहा, "फायर हर राइट नाउ। " इसके साथ ही मेगन फॉक्स की जगह रोसी हटिंगटन व्हिटले आ गई। आज मेगन फॉक्स का ३१ वा जन्मदिन है।
Labels:
Megan Fox,
Michael Bay,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)