टॉलीवूड से एक अन्य अखिल भारतीय आकर्षण
वाली फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। तेलुगु फिल्म अभिनेता विराट कर्ण (#ViratKarrna) के फ़िल्मी
जीवन की दूसरी फिल्म नागबंधम (#NAGABANDHAM) को तेलुगु के साथ साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में भी
प्रदर्शित किया जाएगा।
फिल्म नागबंधम की कहानी भी आम जान
को आकर्षित करने वाली है। इस फिल्म की टैग लाइन द सीक्रेट ट्रेज़र से स्पष्ट है कि
यह फिल्म किसी गुप्त खजाने की खोज की है।
वास्तव में नागबंधम दर्शकों को भारत के
प्राचीन विष्णु मंदिरों के छिपे रहस्यों की यात्रा पर ले जाती है। फिल्म इन मंदिरों में नागबंधम की पवित्र और रहस्यमय प्रथा को दर्शकों
के समक्ष प्रस्तुत करती है।
फिल्म के लेखक अभिषेक नामा (#AbhishekNama) को इस कथा
को लिखने की प्रेरणा पद्मनाभस्वामी और पुरी जगन्नाथ जैसे प्रसिद्ध मंदिरों में हाल
ही में हुई खजानों की खोज से मिली है। यह फिल्म आधुनिक कथा के साथ कालातीत पौराणिक
कथाओं को सहजता से जोड़ती है, जो सदियों पुराने रहस्यों में जान फूंकती है।
नागबंधम में विराट कर्ण के साथ अभिनेत्री #NabhaNatesh और #IswaryaMenon के साथ #JagapathiBabu, #Jayaprakash, #MuraliSharma और #BSAvinash महत्वपूर्ण भूमिका में है।
अभिषेक नामा द्वारा निर्देशित और लिखित इस फिल्म के निर्माता किशोर अन्नापुरेड्डी (#NIKStudios) की फिल्म के प्रस्तुतकर्ता अभिषेक पिक्चर्स, लक्षमित्र और देवांश नामा है।