Showing posts with label Padmavat. Show all posts
Showing posts with label Padmavat. Show all posts

Sunday 14 January 2018

तय हो गया है कि पैडमैन से टकराएगी पद्मावत !

अपने निर्माण की शुरुआत से ही विवादों में घिरी रहने वाली काल्पनिक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावत की रिलीज़ की तारिख का ऐलान कर दिया गया है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था पद्मावत का पैडमैन से टकराना सुनिश्चित हो गया है। पद्मावत आईमैक्स थ्री डी में रिलीज़ होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी। इस बात का ऐलान आज फिल्म के प्रोडूसर वायकॉम १८ मोशन पिक्चरस ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा किया। निर्देशक संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पांच संशोधनों के साथ यू/ए प्रमाणपत्र दे कर पारित किया है। दीपिका पादुकोण (पद्मावती), शाहिद कपूर (महरावल रतन सिंह) और रणवीर सिंह (अलाउद्दीन खिलजी) की मुख्य भूमिका वाली पद्मावत हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ की जा रही है। वायकॉम १८ के प्रवक्ता ने एक बार फिर इस बात को साफ़ किया है कि यह फिल्म रानी पद्मावती और महारावल रतन सिंह की वीरता और बलिदान की कहानी है। यह उम्मीद भी जताई है कि फिल्म दर्शकों की अपेक्षाओं को पूरा करेगी। वैसे जिस प्रकार से यह फिल्म विवादों में घिरी रही है, कुछ संस्थाएं इस फिल्म के विरोध में हैं और कुछ राज्यों द्वारा पहले ही फिल्म पर रोक लगा दी गई है, पद्मावत की स्मूथ रिलीज़ संभव नहीं लगती। शायद इसीलिए स्टूडियो ने इस फिल्म को बड़े पैमाने पर तथा तीन भाषाओँ में रिलीज़ करने का मन बनाया है। लेकिन, पैडमैन के सामने पद्मावत को पर्याप्त स्क्रीन मिल पायेंगे, लगता नहीं है. हालाँकि, आईमैक्स थ्रीडी प्रभाव फिल्म का नया आकर्षण होगा। संजय लीला भंसाली कहते हैं, “पद्मावत मेरे सपने के सच होने जैसा है। मैं हमेशा से ही अपने राजपूत योद्धाओं की वीरता, सम्मान और जोश का प्रशंसक रहा हूँ। इसका वर्णन हमारे साहित्य में प्रचुर है। यह फिल्म इन शानदार कहानियों को मेरा सम्मान है। मैं पूरे फिल्म उद्योग का, वायकॉम १८ और भंसाली प्रोडक्शन्स का पूरी तरह से समर्थन करते रहने के लिए आभारी हूँ। मुझे उम्मीद है कि वह भी पसंद भी करेंगे।"

शुरू हुई गली बॉयज की शूटिंग- पढ़ने के लिए क्लिक करें