Showing posts with label Sony Music India. Show all posts
Showing posts with label Sony Music India. Show all posts

Tuesday, 8 September 2020

सिंगर जीत,जावेद, के के और जुबिन के इन गानों ने श्रोताओं किया मंत्रमुग्ध

सड़क 2 के गानों  ने श्रोताओं को मन्त्रमुक्त कर दिया है। हाल ही में सोनी म्यूजिक इंडिया ने इस फिल्म के सारे गाने रिलीज़ किये जिसे अपार सफलता मिल रही है। तनाव से भरे महामारी के काल में इस फिल्म के गाने  लोगों के लिए मरहम का काम कर रहे हैं । जीत गांगुली, अंकित तिवारी, सुनिलजीत, समिध मुख़र्जी और उर्वी जैसे प्रतिभाशाली संगीतकारों की इस टोली ने फिल्म के लिए ऐसे गाने कंपोज किए हैं जिसने श्रोताओं के मानसून  को रोमांस से भरपूर बना दिया है।

आप को बता दें कि इस फिल्म का संगीत पुराने और नए काल के रोमांस को पेश करता है।' तुम से ही 'यह गाना, अंकित तिवारी द्वारा रचित और शब्बीर अहमद द्वारा लिखित एक प्रेम गीत है, जिसे अंकित और लीना बोस ने गाया  है। सूनिलजीत द्वारा रचित ' इश्क कमाल ' रूहानी प्यार को सेलिब्रेट करता है और इस गाने को जावेद अली ने अपनी मधुर आवाज़ दी है।' दिल की पूरानी सड़क ' एक मधुर गीत है जिसे समीध मुखर्जी और उर्वी ने संगीतबद्ध किया और विजय विजावत द्वारा लिखा गया है, और के के ने आवाज़ दी है। शुक्रिया इस गाने को जीत गंगुली ने कंपोज किया है और रश्मि विराग और उनके द्वारा लिखा गया है, जिसके दो वर्जन है  जिसका एक वर्ज़न  जुबिन ने गाया है और दूसरा  के के और जुबिन नौटियाल ने मिलकर गाया है।

जीत गांगुली का मानना है कि " मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इन गानों को इतना प्यार और सम्मान दिया उनके द्वारा मिली प्रतिक्रिया से में अभिभूत हूं। इस फिल्म के लिए सॉन्ग कंपोज करने का अनुभव बहुत ही बेहतरीन रहा। चुकीं ओरिजनल फिल्म के सॉन्ग बहुत ही शानदार थे इसीलिए इसपर काम करना मेरे लिए किसी चुनौती से कम नहीं था।"

गायक जुबिन नौटियाल का मानना है कि " व्यक्तिगत तौर पर मुझे 90 के दशक के गानों से बेहद लगाव है, और ओरिजनल सड़क फिल्म के  गाने, उनकी धुन-लिरिक्स मुझे बहुत पसंद है। इसलिए मुझे जब शुक्रिया गाने के बारे में बताया गया तब मैंने तुरन्त इस गाने के लिए हामी भर दी। श्रोताओं द्वारा मिले रेस्पॉन्स से मैं बेहद खुश हूं, मुझे यकीन था कि इस फिल्म के  गाने लोगों के दिलों को ज़रूर छू जाएंगे।"

सिंगर कंपोजर अंकित तिवारी कहते हैं कि " इस फिल्म के म्यूज़िक एल्बम के लिए श्रोताओं से मिली प्रतिक्रिया अविस्मरणीय है, मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं कि उन्होंने हमारे काम की इतनी सराहना की।"

सिंगर  के के का मानना है कि " हम कई गाने गाते हैं जिनमें से कुछ गाने दिलों में जगह बना लेते हैं, इस फिल्म के गाने भी कुछ इसी तरह हैं, जिसका अनुभव जीवनभर मेरे साथ रहेगा। मुझे इस बात की खुशी है कि जितने प्यार से हमने इस फिल्म के गानों को बनाया है श्रोताओं ने भी उतना ही प्यार बरसाया है।"

जावेद अली का मानना है कि " इस फ़िल्म म्यूज़िक एल्बम बहुत ही कमाल का है। इस फिल्म के सारे गाने मेरे दिल के बेहद करीब है। इस म्यूज़िक एल्बम को सफल बनाने के लिए  प्रतिभाशाली म्यूज़िक कंपोजर्स ने बहुत मेहनत की है हर किसी ने अपने स्टाइल में कंपोज कर इस एल्बम को बहुत ही अदभुत  बना दिया। लोगों द्वारा मिले स्नेह और प्यार ने हमारे मनोबल को पर भी बढ़ा दिया है।मुझे बेहद खुशी है कि मैं इस एल्बम का हिस्सा हूं।"

सोनी म्यूज़िक इंडिया द्वारा रिलीज़ सड़क 2 के गाने सारे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं।

Friday, 24 July 2020

सोनी म्यूजिक इंडिया साथ रैपर रफ़्तार और इंडी लेबल कलमकार



सोनी म्यूजिक इंडिया (एसएमआई) ने आज लोकप्रिय रैपर रफ़्तार और इंडिपेंडेंट लेबल कलमकार के साथ एक्सक्लूसिव रिकॉर्डिंग एग्रीमेंट्स की घोषणा की, जो रफ्तार और उनके बिजनेस पार्टनर अंकित खन्ना द्वारा स्थापित किया गया है।

रैपर, निर्माता, टेलीविजन व्यक्तित्व और संगीत उद्यमी, रफ़्तार को इंडियन म्यूज़िक फ्रीटरनिटी में रैप और हिप-हॉप के लिए  बेंचमार्क क्रिएट करने  का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने देसी हिप-हॉप का अपना ब्रांड बनाया है जो दुनिया भर में शहरी सहस्राब्दियों को पूरा करता है।

अंकित खन्ना और रफ़्तार द्वारा स्थापित, कलमकार युवा हिप-हॉप, रैप, पॉप और ईडीएम को तालीम देता  है और एसएमआई परिवार में युवा रैपर्स और अंडरग्राउंड कलाकार की एक रोमांचक सूची बनाता है, जिसमें दीप कलसी, रश्मीत कौर और युनान शामिल हैं।

सोनी म्यूजिक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत कक्कड़ का मानना है कि " मैं सोनी म्यूज़िक परिवार में रफ्तार और कलमकार लेबल का स्वागत करते हुए बहुत खुश हूं। भारत में स्वतंत्र संगीत के लिए एक रोमांचक समय है। एक कंपनी के रूप में हमें कई कलाकारों तक पहुंचना, और उनकी कला को बढ़ावा देना है। हम उम्मीद करते हैं कि रफ्तार के साथ साझेदारी कर हम युवाओं को यहां और विदेशों में भारत के स्वतंत्र संगीत परिदृश्य को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।"

दिलिन नायर उर्फ रफ्तार और कलमकार के सह-संस्थापक का कहना है कि"हम सोनी म्यूजिक परिवार का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं, जो हर चीज में कलाकार केंद्रित होने के लिए प्रसिद्ध है । हिप-हॉप आज दुनिया की सबसे प्रभावशाली संस्कृति है और इसने एक प्रामाणिक और भरोसेमंद शैली के रूप में तेजी से उतार-चढ़ाव देखा है, साथ ही साथ रैप ने वर्षों तक अपनी अपील को बनाए रखा है। कलमकार का अहम उद्देश्य भारतीय हिप-हॉप प्रतिभाओं की खोज करना और उन्हें लॉन्च करना है। इसलिए सोनी म्यूजिक के साथ हमारी नई साझेदारी इंडिपेंडेंट म्यूज़िक मूवमेंट के विकास और पहुंच को तेज करने में महत्वपूर्ण है - न केवल भारत में; लेकिन दुनिया भर के लाखों भारतीय लोगों के बीच भी।

कलमकार के सह-संस्थापक अंकित खन्ना का मानना है कि," हम अपनी टेलेंट रोस्टर के साथ मिलकर एक स्वतंत्र लेबल बनाने के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं, जो हर रिलीज के समय रचनात्मकता और सहयोग को बढ़ावा देता है। हम सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ इस नई साझेदारी के लिए तत्पर हैं, जिनका उद्देश्य भारत में नॉन-फिल्मी म्यूज़िक के पैमाने और दायरे को बढ़ाना है, स्वतंत्र हिप-हॉप और रैप को मेनस्ट्रीम में लाना और संगीत के प्रति उत्साही लोगों के सुनने के अनुभवों को फिर से मजबूत करना है।

Tuesday, 9 June 2020

प्यार,विश्वास और उम्मीद पर आधारित है शायद


सोनी म्यूज़िक इंडिया ने म्यूज़िक मेस्ट्रो प्रीतम और अरिजीत सिंह के साथ मिलकर  लव आज कल (२०२०) के बहुचर्चित गीत "शायद" के नया संस्कण रिक्रिएट किया है । नया संस्करण प्यार ,विश्वास और उम्मीद पर आधारित है और खासतौर पर इस गाने के जरिए हमारे कोरोना योद्धाओं को सलामी दी गई है। यह वॉरियर निःस्वार्थ भाव से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं,। हम सुरक्षित रह सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए वे अपने घरों से बाहर हैं । संगीतकार प्रीतम द्वारा कंपोज इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है, इस गाने को लॉक डॉउन के दौरान बनाया और शूट किया गया है, हालाकि इस गाने का ओरिजनल वर्ज़न आज भी टॉप पर है और नया वर्ज़न निर्माताओं के लिए बेहद खास है।

म्यूज़िक मेस्ट्रो प्रीतम कहते है, "आज कल के दौर में यह गाना बहुत ही खास है । यह हमारे सभी फ्रंटलाइन वॉरियर को एक श्रद्धांजलि है जो हमारे देश की निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। यह गाना इस समय ज़रूरी है और  उम्मीद करते हैं कि इस गाने के जरिए हम लोगो में प्यार और विश्वास को उजागर कर पाएंगे। यह समय भी बीत जाएगा।“
यह गाना अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है!

Friday, 29 May 2020

Sony Music के नए मैनेजिंग डायरेक्टर Rajat Kakar




Saturday, 7 December 2019

Papon का गाया Akhiyan गीत का विडियो

Tuesday, 24 September 2019

ओढ़नी- फिल्म Made In China


Tuesday, 18 December 2018

शाल्मली खोलगडे स्टे ओपन खुल्लम खुल्ला