Showing posts with label Soori. Show all posts
Showing posts with label Soori. Show all posts

Thursday, 19 June 2025

समुद्र में विचरने वाला #Mandaadi बने है #Soori !

 


मंदादी, अर्थात समुद्र में विचरने वाला। किन्तु, यह शीर्षक भी है अभिनेता सूरी की तमिल स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म मंदादी का।  सेल्फी जैसी फिल्म का लेखन करने वाले माथिमारन पुगझेन्डी की लिखित निर्देशित फिल्म का।  इस फिल्म की शीर्षक भूमिका सूरी कर रहे है। 





मंदादी, सूरी की नायक के रूप में छठी फिल्म है।  १९९८ में तमिल फिल्मों से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले अभिनेता सूरी ने कई फिल्मों में छोटी भूमिकाएं की।  काफी के लिए उन्हें श्रेय भी नहीं दिया गया। उन्हें पहचान मिली २००९ में प्रदर्शित तमिल फिल्म वेनिला कबाडी कुज़्हु से।





इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म से उन्हें बड़ी भूमिकाओं के लिए उपयुक्त माना जाने लगा। उन्हें वेट्टिमारन निर्देशित फिल्म प्राचीन अपराध ड्रामा फिल्म विदुथालाई पार्ट १ में कांस्टेबल कुमारेसन  से। इस फिल्म में विजय सेतुपति उनके समक्ष थे। 





सूरी ने, भिन्न कथ्य शैली की फिल्मों में प्रभावशाली भूमिकाएं की है।  फिल्म मंदादी में उनका परिचय कराने वाला फर्स्ट लुक पोस्टर उनकी भूमिका की गहनता का अनुमान देता है। 




 फिल्म मंदादी में सूरी का साथ सुहास, महिमा नाम्बियार, अच्युत कुमार और सचना नामिदास दे रहे है।