Thursday, 13 March 2014

होली के रंग - बिरंगे त्यौहार को कैसे मनाते हैं गायक - गायिका



होली का मतलब हास्य - मस्ती , रास -- रंग, गीत - संगीत, हंसी --ठिठोली  होता है  होली के त्यौहार में छोटे - बड़े क्या सभी इसकी मस्ती में डूबे दिखाई देते हैं  कुछ लोग सादगी के साथ गालों में रंग - गुलाल लगा कर होली मनाते हैं और कुछ लोग जब तक दूसरों को  रंग बिरंगे रंगों से जब तक  रंग दे उनकी होली पूरी  नही होती है आइये जानते हैं गीत -- संगीत जुड़े लोग किस तरह से होली के इस रंग बिरंगे त्यौहार को मनाते हैं। सबसे पहले हम बात करते हैं कैलाश खेर से उनकी होली के बारे में ---
कैलाश खेर -                             जहाँ तक मेरी कोशिश रहती है इस त्यौहार को मैं अपने परिवार के साथ मनाता हूँ,कोशिश करता हूँ कि जैसे हमने पारंपरिक तरीके से इस त्यौहार को बचपन से लेकर बड़े होने तक मनाया है. वैसे ही मेरा बेटा कबीर भी मनाये जो कि अब बड़ा हो रहा है।  मैं चाहता हूँ कि वो हर पूजा और  त्यौहार के बारे में बारीकी से जाने और समझे  और समझें हमारी सभ्यता और संस्कृति के बारें में जिससे बड़े होने पर उसे गूगल में सर्च नही करना पड़े  किसी के भीबारे में जानने कीहोलिका दहन होता है और उसके अगले दिन होली खेली जाती है वो मैं सब करता हूँ इसके साथ ही नाच गाना तो होता ही है.
दोस्तों व परिवार के साथ होली खेलता हूँ बड़ो से आशीर्वाद और छोटो कोगले लगाने की परंपरा भी निभाता हूँ.
 हार्ड कौर --- होली में सबसे ज्यादा मज़ा मुझे आता है दूसरों को रंगने में, लेकिन जब मेरी बारी आती है तो मैं छुप जाती हूँ. लेकिन हर बार मेरी मर्जी से नही हो पाता और पकड़ी जाती हूँ। नाच - गाना भी करती हूँ दोस्तों के साथ। होली में रंग बिरंगे  चेहरे देख कर बहुत मज़ा आता है।
मलकीत सिंह ----
गुड़ नाल इश्क़ मिठा और तूतक तूतक फेम मलकीत सिंह  भी बहुत ही मस्ती के साथ होली को मनाते हैं वैसे तो वो ब्रिटेन में रहते हैं लेकिन वहाँ पर भी अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ होली मनाते हैं. होली को याद करते हुए मलकीत कहते हैं त्योहारों का मज़ा तो अपने देस भारत में ही आता है वहाँ की बात तो बहुत निराली है हर जगह त्यौहार की पहले से ही नज़र आती है।  पंजाबी लोग त्यौहार में नाच गाना न करे तो फिर क्या  मज़ा है ?  तो नाच गाना  होता ही है
शिबानी कश्यप ----
सजना भी जा और ज़िंदा हूँ जैसे लोकप्रिय गीतों को गाने वाली  शिबानी कश्यप भी होली को बहुत ही शौक से मनाती हैं.  बताया कि," जब मैं छोटी थी दिल्ली में बहुत ही मज़ा करती थी अपने दोस्तों के साथ वो भी क्या दिन थे आज भी याद आते हैं  उतनी होली तो नही खेलती अब मैं, हाँ थोडा रंग तो जरुर लगती हूँ और दोस्तों से मिलती हूँ  वैसे तो होली के बहुत सारे गीत हैं जो मुझे पसंद हैं लेकिन सबसे ज्यादा जो पसंद है वो है "रंग बरसे ".
नकाश अज़ीज़ ----साड़ी के फॉल फेम नकाश अज़ीज़ को भी अपने दोस्तों के साथ होली खेलना पसंद है  वो कहते हैं, "होली में हम सब एक दूसरे को रंग लगाते हैं, नाचते - गाते हैं बचपन से मुझे होली बहुत पसंद है और आज भी पसंद है लेकिन मैं  आज पानी की होली नही खेलता बस हम दोस्त किसी एक जगह मिलते हैं रंग लगाते हैं और पार्टी करते हैं
जैजी बी --- जैजी बी भी किसी से कम नही हैं वो कहते हैं बचपन में तो मैं बहुत ही शरारत करता था होली पर , लेकिन अब कहाँ उस तरह से होली खेलते हैं  होली परिवार और दोस्तों से मनाता हूँ रंग लगाता हूँ बड़ो का आशीर्वाद लेता हूँ  मिठाई के बिना हम हिन्दुस्तानियों का कोई भी त्यौहार पूरा नही होता तो यह भी खाता हूँ और साथ में जोश के साथ नाच - गाना पार्टी होती हैं. होली के बहाने लोगों से मिलना जुलना भी हो जाता है. अच्छा लगता है मुझे होली का रंग बिरंगा यह त्यौहार

रिओ २ के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने गाया इमरान खान के साथ गीत


सोनाक्षी सिन्हा  भी अब बॉलीवुड के उन सितारों की ज़मात में शामिल हो गयी हैं, जो ऑन स्क्रीन गुनगुना लेने से परहेज नहीं करते।  सोनाक्षी सिन्हा हॉलीवुड की फ़िल्म रिओ २ में इमरान खान के साथ एक एनिमेटेड करैक्टर को आवाज़ दे रही हैं।  इस करैक्टर का नाम ज्वेल है।  यह एक मादा तोता है।  ज्वेल की आवाज़ बन कर सोनाक्षी सिन्हा ने हॉलीवुड की अभिनेत्री ऐनी हैथवे की सैंडल में पैर डाला है।  उल्लेखनीय है कि रिओ २ के अंग्रेजी संस्करण में ज्वेल की आवाज़ हैथवे बनी हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने हैथवे से अलग काम यह किया है कि उन्होंने इस करैक्टर के लिए एक हिंदी गीत भी गुनगुनाया है।  इस गीत के साथ ही सोनाक्षी बॉलीवुड की उन तमाम हस्तियों के साथ शामिल हो गयी हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में गाया या गुनगुनाया है। सोनाक्षी सिन्हा अपने इस नए अनुभव के बारे में बताते हुए कहती हैं, ''रिओ २ की डबिंग कर मुझे मज़ा आया, क्यों कि यह मज़ाकिया फ़िल्म है।  दूसरा मुझे लगा कि मैं और इमरान ज्वेल और ब्लू के करैक्टर के लिए परफेक्ट हैं।  फ़िल्म के एक दृश्य में ज्वेल और ब्लू नाचते गाते हैं।  इसलिए मुझे इस करैक्टर के लिए कुछ पंक्तियाँ गुनगुनानी पड़ी।  यह अच्छा नया अनुभव था।  मैं भी गीत गाना चाहती हूँ, लेकिन मैं केवल बाथरूम सिंगर हूँ न !''  २०११ में रिलीज़ फ़िल्म रिओ का सीक्वल रिओ २ में सोनाक्षी के साथ इमरान खान ने दूसरे करैक्टर ब्लू को आवाज़ दी है। ब्लू, ज्वेल और उनके बच्चों की फ़िल्म में वापसी रिओ डी जेनेरिओ से अमेज़न के जंगलों की यात्रा की से होगी।  इस एडवेंचर कॉमेडी फ़िल्म रिओ २ को भारत में हिंदी और इंग्लिश के तमिल और तेलुगु में भी १४ अप्रैल को रिलीज़ किया जा रहा है। 

Wednesday, 12 March 2014

अब रुपहले परदे पर ऐसा भी मुम्बई माफिया

पिछले दिनों लेमन क्राफ्ट प्रोडकशन्स की फ़िल्म मुम्बई माफिया का ऐलान बड़े ज़ोरशोर से हुआ। इस फ़िल्म का निर्देशन अभिषेक संघवी ने किया है।  इस ऐलान के साथ फ़िल्म का  फ़ोटो शूट भी हुआ।  फ़िल्म के तमाम कलाकार तान्या मालिक, रोमन  सेन,फिरोज  पठान, विनीत शर्मा, भावना चौधरी, आदि फ़िल्म में अपने अपने चरित्रों की पोशाकों में सजे हुए थे।  ज़रा इनकी फ़ोटो देखिये।  निश्चित रूप से आप इस माफिया फ़िल्म को देखते हुए कॉमेडी का पूरा मज़ा लेंगे।
Displaying 5. Roman Sen with Tanya Malik  _MG_0063.JPGDisplaying 6. Roman Sen with Tanya Malik  and Bhavna Choudhary _MG_0076.JPGDisplaying 7. Roman Sen with Tanya Malik _MG_0069.JPGDisplaying 9. Rajeev Sharma, Abhishek Sanghavi, Roman Sen, Tanya Malik, Bhavna Choudhary, Indru Azad, & Vishal Punjabee _MG_0009.JPGDisplaying 10. Indu Azad, Roman Sen, Abhishek Sanghavi, Tanya Malik, Bhavna Choudhary, Vishal Punjabee and Rajeev Sharma   _MG_0098.JPGDisplaying 11. Rajeev Sharma, Indu Azad, Abhishek Sanghavi, Tanya Malik, Roman Sen,  Bhavna Choudhary, & Vishal Punjabee _MG_0023.JPGDisplaying 14. Roman Sen with Vishal Punjabee _MG_0206.JPG

सनी लियॉन और संध्या मृदुल का लेस्बियन किस

बॉलीवुड की अभिनेत्रियां कम बिंदास नहीं। रानी मुख़र्जी ने पत्रकारों के सामने विद्या बालन के होंठ चूम कर अपने लेस्बियन इश्क़ का इज़हार कर फ़िल्म नो वन किल्ड जेसिका को हिट करवा दिया था।  लेकिन, इस फ़िल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच कोई लेस्बियन रिलेशन या किस की बात नहीं थी. आजकल अख़बारों में फ़िल्म रागिनी एमएमएस २ का एक फ़ोटो सुर्खियां पा रहा है, जिसमे अभिनेत्री सनी लियॉन दूसरी अभिनेत्री संध्या मृदुल के साथ लेस्बियन किस करते दिखायी गयी हैं. सनी लियॉन ने अपनी एक अन्य आने वाली फ़िल्म टीना और लोलो में मिनिषा लाम्बा के साथ भी लेस्बियन किस किया है. बॉलीवुड अभिनेत्रियां लेस्बियन किस के मामले में बिंदास हैं।  कहानी की मांग हो तो वह इसे बेहिचक कर डालती हैं. उनके लिए लेस्बियन रिलेशन पर फ़िल्म टैबू नहीं।  अभिषेक चौबे की हालिया रिलीज़ फ़िल्म डेढ़ इश्क़िया में माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी के बीच लेस्बियन रिलेशन फ़िल्म के आखिर में ही जाहिर होते हैं।  इसलिए फ़िल्म में किसी लेस्बियन किस की गुंजायश नहीं थी।  लेकिन, काफी हिंदी फ़िल्में हैं जिनमे दो अभिनेत्रियों ने लेस्बियन किस करते हुए अपने सम्बन्धों का इज़हार किया।  यहाँ याद आती है दीपा मेहता की फ़िल्म फायर, जिसमे शबाना आजमी और नंदिता दास, जो फ़िल्म में ननद भौजाई के किरदार में थे, लेस्बियन किस करते दिखाए गए थे।  इन दोनों के नाम चूंकि हिन्दू देवियो राधा और सीता थे, इसलिए काफी बवाल मचा और निर्देशक को किरदारों के नाम बदलने पड़े. तभी फ़िल्म रिलीज़ हो पायी।  २००४ में रिलीज़ फ़िल्म गर्लफ्रेंड में अमृता अरोरा और ईशा कोपिकर के बीच लेस्बियन रिलेशन और हॉट सीन दिखाए गए थे।  अनुराग कश्यप की फ़िल्म शैतान में कल्कि कोएचलिन और  कीर्ति कुल्हारी को लेस्बियन किस करते दिखाया था।  लेकिन, यह किसी ऐसे रिलेशन का परिणाम नहीं था , बल्कि कल्कि मज़ाक मज़ाक में कीर्ति का चुम्बन लेती हैं। इसी  प्रकार से बंगला फ़िल्म तीन कन्या में उन्नति डबरा और रितुपर्णो सेन गुप्ता ने लेस्बियन एक्ट किया था। शीतल शाह और लिसा रे ने इंग्लिश फ़िल्म आई कांट थिंक स्ट्रैट में लेस्बियन रिलेशन को बड़ी खूबसूरती से दिखाया था। मधुर भंडारकर की फ़िल्म हीरोइन में डायरेक्टर ने करीना कपूर और शहाणा गोस्वामी के बीच लेस्बियन रेलाशन को बड़ी चतुराई से दोनों के एक कमरे में जाने तक सीमित करते हुए दिखाया था।

तीन फ़िल्में तीन अभिनेत्रियां और तीन आइटम

तमाम मसालों के बावज़ूद तीन फ़िल्में अपने आइटम गीतों के भरोसे हैं।  रागिनी एमएमएस २ को होर्रेक्स फ़िल्म यानि हॉरर और सेक्स से भरपूर फ़िल्म बताया जा रहा है. हिंदी फ़िल्म दर्शकों को हॉरर ख़ास भाता है. उन्हें डरना पसंद है. सेक्स के भी वह मुरीद हैं।  कोई अभिनेत्री सबसे पहले अपनी सेक्स अपील से ही उन्हें लुभाती है।  फिर रागिनी एमएमएस २ में तो सनी लियॉन हैं. विश्व की सबसे महँगी पोर्न स्टार में से एक. उससे कुछ ज़यादा उम्मीद रखना तो जायज भी है. सनी लियॉन की होर्रेक्स फ़िल्म को मुक़ाबला देने के लिए सतीश कौशिक की घोस्ट कॉमेडी फ़िल्म गैंग ऑफ़ घोस्ट्स सामने है।  इस फ़िल्म में माही गिल ने भूत की भूमिका की है।  प्रियंका चोपड़ा की तीसरी बहन मीरा चोपड़ा और पाओली 'हेट स्टोरी' डैम उनका साथ दे रही हैं। यानि रागिनी एमएमएस २ के हॉरर और सेक्स का मुक़ाबला गैंग ऑफ़ घोस्ट्स के भूतों और हास्य से है।  ढिशक्याऊं शिल्पा शेट्टी की बतौर निर्माता पहली फ़िल्म हैं।  फ़िल्म में हरमन बवेजा के साथ सनी देओल हीरो हैं।  सनी देओल एक्शन के उस्ताद हैं. ग़दर एक प्रेम कथा के दिनों में सनी देओल का ढाई किलो का हाथ आमिर खानों तक को ज़मीन सुंघा देता था. याद कीजिये २००० का मशहूर ग़दर और लगान मुक़ाबला। सनी देओल ने अभी सिंह साहब द ग्रेट जैसी काफी हद तक सफल साबित फ़िल्म दी है।
सवाल यह नहीं कि हॉरर जीतेगा या कॉमेडी की जय होगी।  क्योंकि, यह दोनों शैलियाँ ही दर्शकों की पसंदीदा हैं।  दिलचस्प तथ्य यह है कि इन दोनों फिल्मों में आत्माए भटक रही हैं. कहीं प्रेत बन कर तो कहीं भूत बन कर।  लेकिन इतना तय है कि यह दोनों महिला भूत और प्रेत हैं।  इसीलिए मुक़ाबला आइटम नंबर पर उतर आया है।  रगिनीं एमएमएस २ में नायिका सनी लियॉन पर एक आइटम बेबी डॉल फिल्मांकित किया गया है. इस आइटम में सनी लियॉन कभी नग्न टी कभी अर्द्ध नग्न थिरकती नज़र आती हैं।  गैंग ऑफ़ घोस्ट्स में तो पाओली डैम अपनी ब्लैक ब्यूटी को सेक्सी साड़ी बांधे भिगो रही हैं। मशहूर ग़ज़लकार गुलाम अली की मशहूर ग़ज़ल दासनि शराब दी के रीमिक्स में थिरकती पाओली पर पड़ रही पानी की बौछार उनके कपड़ों पर पड़ कर उनके जिस्म को सनसनीखेज तरीके से उत्तेजक बना रही हैं। उनके उभार कामुकता आमंत्रित करते लग रहे हैं। ढिशक्याऊं में सनी देओल  के बावज़ूद शिल्पा शेट्टी ने अपने निर्माता को बचाने के लिए खुद के शरीर की कई किलो चर्बी खर्च कर दी और उतर आयीं रैंप पर।  वह फ़िल्म में 'तू मेरे टाइप का नहीं है' आइटम हरमन बवेजा के साथ कर रही हैं।  शिल्पा ने इस गीत के लिए शिकागो से ख़ास तौर पर ट्रुप बुलवाया है।
तीन फ़िल्में, तीन अभिनेत्रियां और उन पर तीन आइटम। क्या यह तीन फ़िल्में अपने कंटेंट और कलाकारों के बल पर सफल होंगी ! यह इन तीनों को अपने आइटम सांग्स पर भरोसा करना होगा! तीनों आइटम सॉंग्स  सोशल मीडिया के ज़रिये हवा में तैर रहे हैं। किसके सेक्सी आइटम में डूबेंगे दर्शक ! सवाल यही है।  क्या सनी लियॉन का शूटआउट एट वडाला के बाद आइटम फ़िल्म को सफल बनाएगा? क्या पाओली डैम अपनी हेट स्टोरी को दासनि शराब दी में डुबो कर गैंग ऑफ़ घोस्ट्स में दोहरा पाएंगी ?  रगिनी एमएमएस २ और गैंग ऑफ़ घोस्ट्स में प्रेत जीतेगा यह भूत ! यह जीत आइटम की होगी! क्या शिल्पा शेट्टी की ढिशक्याऊं को सनी देओल और हरमन बवेजा के एक्शन के बजाय शिल्पा शेट्टी के आइटम से सफलता मिलेगी! एक सवाल तीन फ़िल्में।  क्या आइटम सॉंग्स से यह फ़िल्में सफल होंगी ! वैसे यह होता बहुत कम है।
Displaying IMG_1295.jpgDisplaying IMG_8998.jpgDisplaying 5W0Y3527.JPG

Tuesday, 11 March 2014

मानवीय रिश्ते की कहानी : छबीली

best ,MoVkZbftax ,tsalh izLrqr ^^Nchyh** vusd Hkk’kkvksa esa cuh ,d ,slh fQYe gS ftlesa ekuoh; fj”rs dks cM+s gh vuks[ks vankt+ esa is”k fd;k x;k gS vkSj ;gh otg gS fd ;g fQYe n”kZdkas ds fny esa lgt gh mrjdj mUgsa Hkkoqdrk dh ubZ ifjHkk’kk ls ifjfpr djkus esa l{ke gSA ^^Nchyh** dh dgkuh fQYe m|ksx dh i`’BHkwfe esa x<+h xbZ gSA Nchyh fQYe dh dsanzh; ik= gS] tks xk¡o dh lh/kh&lknh yM+dh gS] ftldk izseh vkse fQYe m|ksx eas ,d LikWV CokW; gSA ,d ?kVukØe esa vkse ,d cgqr cM+k vkneh cu tkrk gSA pw¡fd vkse fQYe m|ksx ls tqM+k  jgk gS] vr% ,d rst+&rjkZj [+kwclwjr yM+dh ml ij Mksjs Mkydj ghjksbu cuus vkSj mls fQYe fuekZrk cuus dk liuk fn[kkrh gSA vkse ,slk djus ij jkt+h gks tkrk gSA Nchyh bl [+kcj dks lqudj vius izseh dks ,slk djus ls euk djrh gSA Nchyh vc Lo;a ghjksbu cudj fQYeksa es lQyrk dh cM+h Å¡pkbZ dks Li”kZ djrh gSA vkse dh fQYe dh ghjksbu vkSj Nchyh nksuksa gh ,d nwljs ds vfLrRo ds fy, pqukSrh curs gSa] ysfdu lQyrk dh Å¡pkbZ ij igq¡pdj Hkh vkse dks ysdj Nchyh xk¡o vkrh gS vkSj mlds lkFk ,d ubZ fta+nxh “kq: djrh gSA fQYe esa vkse dh Hkwfedk dks ,d ubZ izfrHkk us is”k fd;k x;kA Nchyh dh Hkwfedk euizhr dkSj vkSj ghjksbu dh Hkwfedk nhika”kh “kekZ us fuHkkbZ gSA lg;ksxh Hkwfedkvksa esa jEir gjkeh] “kf”k fdj.k] yYyw ;kno] jathr ;kno ,oa tehy vgen gSaAbl fQYe ls funsZ”ku ds {ks= esa lqfer pkoyk us ekuoh; fj”rksa dks cM+s l/ks vankt+ esa is”k fd;k gSA jkts”k g¡l dh dgkuh ij vk/kkfjr fQYe esa laxhr yoyh “kekZ] lkfdj vyh vkSj ih- jatu ds gSa& ftlesa xhr fy[kk gS vf[kys”k ik.Ms; vkSj foØe flag “ks[kkor usA dqy feykdj dgk tk ldrk gS fd funsZ”kd lqfer pkoyk us ^^Nchyh** ds :e esa fQYe n”kZdkas dks ,d uk;kc rksgQk is”k fd;k gS] ftls n”kZd ges”kk ;kn j[kasxsA






 

हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के फ़ोटो

Embedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalinkEmbedded image permalink