राजकुमार- कृति के हम दो हमारे दो - फिल्म के टाइटल हम दो हमारे दो से किसी भ्रान्ति में पड़ने की आवश्यकता नहीं है. यह फिल्म परिवार नियोजन का प्रचार करने वाली नहीं है. यह फिल्म एक जोड़े द्वारा अपने माता पिता को गोद लिए जाने की है. राजकुमार राव के साथ कृति सेनन की फिल्म हम दो हमारे दो में परेश रावल और रत्ना पाठक शाह इन दोनों के माता पिता की भूमिका कर रहे हैं. कृति सेनन और राजकुमार राव ने एक दूसरे की फिल्मों स्त्री और राबता में मेहमान भूमिका की है. यह दोनों फिल्म बरेली की बर्फी में आयुष्मान खुराना के साथ प्रेम त्रिकोण बना रहे थे. हम दो हमारे दो, इस जोड़ी की तीसरी एक साथ फिल्म है. पर दोनों की जोड़ी पहली बार बन रही है.हम दो हमारे दो की शुरुआत पिछले साल नवम्बर से हुई थी. उस समय इस फिल्म का शीर्षक सेकंड इनिंग रखा गया था. क्योंकि, फिल्म में युवा चरित्र अपने माता-पिता को अपने जीवन की नए सिरे से शुरुआत करने के लिए प्रेरित करते है. निर्माता दिनेश विजन की फिल्म हम दो हमारे दो के निर्देशक अभिषेक जैन गुजराती फिल्मों के जानेमाने निर्देशक हैं.
२६ नवम्बर से ८ जुलाई तक जॉन अब्राहम की फ़िल्में - जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म अटैक की शूटिंग जनवरी २०२० में शुरू हुई थी. पर कोरोना महामारी ने शूटिंग को रोक दिया. लक्ष्य राज आनंद की यह फिल्म अब पूरी हो चुकी है. अब इस फिल्म को अगले साल रिलीज़ किया जाएगा. इस प्रकार से अब तक, जॉन अब्राहम की नायक के रूप में तीन फ़िल्में पूरी हो चुकी हैं तथा २६ नवम्बर से ८ जुलाई तक प्रदर्शित की जायेंगी. ख़ास बात यह है कि यह तीनों ही फ़िल्में जॉन अब्राहम की एक्शन फ़िल्में है. मिलाप झवेरी के निर्देशन में, सजग नागरिक के कथानक वाली फिल्म सत्यमेव जयते को बड़ी सफलता मिली थी. इसकी सीक्वल फिल्म सत्यमेव जयते २ का निर्देशन भी मिलाप ने ही किया है. यह फिल्म २६ नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही हैं. जॉन अब्राहम की दूसरी फिल्म अटैक को गणतंत्र दिवस साप्ताहांत में प्रदर्शित किया जा रहा है. इस फिल्म को सत्य घटना पर फिल्म बताया जा रहा है. इस फिल्म में जैक्वेलिन फर्नांडेज़ और राकुल प्रीत सिंह दो नायिकाएं हैं. तीसरी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स भी सीक्वल फिल्म है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस सीक्वल फिल्म में जॉन अब्राहम सहित अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी ऐसे चेहरे हैं, जो मूल फिल्म में नहीं थे. जॉन अब्राहम, शाहरुख़ खान की एक्शन फिल्म पठान में खल भूमिका कर रहे हैं. यह फिल्म भी अगले साल प्रदर्शित होगी.
आदिपुरुष में दाढ़ी वाला रावण ! - बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर, निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. वह इस फिल्म में रावण की भूमिका कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि भारत के तमाम दर्शकों को आदिपुरुष में दाढ़ी वाले रावण के दर्शन होंगे. इस फिल्म में राम की भूमिका प्रभास कर रहे है. उन्होंने भी अपने हिस्से का ९० प्रतिशत काम पूरा कर लिया है. आदिपुरुष को अगले साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर ११ अगस्त को प्रदर्शित किया जाएगा.
क्लींट ईस्टवुड का कीर्तिमान ! - अभिनेता और निर्देशक क्लींट ईस्टवुड ने एक नए तरह का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. क्लींट ईस्टवुड इसी ३१ मई को ९१ साल के हो गए थे. इस उम्र में भी वह कितने सक्रिय हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस समय उनका ९१वां जन्मदिन मनाया जा रहा था, वह अपनी नई फिल्म क्राई माचो की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म के वह निर्देशक भी हैं और अभिनय भी कर रहे हैं. यह फिल्म नव अमेरिकी ड्रामा फिल्म है, जिसे इसी नाम के उपन्यास पर बनाया जा रहा है. फिल्म में क्लींट ने पीठ पर गंभीर चोट के कारण रिटायर हो चुके हैं. उसे उनका पूर्व बॉस अपने बेटे को मक्सिको सिटी से वापस लाने के लिए भेजता है, जहाँ उसे मालूम पड़ता है कि वह लड़का नशीली दवाओं के व्यापार में बुरी तरह से फंस चुका है.
दृश्यम २ में अजय देवगन - जिन दर्शकों ने, २०१५ में प्रदर्शित निर्देशक निशिकांत कामथ की फिल्म दृश्यम देखी है, उन्हें यह जानकर ख़ुशी होगी कि इस फिल्म का सीक्वल दृश्यम २ बनाया जा रहा है. पहली फिल्म में जो भूमिकाये अजय देवगन और तब्बू ने की थी, सीक्वल फिल्म में भी यही दोनों करेंगे. अजय देवगन की पत्नी की भूमिका कौन अभिनेत्री करती है, इसका इंतज़ार रहेगा. लेकिन, अजय के फिल्म के बच्चे बड़े हो गए होंगे, इसलिए इन भूमिकाओं के लिए कलाकारों के नामों की भी प्रतीक्षा रहेगी. यहाँ बताते चलें कि मूल मलयालम फिल्म दृश्यम में प्रमुख तीन भूमिकाये मोहनलाल, मीना और आशा शरद ने की थी. दृश्यम बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके बाद इस फिल्म के हिंदी सहित तमाम भारतीय भाषाओं में रीमेक बने थे. इस फिल्म का सीक्वल दृश्यम २ अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. सीक्वल फिल्म में तीनों प्रमुख भूमिकाये मोहनलाल, मीना और आशा शरद ने ही की थी. यह दोनों फ़िल्में अपने रहस्य के कारण दर्शकों को अंत तक बांधे रखती हैं. क्या दृश्यम २ हिंदी में भी उतनी ही सफल होगी. दूसरी दृश्यम २ का निर्देशन मूल दृश्यम फिल्मों के निर्देशक जीतू जोसफ ही हिंदी फिल्म का निर्देशन करेंगे.
रेड चिलीज की तीन फ़िल्में- शाहरुख़ खान और गौरी खान के बैनर रेड चिलीज की तीन फ़िल्में स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हैं. इन तीन फिल्मों में दो फ़िल्में बॉब विस्वास और लव हॉस्टल क्राइम थ्रिलर हैं, डार्लिंगस कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. बॉब बिस्वास का चरित्र कल्ट है. इसे हिंदी दर्शकों ने, विद्या बालन की फिल्म कहानी में देखा था. इस पात्र को परदे पर बंगला फिल्म अभिनेता सास्वत चटर्जी ने किया था. शाहरुख़ खान की फिल्म इसी पात्र पर बनी है. अभिषेक बच्चन बीमा एजेंट के भेष में सीरियल किलर बॉब विस्वास की भूमिका कर रहे हैं. चित्रांगदा सिंह उनका साथ दे रही हैं. बॉब विस्वास का निर्देशन दिया अन्नपूर्ण घोष ने किया है. लव हॉस्टल की कहानी में त्रिकोण है. यह त्रिकोण सान्या मल्होत्रा, विक्रांत मैसी और बॉबी देओल का बनाया हुआ है. फिल्म का निर्देशन शंकर रमण का है. डार्लिंगस से अलिया भट्ट निर्माता बन गई है. इस फिल्म में अलिया भट्ट अभिनय भी कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मेथ्यु हैं. फिल्म का निर्देशन जसमीत रीन का है.