Thursday 14 October 2021

क्या एक बार फिर मचेगा ग़दर ?

 

कल १५ अक्टूबर २०२१ को सुबह ११ बजे बॉलीवुड में एक महत्वपूर्ण घोषणा होने जा रही रही है. यह घोषणा निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा करेंगे. वह अपनी २००१ में प्रदर्शित सर्वकालीन सबसे अधिक ग्रॉस करने वाली फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के सीक्वल की घोषणा करेंगे.



२००१ में प्रदर्शित सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पूरी की प्रमुख भूमिका वाली एक्शन रोमांस फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा ने पूरे देश को आंदोलित कर दिया था. इस फिल्म को देखने के लिए शहर शहर लोगों का रेला उमड़ता था. कई हफ़्तों तक हाउस फुल के बोर्ड उतरे नहीं.



फिल्म की सशक्त पटकथा, शक्तिमान के दमदार संवादों, सनी देओल के घूसों तथा अमीषा पटेल के साथ उनके अद्भुत रोमांस ने ऐसा माहौल बनाया कि दर्शक हफ़्तों तक इससे उबर नहीं सका. इस जादू का नतीजा है कि दर्शक सीक्वल फिल्म के बारे में जानने को इच्छुक है.



अभी तक की जो सूचना है, उसके अनुसार ग़दर एक प्रेम कथा १ का निर्माण और निर्देशन अनिल शर्मा करेंगे. उन्होंने फिल्म की पटकथा पूरी कर ली है. सीक्वल फिल्म  में मूल फिल्म की सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी दिखाई देगी.



पर ग़दर के रोमांस को आगे बढाने का काम नई जोड़ी करेगी. फिल्म की युवा जोड़ी के पुरुष सदस्य, ग़दर एक प्रेम कथा के तारा सिंह के बेटे उत्कर्ष शर्मा होंगे. फिल्म के कथानक के अनुसार तारा सिंह का बेटा एक पाकिस्तानी लड़की के प्यार में सरहद पार कर जाता और वहां कैद कर लिया जाता है. अब तारा सिंह उसे छुडाने के लिए पाकिस्तान जाता है.



देखने वाली बात होगी कि क्या ग़दर २ में तारा सिंह का वही गदर-नाक रूप पेश होगा ? क्या उत्कर्ष सनी देओल जैसे रोमांटिक साबित होंगे ? क्या अनिल शर्मा अपने पाकिस्तना विरोध तेवर बनाए रखेंगे? अगर उन्होंने पाकिस्तान के लिए नरम रुख अपनाया तो क्या दर्शक इसी स्वीकार करेंगे? इन सभी सवालों के जवाब समय समय पर भविष्य में मिलते रहेंगे.

No comments:

Post a Comment