Friday 8 October 2021

रेजिडेंट ईविल (Resident Evil) की रिबूट सातवी फिल्म



दर्शक चाहे भारत का हो या दुनिया के किसी दूसरे देश का, फिल्म के मामले में समीक्षकों पर ज्यादा भरोसा नहीं करता. किसी फिल्म का विषय यदि पसंद आ जाए तो वह समीक्षकों की तक नहीं सुनता।


इसका एक उदाहरण हॉलीवुड की रेजिडेंट ईविल सीरीज की छः फ़िल्में हैं. जापानी वीडियो गेम फ्रैंचाइज़ी पर इस सीरीज की शुरुआत २००२ में फिल्म रेजिडेंट ईविल से हुई थी. इसके बाद, रेजिडेंट ईविल अपोकैलिप्स (२००४), रेजिडेंट ईविल एक्ष्तिन्क्तिओन एक्सटिंक्शन (२००७), रेजिडेंट ईविल आफ्टरलाइफ (२०१०). रेजिडेंट ईविल रेट्रिब्यूशन (२०१२) और रेजिडेंट ईविल द फाइनल चैप्टर (२०१६) बनाई गई.


इन सभी फिल्मों की समीक्षकों ने आलोचना की. पर दर्शकों ने इस जोम्बी फ्रैंचाइज़ी को खूब देखा. सीरीज की छः फिल्मो ने वर्ल्डवाइड १.८ बिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया


इस फिल्म के प्रमुख चरित्र ऐलिस को मिला जोवोविच ने किया था. फिल्म के निर्देशन का भार प्रमुयख रूप से उनके पति पॉल डब्ल्यू एस एंडरसन ने एलेग्जेंडर विट और रसेल मुलाची के साथ किया था.


अब रेजिडेंट ईविल की रिबूट यानि इस सीरीज की सातवी फिल्म रेजिडेंट ईविल वेलकम टू रेकुन सिटी प्रदर्शित होने को तैयार है. लेकिन इस सातवी फिल्म में न मिला जोवोविच हैं, न निर्देशक एंडरसन हैं. क्या मिला की गैर मौजूदगी में इस फिल्म को पहली छः फिल्मों जीतनी सफलता मिलेगी?

No comments:

Post a Comment