बॉलीवुड के फिल्म
निर्माता किसी फिल्म का रीमेक बनाते समय उसके साथ कैसा दुर्व्यवहार करते हैं, इसका उदाहरण तमिल फिल्म पिसासु यानि पिशाच है।
निर्देशक म्य्स्किन की तमिल फिल्म पिसासु २०१४ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म से दो नए चेहरों नाग और प्रयागा मार्टिन का तमिल दर्शकों से परिचय हो हा था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली
थी।
एक वायलिन वादक, रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त लड़की को
हॉस्पिटल पहुंचाता है। पर तब तक बहुत देर हो जाती है। वह लड़की उसका हाथ पकड़े पकड़े दम तोड़ देती है। इस दुर्घटना के बाद, वह अवसादग्रस्त हो जाता है। इसके साथ ही उसके साथ विचित्र घटनाये होने लगती है। उसे महसूस होता है कि
उसके आसपास कोई लड़की है।
मिस्कीन इस कथानक पर, निर्देशक फ़राज़ हैदर ने फिल्म नानू की जानू (२०१८) का निर्माण किया था। अभय देओल और पत्रलेखा जैसे स्थापित चेहरों के
बावजूद नानू की जानू दर्शकों को नापसंद हुई।पंद्रह करोड़ के बजट में बनी यह
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ४.१२ करोड़ का कारोबार ही कर सकी।
इस फिल्म का उल्लेख ७
साल बाद इसलिए कि अब तमिल फिल्म पिसासु का सीक्वल पिसासु २ बनाया जा रहा है। सीक्वल फिल्म का निर्देशन मिस्कीन ही कर रहे
हैं। पर मुख्य भूमिका में एंड्रिया
जेरेमिया है। वह फिल्म में पिशाचग्रस्त
लड़की की भूमिका कर रही हैं। फिल्म से उनके
पिशाचग्रस्त चेहरे वाले चित्र काफी प्रभावशाली है। तमिल दर्शक
उम्मीद कर रहे हैं कि पिसासु २ में उन्हें एंड्रिया का दमदार अभिनय देखने
को मिलेगा। आप भी देखिये एंड्रिया जेरेमिया के फर्स्ट लुक को।
No comments:
Post a Comment