Sunday 10 October 2021

इन फिल्मों पर रहेंगी निगाहें !



लगता है सिनेमाघरों पर फिल्मों की बारिश हो रही है. एक के बाद एक, नई फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियों की घोषणा हो रही है. हर दिन एक टकराव पैदा हो रहा है, दूसरा ख़त्म भी हो रहा है. पर इतना तय है कि दर्शकों को अपने पसंदीदा एक्टर और जोनर की फ़िल्में देखने का ज़ल्द मौका मिलेगा. इसके लिए पाठकों को नई फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियों पर दृष्टि रखनी होगी.


वार्मअप वाया डिजिटल प्लेटफार्म - अक्टूबर का महीना तो वार्मअप का महीना कहा जा सकता है. महाराष्ट्र में २२ अक्टूबर से सिनेमाघर खोले जाने को हरी झंडी दी गई है. इसलिए बॉलीवुड की कोई उल्लेखनीय फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है. अलबत्ता हॉलीवुड से हॉरर फिल्म द क्वाइट प्लेस, वेनम लेट देअर बी कार्नेज, ड्युन, द लास्ट डूएल, आदि फ़िल्में प्रदर्शित हो रही है. हिंदी की फ़िल्में डिजिटल प्लेटफार्म पर ही प्रदर्शित हो रही है. इनमे शिद्दत स्ट्रीम हो रही है. अक्टूबर में रश्मि राकेट, सनक, सरदार उधमसिंह भी रिलीज़ होंगी.


सिनेमाघर होंगे गुलजार ! - नवम्बर से बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन प्रारंभ हो जाएगा. इसकी शुरुआत अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म सूर्यवंशी से होगी. इस फिल्म से अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी और वितरकों-प्रदर्शकों के साथ साथ दर्शकों को भी आशाये और अपेक्षाए हैं. इस साल यानि २०२१ के दो महीनों मे जो हिंदी तथा दक्षिण की फ़िल्में हिंदी में रिलीज़ होने जा रही हैं, उनमे निम्न उल्लेखनीय हैं-


सूर्यवंशी- रोहित शेट्टी की कोप यूनिवर्स की फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ की प्रमुख भूमिका है. अजय देवगन और रणवीर सिंह अपने सिंघम और सिम्बा अवतार में होंगे. यह फिल्म ४ नवम्बर को प्रदर्शित हो रही है.


बंटी और बबली २- यशराज फिल्म्स की कॉन कॉमेडी फिल्म बंटी और बबली २ में सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी की जोड़ी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी की युवा कॉन जोड़ी भी है. यह फिल्म १९ नवम्बर को प्रदर्शित होगी.


सत्यमेव जयते २- जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी से टकराव बचाने की कोशिश करते हुए अपनी फिल्म सत्यमेव जयते २ को २६ नवम्बर को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है. इस फिल्म में, फिल्म के एक निर्माता भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार नायिका की भूमिका में हैं.


पुष्पा द राइज- तेलुगु फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन की पहली अखिल भारतीय प्रदर्शन वाली फिल्म पुष्पा द राइज पहले २४ दिसम्बर को प्रदर्शित होनी थी. पर अब इस फिल्म को १७ दिसम्बर को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया है. इस फिल्म से फहाद फाजिल का हिंदी दर्शकों से पहला परिचय होगा. रश्मिका मन्दाना नायिका की भूमिका में हैं.


’८३- क्रिकेट पर लगातार रिलीज़ हो रही दो फिल्मों में रणवीर सिंह कपिल देव भूमिका वाली पहली फिल्म ’८३ है, जो २४ दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में रणवीर की पत्नी दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी की भूमिका कर रही है.


जर्सी- तेलुगु फिल्म जर्सी की रीमेक फिल्म जर्सी में, शाहिद कपूर एक पिता की भूमिका कर रहे हैं, जो अपने बेटे की खातिर क्रिकेट के मैदान में उतरता है और मैच जिताता है. ३१ दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही जर्सी में मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी की भूमिकाये भी हैं.


२०२२ में फिल्म ही फिल्म - यह कहना अतिशयोक्ति न होगी कि २०२२ में दक्षिण के सितारे और उनकी फ़िल्में हिंदी बेल्ट में झंडे गाड़ सकती है. हालाँकि, इसकी शुरुआत २०२१ में ही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा से हो सकती है. पर २०२२ में तो लगातार दक्षिण में बड़े सितारों और बड़े बजट की चर्चित फ़िल्में रिलीज़ हो कर बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ सकती है.


गंगुबाई काठियावाड़ी- कमाठीपुरा के कोठे वाली गंगुबाई की कहानी गंगुबाई काठियावाड़ी में अलिया भट्ट शीर्षक भूमिका में होंगी. अजय देवगन करीम लाला की भूमिका में होंगे. निर्देशक संजय लीला भंसाली की यह फिल्म ६ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित हो रही है.


आरआरआर- बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली की पीरियड एक्शन फिल्म आरआरआर, पहले प्रभास की फिल्म राधे श्याम के सामने १४ जनवरी को प्रदर्शित हो रही थी. परन्तु, अब यह फिल्म ७ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित हो कर गंगुबाई काठियावाड़ी को पीड़ित करेगी. ख़ास बात यह है कि इन दो फिल्मों से अजय देवगन और अलिया भट्ट अपनी छोटी भूमिकाओं के कारण खुद के सामने होंगे.


राधे श्याम- प्रभास की रोमांटिक फिल्म राधे श्याम से निर्देशक राधा कृष्ण कुमार का हिंदी दर्शकों से पहला परिचय होगा. पूजा हेगड़े फिल्म की नायिका है. यह फिल्म १४ जनवरी को प्रदर्शित की जायेगी.


पृथ्वीराज- सूर्यवंशी के बाद, अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म पृथ्वीराज अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर ऐतिहासिक फिल्म है. यह फिल्म २१ जनवरी को प्रदर्शित होगी. यह फिल्म पूर्व मिस इंडिया मानुषी छिल्लर की पहली फिल्म होगी.


अटैक- जॉन अब्राहम एक बार फिर अक्षय कुमार को चुनौती की मुद्रा में हैं. उनकी एक्शन फिल्म अटैक गणतंत्र दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में वह एक भारतीय एजेंट की भूमिका कर रहे हैं. फिल्म की नायिकाएं जैकलिन फेर्नान्देज़ और राकुल प्रीत सिंह हैं.


लाल सिंह चड्डा- तमाम दूसरी फिल्मों की तरह आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा भी कई बार तारीखें बदलने के बाद अब वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर १४ फरवरी को प्रदर्शित हो रही है. फिल्म में करीना कपूर उनकी नायिका हैं.


जयेश भाई जोरदार- अभिनेता रणवीर सिंह इस बार गुजराती चरित्र जयेश भाई की भूमिका में दिखाई देंगे. उनकी २५ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही कॉमेडी फिल्म से दक्षिण की अभिनेत्री शालिनी पाण्डेय का हिंदी दर्शकों से परिचय होने जा रहा है.


बच्चन पाण्डेय- अक्षय कुमार की इस साल की दूसरी फिल्म बच्चन पाण्डेय ४ मार्च को प्रदर्शित हो रही है. कृति सेनन के साथ इस फिल्म में अक्षय कुमार उत्तर भारत के एक गैंगस्टर की भूमिका कर रहे हैं.


शमशेरा- यशराज बैनर की तीसरी फिल्म शमशेरा में पहली बार रणबीर कपूर एक्शन भूमिका में होंगे. डाकुओं वाली पृष्ठभूमि पर शमशेरा में रणबीर कपूर डाकू बने हैं तथा संजय दत्त दूसरे गिरोह के डाकू हैं. फिल्म की नायिका वाणी कपूर हैं. फिल्म १८ मार्च को प्रदर्शित हो रही है.


केजीएफ़ चैप्टर २- कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश की अखिल भारतीय एक्शन फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ में संजय दत्त खल भूमिका कर रहे है. यह फिल्म १४ अप्रैल को प्रदर्शित होगी. फिल्म में रवीना टंडन ने इंदिरा गाँधी की भूमिका की है.


सालार- प्रभास की इस साल प्रदर्शित होने वाली दूसरी अखिल भारतीय फिल्म सालार १४ अप्रैल को प्रदर्शित होगी. केजीएफ़ चैप्टर २ के निर्देशक प्रशांत नील निर्देशित इस एक्शन फिल्म की नायिका श्रुति हासन हैं.


हीरोपंथी २- टाइगर श्रॉफ की धुआंधार एक्शन वाली फिल्म हीरोपंथी २ में कृति सेनन ही नायिका हैं, जिनके साथ टाइगर का फिल्म हीरोपंथी से पहला परिचय हुआ था. यह फिल्म २९ अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है.


मेडे- हीरोपंथी २ को टक्कर देने के लिए निर्देशक अभिनेता अजय देवगन की अमिताभ बच्चन के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म मेडे भी २९ अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है.


मैदान- अजय देवगन की फुटबॉल कोच की भूमिका वाली फिल्म मैदान ३ जून को प्रदर्शित होगी.


एक विलेन रिटर्न्स- जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी की मोहित सूरी निर्देशित फिल्म एक विलेन रिटर्न्स ८ जुलाई को प्रदर्शित होगी.


रक्षा बंधन- अक्षय कुमार की पारिवारिक फिल्म रक्षा बंधन ११ अगस्त को प्रदर्शित होगी.


आदिपुरुष- इसमें कोई शक नहीं कि प्रभास इस बार अक्षय कुमार को खतरा बनने जा रहे हैं. उनकी राम अवतार वाली फिल्म आदिपुरुष भी ११ अगस्त को प्रदर्शित हो रही है.


No comments: