Sunday 3 October 2021

ईद में Heropanthi 2 और Mayday का टकराव



 

हिंदी फिल्मों के टकराने का सिलसिला शुरू हो चुका है।  फिलहालयह अभी तक प्रदर्शन की तिथियों में दिखाई दे रहा है। लेकिनइस स्थिति में परिवर्तन न होने के दशा में यह टकराव बॉक्स ऑफिस पर भी दिखाई दे सकता है।

 

एक ऐसा टकराव ईद २०२२ में देखने को मिलेगा।  इस दिन सलमान खान की कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही।  किसी दूसरे खान अभिनेता की भी फिल्म नहीं होगी।  लेकिनएक्शन में अपनी धूम मचाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ ज़रूर दर्शकों से ईदी माँगते नज़र आयेंगे।  उनकी फिल्म हीरोपंथी ईद वीकेंड पर प्रदर्शित की जा रही है।

 

हीरोपंथी २टाइगर श्रॉफ की पहली हिंदी फिल्म हीरोपंथी की सीक्वल फिल्म है।  कृति सेनन को हिंदी दर्शकों के सामने लाने वाली फिल्म हीरोपंथी ने टाइगर श्रॉफ को एक्शन  हीरो के रूप मे स्थापित कर दिया था।  इस फिल्म का निर्देशन शब्बीर खान ने किया था।

 

हीरोपंथी की सीक्वल फिल्म बनने में आठ साल लग गए।  इन आठ सालों में फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा सब कुछ बदला हुआ है।  कृति सेनन की जगह तारा सुतरिया ने ले ली है।  फिल्म का निर्देशन भी शब्बीर खान  के बजाय अहमद खान कर रहे हैं।

 

 २९ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित हो रहे हीरोपंथी २ के सामने अजय देवगन की फिल्म मेडे प्रदर्शित हो रही है।  इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की खासियत यह है कि अजय देवगन फिल्म के लिए  अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह को  निर्देशित कर रहे हैं।

 

इस फिल्म को सत्य घटना पर बताया जा  रहा है। २०१५ में एक बोइंग ७३७ जहाज १४१ यात्रियों और ८ क्रू सदस्यों के साथ दोहा से कोच्ची की यात्रा पर चला।  पर उस दिन कोच्ची मे मौसम खराब होने के कारण कुछ नज़र आ  रहा था।  इस पर इस जहाज को त्रिवेंद्रम भेज दिया गया था।  वहां भी मौसम खराब था।  पर तब तक जहाज में पर्याप्त ईंधन नहीं बचा था।  फलस्वरुप जहाज की संकटकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।

 

इस  लैंडिंग के बाद के घटनाक्रम से ज़्यादा देशवासी परिचित नहीं है।  इसलिए मेडे की कहानी दर्शकों को अनोखी और रोमांचक लग सकती है।  इस रोमांच को अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ बड़े परदे पर देखना काम रोमांचकारी नहीं होगा। 

  

No comments: