Sunday, 24 October 2021

कुछ बॉलीवुड की २४ अक्टूबर २०२१

मिलिंद गुनाजी की वापसी -पपीहा और द्रोह-काल फिल्म से अपने फ़िल्मी जीवन की शरूआत करने वाले मिलिंद गुनाजी पानीपत के बाद थोडा सुस्त हो गए थे। कोरोना ने वैसे भी फिल्म उद्योग को प्रभावित किया था। अब तक ढाई सौ के लगभग फ़िल्में और टीवी शो कर चुके मिलिंद पर दर्शैकों का ध्यान फिल्म फरेब के पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका के कारण गया। वह अब तक देवदास, फिर हेरा फेरी, खट्टा मीठा, विरासत, जुल्मी, गॉड मदर, जोर, आदि कई फिल्मों में यादगार चरित्र कर चुके हैं। वह इंडस्ट्री को कोरोना प्रोटोकॉल से मुक्ति के बाद, पूनः फिल्मो की शूटिंग में जुट गए हैं। उनके कुछ प्रोजेक्ट ख़ास है। इनमे कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया २, राजकुमार राव के साथ हिट, अर्जुन रामपाल के साथ भीमा कोरेगाव तथा विंग्स ऑफ़ गोल्ड कर रहे हैं। उनके पास कुछ बढ़िया डिजिटल फ़िल्में और सीरीज भी हैं।


क्या राम सेतु से बाहर होगी जैक्वेलिन फर्नांडेज़ ? - बॉलीवुड में यह अफवाह जोर पकड़ रही है कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म राम- सेतु से जैक्वेलिन फर्नांडेज़ को बाहर करने वाले हैं। इसके पीछे कारण जैक्वेलिन फर्नांडेज़ का २०० करोड़ की मनी लॉन्डरिंग के मामले में नाम आना बताया जा रहा  है। बताते चलें कि जैक्वेलिन फर्नांडेज़ पिछले दिनों उन्हें मिले एनफोर्समेंट डायरेक्टर के दो सम्मनों  के बाद भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुईजबकि इस दौरान वह अपनी फिल्म राम सेतु की ऊटी मे शूटिंग कर रही थी। यह श्रीलंकाई सुंदरी ईडी को धता बता रही होगी, ऐसा नहीं कहा जा सकता।  लेकिन, वह जिन निर्माताओं की फिल्मों राम सेतु के अलावा अटैक और सर्कस में काम कर रही हैं, वह चिंतित होंगे। इन फिल्मों के अलावा वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म बच्चन पाण्डेय और किच्चा सुदीप के साथ फिल्म विक्रांत रोणा पूरी कर चुकी हैं।


टॉप पर कंगना की थालैवी- दुनिया के तमाम देशों में, कोरियाई फिल्म स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होते हुए टॉप पर बनी हुई है। लेकिन, भारत सहित तमाम एशियाई देशों में कंगना रानौत की फिल्म थालैवी ने स्क्विड गेम को पछाड़ दिया है। यह फिल्म भारत के अलावा पाकिस्तान, बंगला देश और श्रीलंका में पहले नंबर पर है। ओमान और यूनाइटेड अरब अमिरात में यह फिल्म दूसरे नंबर पर तथा क़तर में तीसरे और सिंगापुर में ८वे स्थान पर है। भाषा की जानकारी न होते हुए भी कंगना रानौत को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयलिता के चरित्र में मार्मिक अभिनय करते देखना दर्शकों के दिलों को छू रहा है। इसे कंगना रानौत की स्टार पॉवर भी कहा जा सकता है।


अब ड्राइविंग लाइसेंस हिंदी में ! - बॉलीवुड एक अन्य रीमेक फिल्म बनाने जा रहा है। इस बार उसका निशाना मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस है। लाल जूनियर द्वारा निर्देशित ड्राइविंग लाइसेंस कॉमेडी ड्रामा शैली में बनी फिल्म है। एक सुपरस्टार का ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है। उसे इस लाइसेंस के लिए मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पास जाना पड़ता है। लेकिन, ट्रांसपोर्ट ऑफिस में पत्रकारों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। यह देख कर सुपरस्टार वापस हो लेता है। इस बीच कुछ गलतफहमियां पैदा हो जाती है, जो हास्यास्पद और नाटकीय होती हैं। मलयालम फिल्म में सुपरस्टार की भूमिका पृथ्वीराज सुकुमारन और इंस्पेक्टर की भूमिका सूरज वेंजराम्मूदु ने की थी। ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक गुड न्यूज़ वाले राज मेहता निर्देशित करेंगे। राज मेहता ने अपनी फिल्म का सुपरस्टार अक्षय कुमार को चुना हैं। फिल्म में व्हीकल इंस्पेक्टर की भूमिका इमरान हाश्मी करेंगे। यहाँ एक ख़ास बात और। मलयालम ड्राइविंग लाइसेंस के निर्माता पृथ्वी राज सुकुमारन थे। हिंदी रीमेक से भी पृथ्वीराज सह निर्माता के रूप में जुड़े हुए हैं। यह फिल्म जनवरी २०२२ में यूनाइटेड किंगडम में शूट होनी शुरू होगी तथा इसे चालीस दिनों के शिड्यूल में पूरा कर लिया जाएगा।


रेजिडेंट ईविल की रिबूट फिल्म - दर्शक चाहे भारत का हो या दुनिया के किसी दूसरे देश का, फिल्म के मामले में समीक्षकों पर ज्यादा भरोसा नहीं करता। इसका एक उदाहरण हॉलीवुड की रेजिडेंट ईविल सीरीज की छः फ़िल्में हैं। जापानी वीडियो गेम फ्रैंचाइज़ी पर इस सीरीज की शुरुआत २००२ में फिल्म रेजिडेंट ईविल से हुई थी। इसके बाद, रेजिडेंट ईविल अपोकेलिप्स (२००४), रेजिडेंट ईविल एक्सटिंक्शन (२००७), रेजिडेंट ईविल आफ्टरलाइफ (२०१०). रेजिडेंट ईविल रेट्रिब्यूशन (२०१२) और रेजिडेंट ईविल द फाइनल चैप्टर (२०१६) बनाई गई। इन सभी फिल्मों की समीक्षकों ने कड़ी आलोचना की। पर दर्शकों ने इस पिशाच फ्रैंचाइज़ी को खूब देखा।  सीरीज की छः फिल्मो ने वर्ल्डवाइड १.८ बिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया। इस फिल्म के प्रमुख चरित्र ऐलिस को मिला जोवोविच ने किया था। फिल्म के निर्देशन का भार उनके पति पॉल डब्ल्यू एस एंडरसन ने अलेक्सेंडर वित्त और रसेल मुलाची के साथ किया था। अब रेजिडेंट ईविल की रिबूट यानि इस सीरीज की सातवी फिल्म रेजिडेंट ईविल वेलकम टू रेकुन सिटी प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। लेकिन इस सातवी फिल्म में मिला जोवोविच नहीं हैं, क्या मिला की गैर मौजूदगी में इस फिल्म को पहली छः फिल्मों जितनी सफलता मिलेगी?


मनी लॉन्डरिंग में नोरा फतेही - ईरान से आयातित बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और नर्तकी नोरा फतेही को २०० करोड़ के मनी लॉन्डरिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। नोरा से ईडी के सवाल जवाब सुकेश चंद्रशेखर के कथित अवैध वसूली और मनी लॉन्डरिंग के मामले मे होनी है। सुकेश इस समय हिरासत में हैं। आरोप है कि चंद्रशेखर ने टीटीवी दिनकरन नामक व्यक्ति से, उसे चुनाव आयोग के कर्मचारियों को अखिल भारतीय अन्नाद्रमुक का चुनाव चिन्ह दो पत्तियां दिलवाने की ऐवज में घूस के रूप में लिया था. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ से भी ईडी द्वारा अगस्त में चार घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है। गवाह के रूप में उनके बयान प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्डरिंग एक्ट के अंतर्गत दर्ज किये जा चुके हैं।नोरा फतेही कोई बॉलीवुड में रॉकी हैंडसम, सत्यमेव जयते, स्त्री, स्ट्रीट डांसर ३डी और मरजावां के गर्मागर्म डांस नम्बरो के कारण याद किया जाता है। वह पिछली बार डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम अजय देवगन की युद्ध फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया मे देखा गया था।


No comments: