हिंदी फिल्मों में दिवाली को कभी बहुत महत्त्व नहीं दिया गया। बॉलीवुड के लिए, बॉक्स ऑफिस पर दिवाली की महत्ता भी १९९० के दशक से ही दिखाई दी। हालाँकि, इस दशक के शुरू के दो सालों १९९० और १९९१ में प्रदर्शित अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और हेमा मालिनी की फिल्म जमाई राजा, जीतेन्द्र की फिल्म अग्निकाल तथा १९९१ में प्रदर्शित अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म अकेला और ऋषि कपूर और श्रीदेवी की फिल्म बंजारन बुरी तरह से असफल हुई थी।
सूर्यवंशी अक्षय कुमार ! - इस साल दिवाली पर अक्षय कुमार और सुपरहीरो परदे पर छाये होंगे। अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म सूर्यवंशी ५ नवंबर को प्रदर्शित हो रही है। इसी दिन हॉलीवुड की मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के नए सुपरहीरो वाली फिल्म एटरनल्स भी प्रदर्शित हो रही है। परदे पर यह मुक़ाबला दिलचस्प होगा। इस मुक़ाबले में कौन फिल्म विजेता साबित होती है,यह भविष्य की बात हैं। लेकिन अक्षय कुमार अपनी कॉप एक्शन फिल्म को हिट कराना चाहेंगे। क्योंकि वह जानते हैं कि दिवाली का त्यौहार उनकी फिल्म पर चांदी बरसा सकता है। अक्षय कुमार ही नहीं, बॉलीवुड के लिए दिवाली चांदी सोना बरसाने वाली रही है। अक्षय कुमार भी इस बारिश से भीग चुके हैं।
अक्षय कुमार की आठ फिल्मे -अक्षय कुमार की आठ फ़िल्में सुहाग, सपूत, ऐतराज़, गरम मसाला, जानेमन, ब्लू, एक्शन रीप्ले और हॉउसफुल ४ दिवाली वीकेंड पर प्रदर्शित हुई। इनमे से जानेमन, ब्लू और एक्शन रीप्ले बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। हाउसफुल ४, गरम मसाला, ऐतराज और सुहाग को बड़ी सफलता मिली। इसीलिए अक्षय कुमार को आशा है कि उनकी पिछले साल दिवाली में रिलीज़ की जाने वाली फिल्म सूर्यवंशी इस साल दिवाली में प्रदर्शित होकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचायेगी। फिल्म में उनका साथ कैटरीना कैफ के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह अपने कोप किरदारों के कैमिया के साथ दे रहे हैं।
किसकी कितनी फ़िल्में - दिवाली साप्ताहांत में जिन एक्टरों की फ़िल्में प्रदर्शित हुई, उनके शाहरुख़ खान की ११, अजय देवगन की १०, अक्षय कुमार की ८ , अजय देवगन की ७, आमिर खान की ४ तथा हृथिक रोशन और रणबीर कपूर की २-२ फ़िल्में दिवाली पर प्रदर्शित हुई थी। इनमे आमिर खान की तीन फ़िल्में तथा शाहरुख़ खान की दो फ़िल्में एकल फिल्म के रूप में प्रदर्शित हुई। हृथिक रोशन और सलमान खान की एक एक फिल्म सोलो रिलीज़ थी। बाकी किसी दूसरे एक्टर की फ़िल्में एकल प्रदर्शित नहीं हो सकी। इसके बावजूद आमिर खान ने ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान जैसी बर्बादी लाने वाले फिल्म दी। सफलता के लिहाज़ से शाहरुख़ खान की ११ फ़िल्में, अजय देवगन की ६ फ़िल्में, अक्षय कुमार की ३ तथा सलमान खान की २ फ़िल्में हिट हुई। आमिर खान की भी ३ फ़िल्में हिट हुई। रणबीर कपूर को २ तथा हृथिक रोशन की १ फिल्म हिट हुई। एक दिलचस्प तथ्य यह भी कि ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिहाज़ से केवल शाहरुख़ खान ही दिवाली वीकेंड पर ब्लॉकबस्टर फिल्मे देने वाले सितारे हैं। शेष किसी अभिनेता की कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई है।
सबसे अधिक दर्शक - दिवाली साप्ताहांत पर सबसे अधिक दर्शक आकर्षित कर सकें वाली फिल्म के लिहाज़ से शाहरुख़ खान शीर्ष पर है। उनकी काजोल के साथ फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ने ४.८० करोड़ दर्शक बटोरे।दूसरे स्थान पर ४.०९ करोड़ दर्शकों के साथ राजा इहिन्दुस्तानी के आमिर खान रहे। इसके बाद शाहरुख़ खान की कुछ कुछ होता है (३.५७ करोड़) और दिल तो पागल है (२.९५ करोड़) तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। सलमान खान कि फिल्म हम साथ साथ है ने २.५८ करोड़, शाहरुख़ खान की मोहब्बतें ने २.६७ करोड़, हृथिक रोशन की कृष ३ ने २.१८ करोड़, शाहरुख़ खान की ओम शांति ओम ने १.८७ करोड़, शाहरुख़ खान की बाज़ीगर ने १.८० करोड़, अजय देवगन की फिल्म गोलमाल ३ ने १.७७ करोड़, शाहरुख़ खान की हैप्पी न्यू इयर ने २.०९ करोड़, सनी देओल की फिल्म घातक ने १.५८ करोड़ और शाहरुख़ खान की फिल्म वीर ज़ारा ने १.३४ करोड़ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफलता हासिल की ।
No comments:
Post a Comment