Wednesday, 20 October 2021

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस ६ मई २०२२ को



न्यूयॉर्क का दम्भी न्यूरोसर्जन डॉक्टर स्टेफेन स्ट्रेंज एक कार  दुर्घटना  में अपना हाथ बुरी तरह से चोटिल कर बैठता है. पर इस चोट के बाद, उसके चोटिल हाथ में अनोखी शक्तियां आ जाती है. उधर काठमांडू नेपाल में, एक पुस्तकालय से एक जादूगर लाइब्रेरियन की हत्या का कुछ प्राचीन आध्यात्मिक पुस्तके चुरा ले जाता है. डॉक्टर स्ट्रेंज को जादूगर की असुरी शक्तियों का सामना करना पड़ता है.


डॉक्टर स्ट्रेंज टाइटल वाली यह फिल्म ४ नवम्बर २०१६ को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म का सीक्वल डॉक्टर स्ट्रेंज २ की रिलीज़ २५ मार्च २०२२ से बढ़ा कर ६ मई २०२२ कर दी गई है.


इस सीक्वल फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका में बेनेडिक्ट कम्बरबैच जादुई ताकतों से टकराते दिखाई देंगे. डॉक्टर स्ट्रेंज का निर्देशन स्कॉट डेरिक्सन ने किया था. पर सीक्वल फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस की कमान सिम रेमी को थमाई गई है.


डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस, मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २८वी फिल्म है.


No comments: