Monday, 3 January 2022

२०२२ की २५ प्रमुख फ़िल्में

 


आरआरआर

निर्देशक- एसएस राजामौली

प्रदर्शन तिथि - ७ जनवरी २०२२

कलाकार - रामचरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविआ मॉरिस, आदि

नोट - हिंदी,  तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में.

राधे श्याम

निर्देशक - राधा कृष्ण कुमार

प्रदर्शन तिथि - १४ जनवरी २०२२

कलाकार - प्रभास, पूजा हेगड़े, आदि।

नोट - हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम.

पृथ्वीराज

प्रदर्शन तिथि- २१ जनवरी २०२२

निर्देशक- डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी।

कलाकार - अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आदि। 

अटैक

प्रदर्शन तिथि - २८ जनवरी २०२२

निर्देशक - लक्ष्य राज आनंद

कलाकार - जॉन अब्राहम, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ और राकुल प्रीत सिंह।

गंगुबाई काठियावाड़ी

प्रदर्शन तिथि- १४ फरवरी  २०२२

निर्देशक- संजय लीला भंसाली

कलाकार- अलिया भट्ट, अजय देवगन,

भाषा - हिंदी और तेलुगु।

लाल सिंह चड्डा

प्रदर्शन तिथि- १४ फरवरी २०२२

निर्देशक - अद्वैत चन्दन

कलाकार- आमिर खान, करीना कपूर  खान,

जयेश भाई जोरदार

प्रदर्शन तिथि- २५ फरवरी २०२२

निर्देशक - दिव्यांग ठक्कर

कलाकार - रणवीर सिंह, शालिनी पांडेय।

बच्चन पाण्डेय

प्रदर्शन तिथि- ४ मार्च २०२२

निर्देशक- फरहाद सामजी

कलाकार- अक्षय कुमार, कृति सेनन, आदि।

शमशेरा

प्रदर्शन तिथि - १८ मार्च २०२२

निर्देशक - करण मल्होत्रा

कलाकार - रणबीर कपूर, संजय दत्त, वाणी कपूर, आदि।

केजीएफ़ चैप्टर २

प्रदर्शन तिथि- १४ अप्रैल २०२२

निर्देशक - प्रशांत नील

कलाकार - यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, प्रकाश राज।

नोट - हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम।

सालार

प्रदर्शन तिथि-

निर्देशक- प्रशांत नील।

कलाकार - प्रभास, श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव।

नोट - हिंदी, कन्नड़, तेलुगु,  तमिल, मलयालम।

हीरोपंथी २

प्रदर्शन तिथि - २९ अप्रैल २०२२

निर्देशक  -  अहमद खान।

कलाकार - टाइगर श्रॉफ, तारा सुतरिया, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी।

रनवे ३४

प्रदर्शन तिथि - २९ अप्रैल २०२२

निर्देशक - अजय देवगन।

कलाकार - अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, राकुल प्रीत सिंह, अंगीरा धर।

मैदान

प्रदर्शन तिथि - ३ जून २०२२

निर्देशक - अमित रविन्द्रनाथ शर्मा

कलाकार - अजय देवगन, प्रियामणि। 

एक विलेन रिटर्न्स

प्रदर्शन तिथि - ८ जुलाई २०२२

निर्देशक - मोहित सूरी

कलाकार - जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, दिशा पाटनी।

सर्कस

प्रदर्शन तिथि - १५ जुलाई २०२२

निर्देशक - रोहित शेट्टी

कलाकार - रणवीर सिंह, जैकलिन फर्नांडेज, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा।

थैंक गॉड

प्रदर्शन तिथि- २९ जुलाई २०२२

निर्देशक - इंद्र कुमार

कलाकार - अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह।

रक्षा बंधन

प्रदर्शन तिथि - ११ अगस्त २०२२

निर्देशक- आनंद एल राज

कलाकार- अक्षय कुमार, भूमि पेडणेकर।

आदिपुरुष

प्रदर्शन तिथि- ११ अगस्त २०२२

निर्देशक- ओम राउत

कलाकार - प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन।

नोट - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम।

लाइगर

प्रदर्शन तिथि - २५ अगस्त २०२२

निर्देशक - पुरी जग्गनाथ।

कलाकार- विजय देवेराकोंडा, अनन्या पाण्डेय, माइक टायसन।

नोट- हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम।

ब्रह्मास्त्र पार्ट १- शिवा

प्रदर्शन तिथि - ९ सितम्बर २०२२

निर्देशक - अयान मुख़र्जी

कलाकार - रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, डिंपल कपाडिया।

नोट - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम।

विक्रम वेधा रीमेक

प्रदर्शन तिथि - ३० सितम्बर २०२२

निर्देशक - पुष्कर और गायत्री

कलाकार- हृथिक रोशन, सैफ अली खान, राधिका आप्टे।

राम सेतु

प्रदर्शन तिथि - २४ अक्टूबर २०२२

निर्देशक - अभिषेक शर्मा

कलाकार - अक्षय कुमार, नुसरत भरुचा, जैकलिन फर्नांडेज।

योद्धा

प्रदर्शन तिथि - ११ नवम्बर २०२२

निर्देशक - सागर अम्ब्रे- पुष्कर ओझा।

कलाकार - सिद्धार्थ मल्होत्रा।

भेड़िया

प्रदर्शन तिथि - २५ नवम्बर २०२२

निर्देशक- अमर कौशिक

कलाकार - वरुण धवन, कृति सेनन।

कई भाषाओं में फ़िल्में

रणवीर सिंह की क्रिकेट पर कबीर खान निर्देशित फिल्म ’८३ हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित होगी.

करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म लाइगर से तेलुगु फिल्मों के युवा सितारे विजय देवेराकोंडा का हिंदी फिल्म डेब्यू हो रहा है. पर उनकी यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी प्रदर्शित की जायेगी.


संजय लीला भंसाली की पीरियड फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी हिंदी के अलावा तमिल में भी प्रदर्शित हो सकती है.


भारत की पहली फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म ब्रह्मास्त्र हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में डब कर प्रदर्शित की जायेगी.


एस एस राजामौली की दक्षिण के स्वतंत्रता संग्राम पर फिल्म आर आर आर को अखिल भारतीय स्वरुप देने के लिए हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी प्रदर्शित किया जाएगा.


कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ का अगला चैप्टर केजीएफ़ चैप्टर २ हिंदी सहित कन्नड़, मलयालम और तेलुगु भाषाओं में भी प्रदर्शित हो सकेगी.


कन्नड़ फिल्म अभिनेता किच्चा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा एक किस्म का कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है. यह फिल्म कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम सहित १४ भाषाओँ में प्रदर्शित की जायेगी.


प्रभास की फ्रिल्म राधे श्याम हिंदी और तेलुगु भाषाओँ में प्रदर्शित होगी.


ताज होटल पर २६/११ के हमलों में कमांडो कार्यवाही पर फिल्म मेजर को भी हिंदी और तेलुगु में प्रदर्शित किया जाएगा.


माधवन की फिल्म राकेट्री द नाम्बी इफ़ेक्ट हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और इंग्लिश में प्रदर्शित होगी.


प्रभास की फिल्म सालार हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलायलम में प्रदर्शित की जायेगी.


प्रभास की एक अन्य फिल्म आदिपुरुष हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में प्रदर्शित होगी.

बॉलीवुड के २०२२ के जेन जेड

 

अब बॉलीवुड में जेन नेक्स्ट या जेन एक्स का ज़माना चला गया। अब यह जेड पर आ पहुंचा है। तमाम सितारों के पूरी तरह से तैयार बच्चे बॉलीवुड की भारी स्क्रीन पर धमाका करने को तैयार हैं। यह बच्चे क्या गुल खिलाते हैं, इसकी जानकारी तो २०२२ में समय समय पर होती रहेगी। लेकिन, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद, ऐसा लगने लगा है कि बॉलीवुड की जेन जेड दर्शकों पर अपना नशा चढाने के बजाय, खुद के सर पर नशीली दवाओं का का नशा चढाने वाले न हो।


मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती के २०२१ में ही परदे पर आने की खबर थी।  लेकिन अब वह २०२२ में ही राजकुमार संतोषी की फिल्म बैड बॉयज में, निर्माता साजिद कुरैशी की बेटी आमीन के साथ दिखाई देंगे। 


अनिल कपूर के फ्लॉप भाई संजय कपूर की मॉडल पत्नी महीप संधू से संतान शानाया कपूर का फिल्म डेब्यू २०२२ में होगा। फिलहाल वह कोरोना से ग्रस्त हो कर एकांतवास कर रही है।


बच्चन परिवार की बेटी से नंदा परिवार के बेटे अगस्त्य नंदा का फिल्म डेब्यू जोया अख्तर की फिल्म से, बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर के साथ होने जा रहा है।


शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान की फिल्मों में दिलचस्पी सुनाई पड़ रही है।  पर पता चला है कि आर्यन परदे के पीछे अपना नाम कमाना चाहते है।


२०२२ में ही सैफ अली खान के अमृता सिंह से हमशक्ल बेटे इब्राहीम का हिंदी फिल्म डेब्यू हो सकता है।


अक्षय कुमार का बेटा आरव और अजय देवगन की बेटी न्यासा के दिलों में भी परदे पर दिखाई देने के अरमान अंगड़ाई ले रहे हैं।


अनन्या पाण्डेय का कजिन अहान को यशराज फिल्म्स के द्वारा साइन कर लिए जाने की खबर है। गोविंदा के बेटे यशवर्द्धन भी फिल्मों में नाम कमाना चाहते है।

२०२२ की २५ प्रमुख फ़िल्में




आरआरआर

निर्देशक- एसएस राजामौली 

प्रदर्शन तिथि - ७ जनवरी २०२२

कलाकार - रामचरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविआ मॉरिस, आदि 

नोट - हिंदी,  तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में. 

राधे श्याम

निर्देशक - राधा कृष्ण कुमार 

प्रदर्शन तिथि - १४ जनवरी २०२२

कलाकार - प्रभास, पूजा हेगड़े, आदि। 

नोट - हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम.

पृथ्वीराज

प्रदर्शन तिथि- २१ जनवरी २०२२ 

निर्देशक- डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी। 

कलाकार - अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद, आदि।  

अटैक

प्रदर्शन तिथि - २८ जनवरी २०२२ 

निर्देशक - लक्ष्य राज आनंद

कलाकार - जॉन अब्राहम, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ और राकुल प्रीत सिंह।

गंगुबाई काठियावाड़ी

प्रदर्शन तिथि- १४ फरवरी  २०२२

निर्देशक- संजय लीला भंसाली

कलाकार- अलिया भट्ट, अजय देवगन, 

भाषा - हिंदी और तेलुगु। 

लाल सिंह चड्डा

प्रदर्शन तिथि- १४ फरवरी २०२२ 

निर्देशक - अद्वैत चन्दन

कलाकार- आमिर खान, करीना कपूर  खान,

जयेश भाई जोरदार

प्रदर्शन तिथि- २५ फरवरी २०२२ 

निर्देशक - दिव्यांग ठक्कर 

कलाकार - रणवीर सिंह, शालिनी पांडेय।

बच्चन पाण्डेय

प्रदर्शन तिथि- ४ मार्च २०२२ 

निर्देशक- फरहाद सामजी 

कलाकार- अक्षय कुमार, कृति सेनन, आदि।

शमशेरा

प्रदर्शन तिथि - १८ मार्च २०२२ 

निर्देशक - करण मल्होत्रा 

कलाकार - रणबीर कपूर, संजय दत्त, वाणी कपूर, आदि। 

केजीएफ़ चैप्टर २

प्रदर्शन तिथि- १४ अप्रैल २०२२ 

निर्देशक - प्रशांत नील 

कलाकार - यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, प्रकाश राज।

नोट - हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम। 

सालार

प्रदर्शन तिथि- 

निर्देशक- प्रशांत नील। 

कलाकार - प्रभास, श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव।

नोट - हिंदी, कन्नड़, तेलुगु,  तमिल, मलयालम। 

हीरोपंथी २

प्रदर्शन तिथि - २९ अप्रैल २०२२ 

निर्देशक  -  अहमद खान। 

कलाकार - टाइगर श्रॉफ, तारा सुतरिया, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी।

रनवे ३४ 

प्रदर्शन तिथि - २९ अप्रैल २०२२ 

निर्देशक - अजय देवगन।

कलाकार - अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, राकुल प्रीत सिंह, अंगीरा धर।

मैदान

प्रदर्शन तिथि - ३ जून २०२२ 

निर्देशक - अमित रविन्द्रनाथ शर्मा 

कलाकार - अजय देवगन, प्रियामणि।  

एक विलेन रिटर्न्स

प्रदर्शन तिथि - ८ जुलाई २०२२ 

निर्देशक - मोहित सूरी 

कलाकार - जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, दिशा पाटनी। 

सर्कस 

प्रदर्शन तिथि - १५ जुलाई २०२२ 

निर्देशक - रोहित शेट्टी 

कलाकार - रणवीर सिंह, जैकलिन फर्नांडेज, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा।

थैंक गॉड 

प्रदर्शन तिथि- २९ जुलाई २०२२ 

निर्देशक - इंद्र कुमार 

कलाकार - अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, राकुल प्रीत सिंह। 

रक्षा बंधन

प्रदर्शन तिथि - ११ अगस्त २०२२ 

निर्देशक- आनंद एल राज 

कलाकार- अक्षय कुमार, भूमि पेडणेकर। 

आदिपुरुष

प्रदर्शन तिथि- ११ अगस्त २०२२

निर्देशक- ओम राउत 

कलाकार - प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन।

नोट - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम। 

लाइगर 

प्रदर्शन तिथि - २५ अगस्त २०२२ 

निर्देशक - पुरी जग्गनाथ।

कलाकार- विजय देवेराकोंडा, अनन्या पाण्डेय, माइक टायसन।

नोट- हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम।

ब्रह्मास्त्र पार्ट १- शिवा 

प्रदर्शन तिथि - ९ सितम्बर २०२२ 

निर्देशक - अयान मुख़र्जी 

कलाकार - रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, डिंपल कपाडिया।

नोट - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम।

विक्रम वेधा रीमेक 

प्रदर्शन तिथि - ३० सितम्बर २०२२ 

निर्देशक - पुष्कर और गायत्री 

कलाकार- हृथिक रोशन, सैफ अली खान, राधिका आप्टे।

राम सेतु 

प्रदर्शन तिथि - २४ अक्टूबर २०२२ 

निर्देशक - अभिषेक शर्मा 

कलाकार - अक्षय कुमार, नुसरत भरुचा, जैकलिन फर्नांडेज। 

योद्धा 

प्रदर्शन तिथि - ११ नवम्बर २०२२ 

निर्देशक - सागर अम्ब्रे- पुष्कर ओझा। 

कलाकार - सिद्धार्थ मल्होत्रा। 

भेड़िया

प्रदर्शन तिथि - २५ नवम्बर २०२२ 

निर्देशक- अमर कौशिक 

कलाकार - वरुण धवन, कृति सेनन। 

Sunday, 2 January 2022

बड़े परदे पर टाइटंस के टकराव का २०२२ !

जिस प्रकार से, २०२१ के अंतिम माह में प्रदर्शित हॉलीवुड की दो फिल्मों स्पाइडर- मैन नो वे होम और मैट्रिक्स रेसररेक्शन तथा दक्षिण के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइजिंग पार्ट १ ने, हिंदी बेल्ट में अपनी धाक जमाई, उससे ऐसा लगता है कि २०२२ मेंबॉलीवुड की हिंदी फिल्मों के लिए हॉलीवुड और दक्षिण की हिंदी में डब  फ़िल्में संकट बन सकती है। ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड की फ़िल्में अपना आकर्षण खो बैठेंगी ! बॉलीवुड के बड़े सितारों की बड़े बजट की फ़िल्में अपने  दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला पाने में सफल होंगी। अलबत्ता इनके सामने भी कई चुनौतियाँ खडी होंगी।  देखने की बात होगी कि  यह फ़िल्में इनसे कैसे निबट पाती है!


हर माह चुनौती - बॉलीवुड की फिल्मों के लिए कैसी चुनौती कब कब सामने आएगी, इसे २०२२ में हर माह प्रदर्शित हो रही फिल्मों पर एक नज़र डाल कर समझा जा सकता है।  क्योंकि, २०२२ में हर हफ्ते, हर माह बॉलीवुड की, हॉलीवुड की डब फ़िल्में और दक्षिण की अखिल भारतीय फिल्में प्रदर्शित हो रही है।  इन फिल्मों के कारण कभी टकराव होगा।  कभी चुनौतियाँ  पेश आएंगी। दर्शकों के सामने भी इतने विकल्प  होंगे कि वह तय नहीं कर पाएंगे कि क्या चुने क्या नहीं !


टाइटन्स का टकराव - साल २०२२ की शुरुआत होते ही चुनौतियाँ प्रारम्भ हो जाएंगी।  जनवरी २०२२, भारतीय फिल्म उद्योग के लिहाज़ से अभूतपूर्व  हो सकता  है।  साल की शुरुआत में ही चार बड़ी फ़िल्में प्रदर्शित होंगी। इनमे दो फ़िल्में दक्षिण की अखिल भारतीय अपील वाली फ़िल्में होंगी।  यानि यह फिल्में  दक्षिण के जाने पहचान चेहरों और निर्देशक की होंगी।  इन्हे भारत की चार प्रमुख भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ किया जाएगा।  ७ जनवरी २०२२ को, एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर प्रदर्शित होगी।  राजामौली के साथ तेलुगु फिल्मों के रामचरण और जूनियर एनटीआर तथा  बॉलीवुड से अजय देवगन और आलिया भट्ट की उपस्थिति ने फिल्म आर आर आर को दर्शकों मन मस्तिष्क में छाप दिया है।  इस फिल्म की शक्ति का अनुमान इसी  से तथ्य से लगाया जा सकता है कि  संजय लीला भंसाली की बायोपिक  पीरियड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को पलायन कर जाना पड़ता है।  दक्षिण से दूसरी फिल्मे राधे श्याम अगले हफ्ते यानि १४ जनवरी को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म के नायक, राजामौली की  बाहुबली के प्रभास होंगे।  फिल्म में उनकी नायिका पूजा  हेगड़े हैं।  यह फिल्म पुनर्जन्म पर निर्देशक राधा कृष्ण कुमार की रोमांस फिल्म होगी। यह फिल्म आर आर आर की चुनौती स्वीकार भी करेगी और चुनौती देगी भी।  इस फिल्म को  चुनौती  बनने की कोशिश करेगी अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज।  डॉक्टर चंद्रप्रकाश निर्देशित पृथ्वीराज भारत के अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर है ।  २१ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित पृथ्वीराज को, अक्षय कुमार के दोस्त जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म अटैक प्रदर्शित होगी।  यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म को चुनौती  साबित हो सकती है।


फरवरी में पांच फ़िल्में - फरवरी २०२२ में, स्पोर्ट्स पर फिल्म शाबाश मुथु, कॉमेडी बधाई दो के अलावा दक्षिण से मुंबई अटैक में शहीद होने वाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर तमिल, तेलुगु और हिंदी में फिल्म मेजर तथा किच्छा सुदीप की सुपरहीरो फिल्म विक्रांत रोणा भारत और विश्व की कई भाषाओँ में प्रदर्शित होगी।  बॉलीवुड की दो बड़ी फ़िल्में गंगूबाई काठियावाड़ी और रणवीर सिंह की कॉमेडी फिल्म जयेश भाई जोरदार प्रदर्शित होगी।  यह पांच फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर आर आर आर द्वारा शुरू की गई हलचल को थमने नहीं देंगी।


बच्चन पाण्डेय और शमशेरा - फिलहाल, मार्च बॉलीवुड की बड़े अभिनेताओं की बड़े बजट की  हिंदी फिल्मों का लगता है।  मार्च में  अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म बच्चन पाण्डेय, रणबीर कपूर की पहली एक्शन फिल्म शमशेरा तथा कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया २ प्रदर्शित होंगी।  फिलहाल इन फिल्मों के लिए न तो कोई चुनौती है, न यह किसी के लिए चुनौती बन रही है। 


दो बड़े टकराव! - अप्रैल में जबरदस्त टकराव का संयोग बन रहा है।  १ अप्रैल को बायोपिक फिल्म राकेट्री द नम्बी इफ़ेक्ट के बाद कंगना रानौत की एक्शन फिल्म धाकड़ प्रदर्शित होगी।  ८ अप्रैल को प्रदर्शित धाकड़ को अगले हफ्ते ही तीन बड़ी फिल्मों से चुनौती मिलेगी। यह चुनौती बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा तो है ही, दक्षिण की दो अखिल भारतीय फ़िल्में केजीएफ़ चैप्टर २ और सालार फिल्म प्रदर्शकों के लिए धर्मसंकट पैदा कर देंगी।  वह आमिर खान की फिल्म को भी नहीं नकार सकते और प्रभास और यश की फिल्म की भी उपेक्षा नहीं कर सकते।  संभव है कि इन तीन फिल्मों में कोई आगे पीछे पलायन कर जाए।  दो हफ्ते की शांति के बाद, अशांति पैदा करेगी टाइगर श्रॉफ की  एक्शन फिल्म हीरोपंथी और अजय देवगन के निर्देशन और अभिनय वाली फिल्म रनवे ३४.


कॉमेडी ड्रामा और एक्शन - अप्रैल में बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्मो के बाद मई में ऎसी फिल्मों का संयोग नहीं बन रहा है।  मई में राकेट गैंग (६ मई), १३ मई को कॉमेडी ड्रामा आँख मिचोली और थ्रिलर मिशन मजनू तथा २० मई को हिट और मिसेज चटर्जी वर्सेज नोर्वे प्रदर्शित होंगी।  यही स्थिति जून में भी रहेगी।  जून में अजय देवगन की फुटबॉल पर फिल्म मैदान, विक्की कौशल, किअरा अडवाणी और भूमि पेडणेकर की गोविंदा नाम मेरा, आयुष्मान खुराना और राकुल प्रीत सिंह की डॉक्टर जी, अनिल कपूर की जग जग जिओ और नो मीन्स नो प्रदर्शित होंगी।


सितारा बहुल फ़िल्में - जुलाई में दिलचस्प सितारों से भरी फिल्मों का सिलसिला शुरू होगा।  मोहित सूरी की एक विलेन की सीक्वल फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया की एक्शन थ्रिलर फिल्म के बाद कैटरीना कैफ की फ़ोन भूत, रणवीर सिंह की कॉमेडी सर्कस और निर्देशक इन्दर कुमार की अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की कॉमेडी फिल्म  थैंक गॉड प्रदर्शित हो रही है।यह फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा सकती हैं।


बड़ी फ़िल्में बड़ा टकराव - अगस्त से एक बार फिर बड़ी फिल्मों का सिलसिला शुरू हो जायेगा।  अक्षय कुमार की आनंद एल राज के साथ दूसरी फिल्म पारिवारिक रक्षा बंधन ११ अगस्त को प्रदर्शित होगी।  इस फिल्म को बड़ी चुनौती साबित होगी प्रभास की धार्मिक फिल्म आदिपुरुष, अफगान संकट पर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म गरुड़ तथा दक्षिण की तेलुगु फिल्मों के सितारे  विजय देवेराकोंडा की फिल्म लाइगर प्रदर्शित होंगी।  यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर २०२२ के उत्तरार्ध को चांदी बरसाने वाला बना देंगी।


सिर्फ दो फ़िल्में - बॉलीवुड की स्टार पॉवर का जलवा सितम्बर में दिखाई देगा। फिलहाल की कहें तो इस महींने में सिर्फ दो फिल्में प्रदर्शित होंगी।  यह दोनों फ़िल्में महँगी तो होंगी ही, बॉलीवुड के बड़े सितारे वाली भी होंगी।  इस महीने ९ सितम्बर को रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय की फंतासी ट्राइलॉजी की पहली कड़ी ब्रह्मास्त्र १ प्रदर्शित होगी। फिलहाल ब्रह्मास्त्र के लिए पूरे तीन हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए खुले पड़े हैं। इसके बाद, ३० सितम्बर को हृतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा रीमेक फिल्म प्रदर्शित होगी।


बाद में शामिल होंगी ! - २०२२ के अंतिम तीन महीनों में बॉक्स ऑफिस पर  फिल्मों  का टोटा लगता है।  क्योंकि, अक्टूबर में  केवल कंगना रनौत की फिल्म तेजस और  अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु की रिलीज़ होने की  सूचना है। नवंबर में कार्तिक आर्यन की शहजादा, धर्मा प्रोडक्शंस की  सिद्धार्थ  मल्होत्रा के साथ पहली एक्शन फ्रैंचाइज़ी योद्धा का पहला हिस्सा तथा वरुण धवन की फिल्म भेड़िया  प्रदर्शित होंगी।  दिसंबर में ईशान खट्टर की युद्ध फिल्म पिप्पा और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फ्रैंचाइज़ी गणपत  भाग १ के अलावा हॉलीवुड की अवतार २ प्रदर्शित होंगी।  इससे ऐसा लगता है कि इन महीनों में सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ तथा  शाहरुख़ खान  की फिल्म पठान  प्रदर्शित हो सकती है।

राष्ट्रीय सहारा ०२ जनवरी २०२२

 






Thursday, 30 December 2021

पूजा हेगड़े क्यों है बेहद खुश !

 


अभिनेत्री पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' का ट्रेलर रिजीज हो गया है  जिसमें  वो अभिनेता प्रभास के साथ रोमांस करती नजर आ रही है | ट्रेलर में पूजा परी जैसी लग रही है | पूजा इस फिल्म में प्रेरणा की भूमिका कर रही है, जो प्रभास द्वारा निभाए गए ज्योतिषी किरदार के प्यार में पड़ जाती है | प्रभास एक ऐसे ज्योतिषी का किरदार निभा रहे है जो वर्तमान और भविष्य को देख सकता है, जिससे मिलले के लिए बड़े बड़े लोग आते है | दोनों के प्यार में कई उतार चढाव देखने को मिलेगा |

ट्रेलर से मिल रहे अपार प्यार के बारे में पूजा हेगड़े का कहना है कि "बहुत अच्छा लगा रहा है लोगों  का इतना प्यार देख कर | लोग फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित है |  यह एक ऐसे प्रेमी जोड़े की कहानी है जो अपने प्यार के लिए कुछ भी कर जाएंगे | मेरे किरदार प्रेरणा में अपने प्यार के लिए लड़ने का साहस है जो ट्रेलर के माध्यम से दर्शको तक अच्छी तरह से पहुंच गया है |"

पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म राधे श्याम में पूजा हेगड़ेव एक राजकुमारी की भूमिका कर रही है | इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है | राधा कृष्ण कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म १४ जनवरी को सिनेमाघरों प्रदर्शित होगी

रंजिश ही सही की परवीन बाबी अमला पॉल



वूत सेलेक्ट पर १३ जनवरी २०२२ से स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज रंजिश ही सही की कई विशेषताएं है. यह तो है ही कि यह सीरीज महेश भट्ट की है. दूसरी यह कि यह प्रेम त्रिकोण सीरीज है. तीसरी यह कि यह महेश भट्ट के परवीन बाबी के साथ विवाहेतर संबंधों के कारण प्रेम त्रिकोण है.


सीरीज में महेश भट्ट की भूमिका ताहिर राज भसीन और उनकी पत्नी की भूमिका अमृता पुरी कर रही हैं.


सीरीज की सबसे बड़ी विशेषता परवीन बाबी की भूमिका करने वाली अभिनेत्री हैं. इस भूमिका को तमिल, तेलुगु , कन्नड़ और मलयालम फिल्म अभिनेत्री अमला पॉल कर रही है.


रंजिश ही सही अमला पॉल का पहला हिंदी प्रोजेक्ट है. वह दक्षिण में अपनी सेक्स अपील के अलावा बेहतरीन अभिनय के लिए भी जानी जाती है. उनके नाम के आगे टंगे ढेरों पुरस्कार इसकी पुष्टि करते हैं.


सीरीज के निर्देशक पुष्प दीप भरद्वाज हैं.

विक्रम वेधा का दूसरा शिड्यूल लखनऊ में पूरा


अभिनेता सैफ अली खान ने, तमिल फिल्म विक्रम वेधा की हिंदी रीमेक फिल्म विक्रम वेधा का लखनऊ में दूसरा शिड्यूल पूरा कर लिया है. यह सूचना सोशल मीडिया पर फिल्म की निर्देशक जोड़ी गायत्री और पुष्कर के साथ चित्र के साथ दी गई.


तमिल फिल्म में पुलिस अधिकारी विक्रम की भूमिका माधवन ने की थी और गैंगस्टर वेधा की भूमिका में विजय सेतुपति थे. मूल निर्देशक जोड़ी की हिंदी रीमेक में यह भूमिकाये क्रमशः सैफ अली खान और हृथिक रोशन ने की है. फिल्म ३० सितम्बर २०२२ को पूरी दुनिया में प्रदर्शित होगी.


Wednesday, 29 December 2021

Zee Tv पर स्वर्ण स्वर भारत

 


ज़ी टीवी हमेशा एक ट्रेंडसेटर रहा है, जिसने रियलिटी टेलीविजन के इतिहास में कई पहल की हैं। अब एक बार फिर यह चैनल अपनी तरह का अनोखा भक्ति गायन रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ लेकर आ रहा है।


यह शो भारतीय मूल्यों का उत्सव मनाएगा और कुछ रोचक एवं अपनी-सी लगने वाली कहानियों के एक अनोखे संगम के जरिए हमें अपनी जड़ों तक ले जाएगा, जिन्हें अंतरे और भावपूर्ण भक्ति संगीत के माध्यम से सामने लाया जाएगा, और जो देश की आबादी के दिलों तक पहुंचेगी।


फैथम पिक्चर्स और कैलासा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रोड्यूस किया गया ‘स्वर्ण स्वर भारत‘, माननीय प्रधानमंत्री की नेक पहल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव‘ - भारत की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर एक विनम्र योगदान है।


यह कार्यक्रम दुनिया भर में हमारी समृद्ध संस्कृति का उत्सव मनाएगा। इस शो में जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास, मशहूर सिंगर्स पद्मश्री कैलाश खेर और पद्मश्री सुरेश वाडकर जजों के रूप में नजर आएंगे, जो कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को सुर,भाव और सार की कसौटी पर परखेंगे। पॉपुलर एक्टर रवि किशन इस शो के होस्ट के रूप में नजर आएंगे।

जहां इस शो ने अपनी शुरुआत से पहले ही देशभर में चर्चा छेड़ दी है, वहीं इसके एक शुरुआती एपिसोड में स्वामी रामदेव विशेष अतिथि बनकर आएंगे और इस शो की शोभा बढ़ाएंगे। इस शो में आकर वे विस्तार से बताएंगे कि कैसे आने वाले वर्षों में हमारा देश और शक्तिशाली बनेगा। भारतीय संस्कृति और भारतीय संगीत की जड़ों को लेकर उनके विचार आंखें खोल देने वाले होंगे!

Karan Johar heaps praises on icon actor Allu Arjun

 


Icon actor Allu Arjun's is the talk of the town with his recent release of the mass entertainer film ’Pushpa: The Rise'. The actor has achieved a smashing box office number with the film's pan India release and gained many accolades for his award-winning performance.

 

The entertainment industry has been praising the actor for his outstanding performance in the film and director Sukumar to have presented the actor in a brand new avatar. 

 

Producer and director Karan Johar who has always spoken about cinema across the country recently spoke about Allu Arjun's stardom across India.

 

In a recent producer's interaction, he shared his views about Allu Arjun’s star stature and the success of his recent release 'Pushpa: The Rise' in the North market which achieved a big opening number. Adding to the numbers the director-producer spoke about how the icon actor has managed to penetrate Pan India markets that have seen his popular films on satellite.

 

For him, Allu Arjun is already a self-made Pan-India superstar because his films have never been region specific despite the language barrier.

 

'Pushpa: The Rise' is running successfully in theaters with new shows being allotted even in its second week.