Monday, 24 January 2022

T-Series and HEFTY Entertainment into the Metaverse

 


~ As the industry leaders in movies and music, T-Series and Hungama are all set to revolutionise the Indian entertainment content creation and digital experiences ~

 

~ Providing access to the HEFTY Metaverse, the association will present users with unmatched ‘money can’t buy experiences’ that includes NFTs ~

 

~ Hefty Entertainment set to be Hungama’s Web 3.0 initiative into the Metaverse ~

 

T-Series, Asia’s largest music label, publisher and India’s largest film studio announced its foray into Non-Fungible Tokens (NFTs) in association with HEFTY Entertainment a division of Hungama, one of the largest digital media entertainment companies in South Asia, with 90 Million+ monthly active users(MAUs) across music, gaming & video joins hands with T-Series which has the world’s largest subscriber base on YouTube with a total subscriber base of over 395 Million users with an equally large community of 75 Million followers on social media across Facebook, Instagram & Twitter.

 

This industry-first foray for the global digital entertainment industry will witness the two leaders raise the bar of entertainment creation and consumption via Hefty Entertainment - A Web 3.0 initiative by Hungama. This has been done in partnership with Polygon - the leading platform for Ethereum scaling and infrastructure development.

 

This strategic partnership between the two companies is built on a long standing 20-year association between T-Series and Hungama. Joining forces to create the next big digital revolution, T-Series and Hungama shall leverage their extensive global distribution network and an enviable library spanning two lakh songs and 65,000 music videos and 150+ films across Indian languages.

 

Hefty Metaverse will be built with the vision of fostering an ecosystem that helps to collaborate, interact and engage with flourishing web 3.0 communities that transitions consumers into the metaverse. This will see Hungama create NFTs, rare collectibles and ‘money can’t buy experiences’ and unlocking special moments from T-Series’ vast catalogue of new and existing content.

 

Sharing his thoughts about the association, Bhushan Kumar, Chairman & Managing Director - T-Series commented, “We’re delighted to extend our alliance with Hungama, spanning two decades, and enable our community with access to the Metaverse. Having set the ball rolling, we look forward to expanding and enhancing the value of our content that leads to a further and rapid expansion of the global digital entertainment industry. Offering a future full of potential, interactivity and collaboration for our communities around the globe.”

 

Speaking about the tie-up, Neeraj Roy, Founder – Hungama, shared, “We are delighted to extend our long-standing partnership with T-Series and establish ourselves as first-movers into the Metaverse of entertainment. We look forward to redefining content consumption with this Web 3.0 initiative as we find new ways to collaborate and engage with fans. Our partnership with T-Series has strengthened with time and it is most commendable what Bhushan Kumar and his amazing team have built in the last few decades. We’re very excited to hold hands with them to enter the metaverse and we promise to give billions of fans of Bollywood globally an experience that will see value accrue to them on our platform.”

 

 

 

Sharing his thoughts on the occasion, Neeraj Kalyan, President T-Series, said “T-Series has demonstrated its leadership position on the back of innovation and adoption of new technology advancements as we have continued to drive distribution across ever evolving digital landscape. T-Series and Hungama’s partnership is built on mutual trust and we will continue to consolidate into more meaningful avenues, akin to our foray in the NFT space.”

 

 

 

Speaking about the partnership Siddhartha Roy, CEO- Hungama said “ Hungama is looking forward to offer immersive experiences in the Web 3.0 metaverse to its large communities nurtured over time, across 40+ Countries, with over 150+ global distribution partnerships.”

 

 

 

Having carved out a legacy delivering iconic/legendary musical hits over the last 3 decades such as Aashiqui, Dil Hai Ki Manta Nahin, Aashiqui 2, Yaariyan, Ready, Bhool Bhulaiyaa, Satyamev Jayate, Tanhaji, Haseen Dilruba, Atrangi Re, Ludo, Chandigarh Kare Aashiqui, Kabir Singh, Sonu Ke Titu Ki Sweety, Pushpa (Hindi), amongst others, T-Series’ slate for 2022 will up the ante with respect to engagement and popularity. Additionally, after a successful last decade, working on a diverse genre of films that have received box office success and critical acclaim, T Series shall once again captivate the world with a wide range of movies in 2022 and beyond. Some of their forthcoming releases include Adipurush, Radhey Shyam,  Bhool Bhulaiyaa 2, Ek Villain Returns, Jhund, Action Hero, Hit, Anek, Animal, Thank God, Shehzada, Jalsa, Lady Killer, 100%, Bull, to name a few.

 

The partnership aligns with Hungama's aim to explore and develop innovative ways to entertain and engage audiences across the world. Together with T-Series, the two shall redefine how content is created and owned as they remain a force to be reckon with in the global music, gaming & film industry.

 

 

 

About Hungama Digital Media Entertainment Pvt. Ltd.:

 

 

 

Hungama is a leading digital entertainment company in South Asia. Founded in 1999, Hungama has remained at the forefront of the Internet revolution in India and created exceptional digital experiences by combining entertainment and technology. With the aim to include more consumers under the umbrella of digital entertainment, Hungama has worked towards introducing destinations that make digital content consumption simpler and at the same time, enriching.

 

 

 

Hungama’s portfolio covers a wide spectrum of services that have touched over a billion lives in more than 190 countries. These include Hungama Music – a popular music streaming platform, Hungama Play – the go-to destination for video streaming, Hungama Artist Aloud – a platform for independent artists, Bollywood Hungama – the leading destination for entertainment news and Hungama Games – a developer, publisher, distributor and marketer of mobile games. Leveraging its distribution and aggregation strengths, Hungama is also able to work with telecom, DTH, ISP and OEM partners to create unique and engaging entertainment destinations for consumers.

 

 

 

Over the years, Hungama Digital Media has garnered the trust of the investor community and has received investments from Intel Capital, Bessemer Venture Partners, Xiaomi, Rare Enterprises and others.

 

 

 

Headquartered in Mumbai, Hungama also has offices in Delhi NCR, Dubai, Singapore and Dhaka.

Sunday, 23 January 2022

राष्ट्रीय सहारा २३ जनवरी २०२२

 



कुछ बॉलीवुड की 23 जनवरी २०२२

क्या अप्रैल में प्रदर्शित होगी आर आर आर ? - सुनने में आ रहा है कि एस एस राजामौली निर्देशित अखिल भारतीय फिल्म आर आर आर अप्रैल २०२२ में प्रदर्शित हो सकती है, शायद ईद वीकेंड पर। अगर ऐसा होता है तो फिल्म के २९ अप्रैल को प्रदर्शित होने की पूरी आशा है। यह तिथि और महीना राजामौली की दृष्टि से लाभकारी है। क्योंकि, राजामौली की बड़ी हिट फिल्म बाहुबली द कांक्लुजन २८ अप्रैल २०१७ को प्रदर्शित हुई थी। दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म एवेंजरस एन्डगेम भी २२ अप्रैल २०१९ को प्रदर्शित हुई थी। बाहुबली २, जहाँ भारतीय फिल्म उद्योग के लिए, वही एन्डगेम हॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी हिट फिल्म हिट साबित हुई थी। इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बाहुबली डायरेक्टर की फिल्म आर आर आर भी भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हो।



कार्तिक आर्यन को अल्लू अर्जुन का झटका ! - शहजादा कार्तिक आर्यन को जोर का झटका धीरे से लगा है। उनकी फ्लोर पर फिल्म शहजादा तेलुगु फिल्म अला वैकुठापुररामुलू की हिंदी रीमेक है। इधर इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, उधर अल्लू अर्जुन की तेलुगु भाषा की हिंदी में डब फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ हिंदी बेल्ट में सुपरहिट हो गई। इस फिल्म के बाद, अल्लू अर्जुन, हिंदी बेल्ट के नए सुपरस्टार की तरह उभरे। यह भांप कर शहजादा के निर्माताओं ने इस फिल्म के हिंदी अधिकार रखने वाले गोल्ड माइंस के मनीष शाह को प्रस्ताव किया कि वह अला वैकुठापुररामुलू को शहजादा से पहले हिंदी में डब कर न रिलीज़ करें। इसके लिए कथित तौर पर शाह को ८ करोड़ का प्रस्ताव किया गया। परन्तु, अब यह खबर शहजादा के कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के लिए धीरे से लगा जोर का झटका है कि अला वैकुठापुररामुलू सिनेमाघरों के लिए न केवल हिंदी में डब की जाएगी, बल्कि यह २६ जनवरी २०२२ को सिनेमाघरों में प्रदर्शित भी की जायेगी। ऐसे में जबकि अल्लू अर्जुन की फिल्म हिंदी में रिलीज़ हो रही हो तो उसकी नक़ल देखने सिनेमाघरों में कौन जाएगा ?



हॉरर फिल्म से ‘कोल्ड' अक्षय ओबेरॉय -अक्षय ओबेरॉय ने विक्रम भट्ट की हॉरर ड्रामा 'कोल्ड' की शूटिंग पूरी कर ली है। कोल्ड अक्षय ओबेरॉय के करियर की दूसरी हॉरर फिल्म है। फिल्म इसी लाइफ में से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय को हॉरर फिल्म पिज़्ज़ा ने बतौर अभिनेता पहचान दिलाई थी। पिज़्जा को समीक्षकों ने बहुत सराहा था । वास्तव में अक्षय को हॉरर फ़िल्में करना काफी पसंद है। कोल्ड' को महेश भट्ट ने लिखा है और विक्रम भट्ट ने निर्देशित किया है। इस हॉरर ड्रामा में अक्षय ओबेरॉय के साथ कन्नड़ अभिनेत्री ऐंद्रिता रे मुख्य भूमिका कर रही है । हॉरर फिल्म 'कोल्ड' 2023 तक सिनेमाघरो प्रदर्शित होगी । अक्षय ओबेरॉय की तमिल फिल्म 'थिरुट्टू पयाले 2' के  हिंदी रीमेक वो दिल है ग्रे' में भी दिखाई देंगे।



दूसरी बार नकारात्मक भूमिका में तब्बू - तब्बू के अभिनय करियर पर नवीनतम समाचार यह है कि वह अजय देवगन के साथ तमिल फिल्म कैदी की रीमेक फिल्म भोला में कैमरा साझा करेंगी। यह उनकी हालिया घोषित दूसरी फिल्म होगी, जो अजय देवगन के साथ होगी। इससे पहले दृश्यम २ में भी तब्बू को अपना दृश्यम वाली पुलिस अधिकारी की भूमिका करने की खबर आई थी। तब्बू जितना अपने इस चित्र मे खुबसूरत और ताजादम नज़र आ रही हैं, वह उतनी ही फिल्मों में भी सक्रिय हैं। आकाश भरद्वाज की फिल्म कुत्ते मे भी तब्बू की भूमिका दिलचस्प लगती है। फिल्म दृश्यम में आईजी पुलिस की भूमिका करने वाली तब्बू इस फिल्म में पुलिस कांस्टेबल की भूमिका कर रही है। दिलचस्प तथ्य यह है कि अन्धाधुन के बाद, तब्बू एक बार फिर नकारात्मक चरित्र करती दिखाई देंगी। यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि तब्बू की अभिनय क्षमता की प्रशंसक मृणाल ठाकुर भी है। वह आदित्य रॉय कपूर के साथ तमिल फिल्म ताडम के हिंदी रीमेक मे पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रही हैं। उन्होंने इस भूमिका के लिए तब्बू की दृश्यम की भूमिका से प्रेरणा ली।



देसी म्यूजिक फैक्ट्री की सेल्फी - दिल को करार आया, नेहु दा व्याह, लैला, चॉकलेट और ख्याल रख्या कर, कोका कोला , धीमे धीमे जैसे कई सारे चार्टबस्टर्स देने वाली देसी म्यूजिक फैक्ट्री धर्मा प्रोडक्शन्स की कॉमेडी ड्रामा 'सेल्फी' से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही है। सेल्फी, सुपरहिट मलयालम फिल्म  'ड्राइविंग लाइसेंस' की रीमेक है. फिल्म 'सेल्फी' को 'धर्मा प्रोडक्शन्स', 'पृथ्वीराज प्रोडक्शन्स', 'मैजिक फ्रेम्स' और 'केप ऑफ़ गुड फिल्म्स' प्रस्तुत कर रहे है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नज़र आएगे। भारतीय मनोरंजन जगत के क्रिएटिव दिग्गजों के सहयोग में बनने वाली फिल्म 'सेल्फी' का निर्देशन 'गुड न्यूज' फेम निर्देशक राज मेहता करेंगे।

भारतीय गणतंत्र पर फ़िल्में

भारत में देश की स्वतंत्रता के लिए लड़े गए युद्धों और उनके योद्धाओं पर बहुत सी फ़िल्में बनी है. लेकिन यह युद्ध अपने राज्यों को बचाने के लिए विदेशी आक्रमणकारियों के विरुद्ध लड़े गए थे. ऎसी ही एक फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका कर रहे है. अगर, कोरोना का प्रकोप न होता तो यह फिल्म अब तक प्रदर्शित हो चुकी होती. परन्तु, यह सभी अपने राज्यों की स्वतंत्रता के लिए युद्ध थे. भारत को गणराज्य बनाने के लिए लड़े गए युद्ध और सेनानियों पर फ़िल्में, आज अधिक ख़ास है. यह फ़िल्में ऐतिहासिक चरित्र पर है, तो कुछ काल्पनिक चरित्रों के माध्यम से गणतंत्र की बात कही गई है.


सेनानियों पर फिल्म -भारत को स्वतंत्र गणराज्य बनाने के लिए हुए संग्राम और उनके सेनानियों पर फ़िल्में इस मायने में महत्वपूर्ण हैं कि इनमे देश को अंग्रेजो से स्वतंत्र करवा कर, एक गणतंत्र बनाने की बात थी. महात्मा गाँधी और पंडित जवाहर लाल नेहरु के नेतृत्व में गणतंत्र बनाने का सपना पूरा भी हुआ. सुभाष, पटेल, आदि भी ऐसे ही कुछ सेनानी थे. इन सबके जीवन पर कैसी कैसी फ़िल्में बनी, इनकी एक झलक.


रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे, मंगल पाण्डेय - भारत को स्वतंत्र करने की पहली शुरुआत १८५७ के सैनिक विद्रोह के साथ हो चुकी थी. इसका नेतृत्व झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई कर रही थी. इस युद्ध में तात्या टोपे, मंगल पाण्डेय, आदि भी उनके साथ थे. रानी लक्ष्मी बाई पर पहली फिल्म सोहराब मोदी ने झाँसी की रानी, अभिनेत्री महताब के साथ बनाई थी. इस फिल्म के अलावा कंगना रानौत की मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी भी उल्लेखनीय फिल्म रही. पहले स्वतंत्रता संग्राम पर आमिर खान की फिल्म मंगल पाण्डेय द राइजिंग २००५ में प्रदर्शित हुई थी. दूसरे सेनानी तात्या टोपे पर फिल्म १८५७ तात्या टोपे के निर्देशक एस के शाम द्वारा बनाये जाने की खबर थी.


महात्मा गाँधी - महात्मा गाँधी पर बायोपिक फ़िल्में भी बनाई गई है और उनकी शिक्षाओं पर भी. रिचर्ड एटनबरो की फिल्म गाँधी (१९८३) को पूरी दुनिया में सफलता और सराहना मिली. फिल्म में गांधी की भूमिका बेन किंग्सले कर रहे थे. महात्मा गाँधी की हत्या पर द गाँधी मर्डर, नाइन ऑवरस टू रामा में महात्मा गाँधी की हत्या की पड़ताल की गई थी. १९५३ की एक अमेरिकी वृत्त चित्र महात्मा गाँधी द ट्वेंटिएथ सेंचुरी प्रोफेट में महात्मा गाँधी और उनकी शिक्षा की गहराई से पड़ताल की गई थी.  महात्मा द लाइफ ऑफ़ गाँधी और द मेकिंग ऑफ़ द महात्मा में गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला गया था. गांधीगिरी और लगे रहो मुन्नाभाई गाँधी जी की शिक्षाओं सत्य और अहिंसा पर थी. फ़िरोज़ अब्बास खान की फिल्म गाँधी माय फादर में महात्मा गाँधी और उनके बेटे के संबंधो पर थी. ए बालकृष्णन की वेलकम बेक गाँधी में यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि यदि आज गाँधी जीवित होते तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होती! गाँधी टू हिटलर महात्मा गाँधी के हिटलर को लिखे गए पत्रों पर आधारित थी.


सुभाष चन्द्र बोस - सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर बहुत सी फ़िल्में हिंदी और बांगला भाषा में बनी है. इनमे सुभाष चन्द्र (१९६६), नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (१९६६), नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द फॉरगॉटन आर्मी (२००२), बांगला फिल्म अमी सुभाष बोल्छी (२०११), सीरीज बोस डेड ऑर अलाइव (२०१७) और गुमनामी (२०१९) के नाम उल्लेखनीय हैं. गुमनामी में नेताजी की रहस्यमय मौत पर रोशनी डाली गई थी.


भगत सिंह -शहीद भगत सिंह नाम से मशहूर इस क्रांतिकारी पर भी कुछ अच्छी फ़िल्में बनाई गई है. इनमे मनोज कुमार की फिल्म शहीद विशेष चर्चित हुई थी. इस फिल्म में मनोज कुमार ने भगत सिंह की भूमिका की थी. भगत सिंह की भूमिका फिल्म शहीद भगत सिंह (१९६३) में शम्मी कपूर ने की थी. २००२ में शहीद भगत सिंह पर पांच फ़िल्में बननी शुरू हुई थी. लेकिन, बन कर रिलीज़ हुई सिर्फ तीन फ़िल्में अजय देवगन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह, बॉबी देओल की भगत सिंह की भूमिका वाली फिल्म २३ मार्च १९३१ शहीद और सोनू सूद की शहीद ए आज़म एक ही दिन प्रदर्शित हुई थी. पर सबसे ज्यादा सफल अजय देवगन की फिल्म ही हुई.


चन्द्र शेखर आज़ाद - इस लिहाज़ से भगत सिंह के समकालीन चन्द्र शेखर आज़ाद पर कम फ़िल्में ही बनी है. भगत सिंह के साथी सुखदेव और राजगुरु को भी फिल्मकारों ने भुला सा दिया है. चंद्रशेखर आज़ाद पर फिल्म चंद्रशेखर आज़ाद (१९६३) में शीर्षक भूमिका पी जयराज ने की थी. फिल्म २३ मार्च १९३१ शहीद में आज़ाद की भूमिका में सनी देओल खूब तालियाँ बटोरी. राजेश मित्तल की एक फिल्म शहीद चन्द्र शेखर आज़ाद का भी जिक्र है. निर्देशक राजा रणदीप गिरी की फिल्म हीरो ऑफ़ द नेशन चन्द्र शेखर आज़ाद का जिक्र आईएमडीबी में मिलता है. मशहूर बैनर बॉम्बे टॉकीज ने २०१८ में चन्द्र शेखर आज़ाद पर फिल्म राष्ट्रपुत्र बनाए जाने की घोषणा की थी. पर यह फिल्म घोषणा से आगे नहीं जा सकी.


दक्षिण के सेनानी - रॉयलसीमा आंध्र प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी उय्यालावाडा नरसिम्हा रेड्डी पर फिल्म सये रा नरसिम्हा रेड्डी का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी ने किया था. इस फिल्म मे शीर्षक भूमिका चिरंजीवी ने की थी. १९२० के दशक के स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू पर इसी टाइटल के साथ तेलुगु फिल्म का निर्माण वी रामचंद्र राव ने १९७४ में किया था. अभिनेता कृष्णा ने शीर्षक भूमिका की थी. इसी स्वतंत्रता सेनानी पर, एस एस राजामौली ने फिल्म आरआरआर का निर्माण किया है. इस भूमिका को रामचरण कर रहे है. पर यह फिल्म कल्पना की उड़ान ज्यादा है.


कुछ अन्य सेनानी - वीर सावरकर पर निर्देशक वेद राही ने फिल्म वीर सावरकर का निर्माण किया था. इसमें शीर्षक भूमिका शैलेन्द्र गौर ने की थी. सरदार पटेल पर फिल्म पटेल का निर्माण केतन मेहता ने परेश रावल के साथ किया था. सरदार उधम सिंह पर फिल्म शहीद उधम सिंह मे राज बब्बर ने और उधम सिंह में विक्की कौशल ने सरदार उधम सिंह की भूमिका की थी.


स्वतंत्रता संग्राम पर फ़िल्में - हालाँकि, इससे पहले स्वतंत्रता के ठीक बाद दिलीप कुमार की फिल्म शहीद (१९४८) को भगत सिंह से जोड़ा जाता है. परन्तु यह फिल्म काल्पनिक स्वतंत्रता सेनानी युवा की प्रेम त्रिकोण फिल्म थी. रमेश सहगल की फिल्म समाधी इंडियन नेशनल आर्मी के एक सिपाही पर थी. इसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस के विचारों का चित्रण हुआ था. निर्देशक कबीर खान की फिल्म द फॉरगॉटन आर्मी आज़ादी के लिए तिग्मांशु धुलिया की फिल्म राग देश सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर नहीं थी. यह फिल्म १९४४ में इंडियन नेशनल आर्मी के तीन सैनिकों पर चले मुकदमें पर फिल्म थी; इस फिल्म में बोस के चरित्र को भी दिखाया गया था. १९३० के चटगाव विद्रोह पर दो फ़िल्में चटगाव (२०१२) और खेले हम जी जान से (२०१०) का निर्माण हुआ था. निर्देशक बेदब्रता पैन की फिल्म चटगांव मे क्रन्तिकारी सूर्यसेन की भूमिका मनोज बाजपेई ने की थी, जबकि आशुतोष गोवारिकर की फिल्म खेले हम जी जान से में यह भूमिका अभिषेक बच्चन ने की थी. यह दोनों ही फ़िल्में असफल हुई थी. श्याम बेनेगल की फिल्म जूनून (१९७८) का निर्माण शशिकपूर ने किया था और वह मुख्य भूमिका में भी थे. १९४२ अ लव स्टोरी में भी स्वतंत्रता संग्राम था. मनोज कुमार की सितारा बहुल फिल्म क्रांति में भी स्वतंत्रता संग्राम का चित्रण हुआ था. 

Thursday, 20 January 2022

एल्टन जॉन के "सैक्रिफाइस" को रेगो बी का अनोखा अंदाज़



 

दुनिया भर के दर्शकों द्वारा अपने पहले गीत '*बच्चा पार्टी*' के लिए पहले से ही सराहना पा चुके ग्लोबल सुपरस्टार रेगो बी ने अपने दादा बप्पी लहिरी के गानो सूची से हर हफ्ते उसे अपने अंदाज़ में गाते हुए हमें आश्चर्यचकित किया है। और इस बार तो, उन्होंने हमें आश्चर्यचकित करने के लिए अगले स्तर पर चले गए, क्योंकि उन्होंने एल्टन जॉन द्वारा गाए गए सबसे प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय गीत 'सैक्रिफाइस' को अपना अलग रूप दिया।



 

'सैक्रिफाइस' अंग्रेजी संगीतकार और गायक एल्टन जॉन का एक गाथागीत है। यह गीत एल्टन जॉन और उनके सहयोगी बर्नी ताउपिन द्वारा लिखा गया था l  यह गीत 1989 के एल्बम 'स्लीपिंग विद द पास्ट' में दिखाया गया था। यह यूके सोलो चार्ट में जॉन का पहला सोलो सिंगल बन गया, जो कई हफ्तों तक शीर्ष स्थान पर रहा। गीत के प्रति निष्ठावान रहकर और इसके संगीतकार का आदर करते हुए रेगो-बी ने अपने अनोखे अंदाज़ में गीत को एक विशेष स्पर्श दिया है।



 

रेगो बी के खून में संगीत है, उनके पास अपने दादा बप्पी लहिरी जैसी ही शैली और ऊर्जा है जो उनके सुनहरे दिनों में थी। रेगो-बी ने न केवल इस गाने में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा दिखाई है, बल्कि दो से भी अधिक पीढ़ियों से सुन रहे इस गीत को रीमेक करने के इस प्रयास के साथ उन्होंने भावपूर्ण संगीत की संवेदनशीलता और प्रशंसा भी दिखाई है।



 

'बच्चा पार्टी' के लिए, रेगो बी को कई ऑडिशन के राउंड्स और बहुत ही कठिन प्रक्रिया से गुज़रना पड़ा। रेगो बी जैसे प्रतिभाशाली बच्चे को खोजने का श्रेय बच्चा पार्टी के संगीतकार शमीर टंडन को जाता है, जिन्होंने मुंबई के एक प्रतिष्ठित संगीत विद्यालय द्वारा अनुशंसित बच्चों के एक बड़े समूह के माध्यम से रेगो बी को चुना है।

 



अपने इस नए यूट्यूब वीडियो के बारे में बताते हुए रेगो-बी ने कहा, "मैं पश्चिमी शास्त्रीय संगीत और पॉप का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं हिप-हॉप सिंगर्स और रैपर्स को भी सुनता हूं। मैं माइकल जैक्सन, एल्टन जॉन और एड शीरन को बहुत पसंद करता हूं और उनके सभी गाने सुनता हूं। मुझे उनसे बहुत प्रेरणा मिलती है।  एल्टन जॉन के इस गाने के प्रयास में, मैंने केवल इस गीत और इसके जादुई एहसास के प्रति अपना प्यार दिखाने और महसूस करने की कोशिश की है l



 

रेगो बी अब अपने अगले गाने 'कल छुट्टी है' की रिलीज की तैयारी में लगे है।

'मॉडर्न लव' के भारतीय रूपांतरण में प्रतीक गांधी, वामिका गब्बी, फातिमा सना शेख



 

जॉन कार्नी द्वारा विकसित 'मॉडर्न लव' नामक अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी एंथोलॉजी स्ट्रीमिंग टेलीविजन सीरीज़ को आधिकारिक तौर पर भारतीय रूपांतरण में ढ़ाला जा रहा है। हंसल मेहता, विशाल भारद्वाज, अंजलि मेनन, अलंकृता श्रीवास्तव, ध्रुव सहगल और शोनाली बोस सहित कई उल्लेखनीय निर्देशक इस विशाल प्रोजेक्ट के लिए वामीका गब्बी, प्रतीक गांधी और फातिमा सना शेख जैसे अभिनेताओं में से एक मुख्य भूमिका निभाएंगे।

 


एंथोलॉजी सीरीज़ अपने सभी जटिल और सुंदर रूपों में प्रेम की खोज करती है, साथ ही साथ मानव संबंध पर इसके प्रभाव को भी। प्रत्येक एपिसोड एक अलग कहानी को जीवंत करता है जो एक अखबार के कॉलम से प्रेरित है। एपिसोड के रूप में प्रस्तुत की जा रही विभिन्न कहानियों के इर्द-गिर्द भारतीय रूपांतरण में एक समान लेकिन ताज़ा अवधारणा होगी। माना जाता है कि इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाले सभी कलाकार वामीका, फातिमा और प्रतीक सहित प्रभावशाली काम कर रहे हैं, जिन्होंने 2020 और 2021 में अपना भव्य ओटीटी डेब्यू कर लिया है।

 


सूत्रों का कहना है, “एंथोलॉजी में हर अभिनेता अलग-अलग निर्देशकों की कहानियों का हिस्सा है। और यह निर्देशक और अभिनेताओं की एक रोमांचक गठजोड़ है जो एक साथ आए हैं। सीरीज़ को 2021 के आखिर में शूट किया गया था और माना जाता है कि यह जल्द ही एक बड़े OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी।

कोरोना काल में एक्टर्स के लिए सिन्टा (CINTA) की चिंता !

 



भारत में COVID-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर नियमों में बदलाव के संबंध में चिंताओं पर चर्चा करने के लिए, और अभिनेताओं द्वारा सहन की गई कई चुनौतियों को दूर करने के लिए, संयुक्त सचिव संजय भाटिया,सचिव महोदया श्रम विभाग श्रीमती विनीता वेद सिंघल-आईएएस प्रमुख सचिव।सीईओ सतीश वासन और कार्यकारी समिति सहित CINTAA के गणमान्य व्यक्ति सदस्य हेतल परमार ने लेबर कमिश्नर शिरीन यस लोखंडे के साथ कामगार भवन, बीकेसी में जाकर मुलाकात की।



 माननीय श्रम आयुक्त ने जिन प्रमुख चिंताओं पर ध्यान दिया, वे निम्नलिखित थीं:



 • महीने में सात दिन से कम काम करने वाले अभिनेताओं को अनुबंध के तहत लाया जाएगा और 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा ।



 • बच्चों को दिन में 8 घंटे से अधिक काम नहीं करना चाहिए और उचित दिशा-निर्देश होने चाहिए।



 • अभिनेताओं को कॉन्ट्रैक्ट पेपर जल्द से जल्द दिए जाए।



 • शूटिंग शिफ्ट के विषम घंटों जैसे बहुत जल्दी कॉल टाइम और लेट-नाइट पैक अप के मामले में महिला और बाल कलाकारों को उनके घरों से पिकअप और ड्रॉप प्रदान किया जाए।



 • यूनिफार्म कॉन्ट्रैक्ट के लिए अनुरोध किया जाए। और प्रसारणकर्ता को एक पार्टी कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर शामिल किया जाए।



• एडिशनल कमिश्नर तैयार हो जानकारी हो तांकि भुगतान में देरी और चूक करनेवाले निर्माता की बातों पर नजर रखी जा सके।


कलाकारों को निर्माताओं द्वारा समझौते की अनैच्छिक कॉपी पहले दी जाए । इस बात पर जोर दिया जाए कि दोनों के पास समझौते की एक जैसी कॉपी होनी चाहिए ।

 

अभिनेताओं की आवाज को सुनिश्चित करने के लिए एक लिखित विरोध पत्र लेबर कमिश्नर को दिया गया तांकि जल्द से जल्द इसपर न्याय मिल सके और कलाकारो को उनका हक।

डांस इंडिया डांस की जज बनी मौनी रॉय

 


पिछले तीन दशकों से ज़ी टीवी भारत में रियलिटी टेलीविजन को आकार देने में सबसे आगे रहा है। इस चैनल ने दर्शकों को अंताक्षरी, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे घरेलू नॉन-फिक्शन फॉर्मेट दिए, जो न सिर्फ बेहद पॉपुलर टैलेंट-बेस्ड रियलिटी फ्रेंचाइज़ी बनकर सामने आए, बल्कि आज भी बेहद चर्चित हैं और दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं।



डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के पिछले चार सीज़न्स को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद जीटीवी. डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 के साथ इस शो को भी नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है, जिसने दर्शकों को कुछ असाधारण नन्हें डांसर्स दिए हैं। हाल ही में बॉलीवुड कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा को इस शो के पहले जज के रूप में चुना गया और अब इस पैनल में उनके साथ शामिल हो रही हैं पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय, जो पहली बार किसी रियलिटी शो को जज करेंगी।



मौनी ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी और जल्द ही शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गईं। टेलीविजन पर उनकी लोकप्रियता के बाद उन्होंने फिल्मों की दुनिया में सफलतापूर्वक कदम रखा, जहां उन्होंने कुछ ए-लिस्ट सितारों के साथ काम किया। अब वह डीआईडी लिटिल मास्टर्स के पांचवें सीजन में जज के रूप में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले ही मौनी एक बढ़िया डांसर रही हैं और अब हमें यह देखने का बेसब्री से इंतजार है कि वो डीआईडी के मंच पर किस तरह की एनर्जी लेकर आती हैं।



मौनी रॉय बताती हैं, ‘‘मैं सुपर टैलेंटेड लिटिल मास्टर्स से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जो इतनी कम उम्र में अपनी शानदार डांसिंग कुशलता के साथ सभी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। हमें उनकी भावनाओं का ख्याल रखने की जरूरत है। मुझे भी बच्चे बहुत अच्छे लगते हैं। तो मैं अपने कॉमेंट्स में अपने शब्दों का खास ध्यान रखूंगी। मुझे यकीन है कि मुझे रेमो सर से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, क्योंकि यह जज के रूप में मेरा पहला शो है और मैं सभी कंटेस्टेंट्स से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं। मैं जानती हूं कि इतने टैलेंटेड बच्चों को जज करना आसान काम नहीं है, लेकिन मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी और मुझे उम्मीद है कि मैं इस जिम्मेदारी के साथ न्याय कर पाऊंगी।‘‘



जहां रेमो और मौनी इस शो के नए सीज़न को लेकर उत्साहित हैं, वहीं डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 के ऑडिशन्स शुरू हो चुके हैं। इसमें 3 से 13 वर्ष की उम्र के बच्चे हिस्सा लेकर अल्टीमेट लिटिल मास्टर बनने के लिए एक दूसरे से मुकाबला करेंगे। अपने सफर के दौरान हर कंटेस्टेंट को 4 स्किपर्स गाइड करेंगे, जो इन यंग डांसिंग सेंसेशन को सिखाने, उन्हें आगे बढ़ाने और दर्शकों को इम्प्रेस करने में उनकी मदद करेंगे।

Monday, 17 January 2022

अनपॉज्ड से सकीब सलीम का नया सफर



क्रिकेट पर फिल्म ‘८३ में मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका करने वाले अभिनेता साकिब सलीम अब अपने दर्शकों को दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आ रहे है जिसे लोग अमेज़ॉन प्राइम के संकलन  'अनपॉज्ड - नया सफर' में देख सकेंगे | इस संकलन में पांच अनूठी कहानिया देखने को मिलेंगी जिसमें आशा, सकारात्मकता और नई शुरुआत के बारे में दिखलाया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसका पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमें कहानी की झलक को देखा जा सकता है |

 

अभिनेता साकिब सलीम कहानी 'तीन तिगाड़ा' में अपनी दमदार भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे जिसका निर्देशन रुचिर अरुण ने किया है | यह एक ऐसी कहानी है जो महामारी के समय लॉकडाउन लग जाने पर प्रकाश डालती है। साकिब ने इस पर बात करते हुए बताया कि यह सीरीज ना ही केवल महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने बल्कि सकारात्मकता से नए साल को गले लगाने को भी दिखलाता है | सीरीज की भावुकता और सभी उससे अपने आप को जोड़ लेंगे यह बात साकिब को बहुत पसंद आयी।

 

 इस सीरीज पर बात करते हुए साकिब कहते है कि  "'अनपॉज्ड: नया सफर' का विषय दिल को छु लेगा |  २०२२ में इस सिरिज से एक बार फिर मैं अपने अभिनय का जादू फैलाने के लिए तैयार हूँ  और इसके लिए मैं बहुत उत्सुक हूँ | इस सीरीज का हर एक फिल्म महामारी के दौरान निकले हुए भावनाओं को दिखलाता है जिससे हम अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करेंगे | अचानक संपूर्ण भारत में लॉकडाउन लग जाने से तीन व्यक्ति एक जगह फंस जाते है और इसी पर निर्धारित हमारी कहानी 'तीन तिगाडा' है, जिसमें मानवीय भावनाओं को अच्छी तरह से दिखाया गया है |"

Sunday, 16 January 2022

राष्ट्रीय सहारा १६ जनवरी २०२२