२०२१ को समाप्त होने में, सिर्फ एक शुक्रवार बाकी है. जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म शाहिद कपूर की क्रिकेट और क्रिकेटर पर फिल्म जर्सी ही रिलीज़ होनी है. यह फिल्म ३१ दिसम्बर को प्रदर्शित होगी. इससे पहले, २४ दिसम्बर को रणवीर सिंह अभिनीत और निर्देशक कबीर खान की भारत की क्रिकेट टीम के देश के लिए पहला एक दिवसीय विश्व कप जीतने के कथानक पर फिल्म ’८३ प्रदर्शित हो चुकी होगी. हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्म मैट्रिक्स रिसर्रेक्शन भी क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित होगी. २४ दिसम्बर को ही अक्षय कुमार की आनंद एल राज निर्देशित फिल्म अतरंगी रे की डिजिटल रिलीज़ हो जायेगी.
डिजिटल पर भी - यह कहा जा सकता है कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए डिजिटल माध्यम एक बढ़िया माध्यम बन कर उभरा है. कोरोना महामारी के दौर में डिजिटल माध्यम ने न केवल फिल्मों को बंद डिब्बों से मुक्ति दिलाई बल्कि दर्शकों को भी घर बैठ कर मनोरंजन करने का मौका मिला. अब स्थिति यह बन गई है कि कुछ बड़ी फ़िल्में और सीरीज ख़ास तौर पर डिजिटल को ध्यान में रख कर ही बनाए जा रहे हैं. अभिनेता अक्षय कुमार की तीन फ़िल्में लक्ष्मी, बेल बॉटम और अब अतरंगी रे डिजिटल माध्यम पर प्रदर्शित हुई. अगर संख्या को ध्यान में रखें तो सिनेमाघरों से ज्यादा डिजिटल माध्यम पर फिल्मे प्रदर्शित हुई हैं. आइये इस स्थिति पर एक नज़र डालें.
डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ फ़िल्में - नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉट स्टार और अमेज़न प्राइम वीडियो के बाद जी ५, एरोस नाउ और यूएफओ मूवीज पर भी हिंदी फ़िल्में प्रदर्शित हुई.
जी ५ पर थ्रिलर फ़िल्में - जी ५ पर पर थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों को ख़ास तरजीह दी गई. यह अपराध फ़िल्में दर्शकों को बांधे रखने में सफल भी हुई. इन फिल्मों में नेल पोलिश, कागज़, द पॉवर, लाहौर कॉन्फिडेंशीयल (मौनी रॉय की एजेंट भूमिका वाली फिल्म), द वाइफ, साइलेंस कैन यू हेअर मी, रात बाकी है, स्टेट ऑफ़ सीज टेम्पल अटैक, १४ फेरे, डायल १००, २०० हल्ला हो, हेलमेट, क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?, रश्मि राकेट, आफत ए इश्क, स्क्वाड, बॉब बिस्वास (अभिषेक बच्चन की सस्पेंस फिल्म), ४२० आईपीसी, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं. इनके अलावा सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई सिनेमाघरों के साथ साथ जी५ से प्रदर्शित हुई.
नेटफ्लिक्स पर दिलचस्प फ़िल्में - नेटफ्लिक्स ने विदेशी फिल्मों और सीरियलो के साथ साथ हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाओं पर फिल्मों को अपना प्लेटफार्म दिया. इस कारण से दर्शकों को चुनाव के काफी विकल्प मिल गए. बॉलीवुड से फिल्मों में नेटफ्लिक्स पर काजोल की त्रिभंगा, परिणीति चोपड़ा की द गर्ल ऑन द ट्रेन, बॉम्बे रोज, सान्या मल्होत्रा की पगलैट, अजीब दास्तान्स, सरदार का ग्रैंडसन, स्केटर गर्ल, हसीं दिलरुबा, मिमी (जिओ सिनेमा पर भी), अनकही कहानीयां, मिनाक्षी सुन्दरेश्वर, धमाका, कोबाल्ट ब्लू, आदि फ़िल्में स्ट्रीम हुई.
हॉट स्टार से बड़े बजट की फ़िल्में - डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने बॉलीवुड की बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्मों पर ध्यान दिया. यह कहना ज्यादा ठीक होगा कि हॉट स्टार ने बड़े सितारों की रुकी हुई फिल्मों को भी प्रदर्शित होने का मौक़ा दिया. इसे इसे राजस्व का लाभ भी हुआ. इन बड़ी फिल्मों में अभिषेक बच्चन की हर्षद मेहता बायोपिक द बिग बुल, ज़रीन खान की हम भी अकेले तुम भी अकेले, शादिस्तान और निर्देशक प्रियदर्शन की हंगामा सीरीज की हंगामा २, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, भूत पुलिस, शिद्दत, सनक, हम दो हमारे दो, कैश, आदि उल्लेखनीय रही. अब २४ दिसम्बर को अक्षय कुमार की फिल्म अतरंगी रे भी डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होने लगेगी.
अमेज़न प्राइम वीडियो चर्चित फ़िल्में - अमेज़न प्राइम पर बॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्में प्रदर्शित हुई. इन प्रदर्शित फिल्मो में विद्या बालन की शेरनी, कालर बम, फरहान अख्तर की बॉक्सिंग पर फिल्म तूफ़ान, कारगिल युद्ध पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह, विक्की कौशल की पीरियड फिल्म सरदार उधम, इमरान हाश्मी की हॉरर फिल्म डिबुक, नुसरत भरुचा की हॉरर थ्रिलर छोरी, आदि कुछ उल्लेखनीय फिल्मे प्रदर्शित हुई. इन फिल्मों को सफलता और चर्चा दोनों मिली.
अन्य डिजिटल माध्यमों से - डिजिटल माध्यम से स्ट्रीम कुछ हिंदी फिल्मों में फिल्मी बॉक्स पर बीए पास ३, यूएफओ मूवीज पर रामप्रसाद की तेहरवी, १२ ओ क्लॉक, फ्लाइट, एरोस नाउ पर जामुन, बावरी छोरी, स्विच, मील पत्थर, शेमारू पर मचान उल्लेखनीय हैं.
सिनेमाघरों में रिलीज़ फ़िल्में - सही मायनों में नवम्बर से हिंदी फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला चल निकला था. लेकिन, इससे पहले भी कुछ छोटे बजट की रुकी हुई हिंदी फ़िल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई. अब यह बात दीगर है कि जाह्नवी कपूर की हॉरर फिल्म रूही के अलावा सभी फ़िल्में असफल हुई. सिनेमाघरों में रिलीज़ उल्लेखनीय फिल्मों में मैडम चीफ मिनिस्टर, मासाब, मैं मुलायम सिंह यादव, ट्यूसडेज अंड फ्राइडेज, रूही, मेरा फौजी कालिंग, टाइम टू डांस, अहान, मुंबई सागा, संदीप और पिंकी फरार, डी कंपनी, राग, साइना, कोई जाने न, ९९ सोंग्स, आ भी जाओ पिया, बांसुरी द फ्लूट, ओये मामू, बेल बॉटम, चेहरे, फैक्ट्री, थालैवी, उर्फ़ घंटा, हाथी मेरे साथी, सुमेरु, भवाई, बबलू बैचलर, सूर्यवंशी, बंटी और बबली २, यह मर्द बेचारा, सत्यमेव जयते २, अंतिम द फाइनल ट्रुथ, तड़प, चंडीगढ़ करे आशिकी, वेल्ले, कोड नेम अब्दुल, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं. इसके अलावा २४ दिसम्बर को क्रिकेट पर फिल्म ’८३ और ३१ दिसम्बर को जर्सी प्रदर्शित होंगी.