Tuesday 7 April 2015

'इश्क़ फॉरएवर' में लिसा रे

कैंसर से लड़ाई जीतने के बाद अभिनेत्री लिसा रे एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं।  फिल्ममेकर राज सिप्पी के बेटे समीर सिप्पी की फिल्म 'इश्क़ फॉरएवर' से लिसा रे की वापसी हो रही है।  वह इस फिल्म में रोमांटिक किरदार में होंगी।  इस फिल्म से मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर नदीम-श्रवण जोड़ी के नदीम की संगीत की दुनिया में वापसी हो रही है।  भारत के लिए पहली बार 'मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमैनिटी' का खिताब जीतने वाली रूही सिंह का 'इश्क़ फॉरएवर' से डेब्यू हो रहा है। आजकल इस फिल्म की शूटिंग साउथ अफ्रीका में जोर शोर के साथ हो रही है।  क्या इतनी खासियतों वाली फिल्म 'इश्क़ फॉरएवर' से लिसा राय का जादू इश्क़ फॉरएवर से दर्शकों के चढ़ कर बोलेगा ! इंतज़ार कीजिये।

भाई के साथ दर्शकों को डराएगी हुमा कुरैशी

बॉलीवुड में एक और भाई-बहन जोड़ी।  रियल लाइफ में अच्छे दोस्त जैसे हुमा कुरैशी और साक़िब सलीम, रील लाइफ में लड़ते झगड़ते दिखाई पड़ेंगे।  वह भी दर्शकों को डराने के लिए।  फिल्म डायरेक्टर प्रवाल रमन हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'ओकुलस' का हिंदी रीमेक बना रहे हैं।  करेन गिलन और ब्रेण्टों थ्वाइट्स अभिनीत 'ओकुलस' रस्सेल भाई बहन की कहानी है।  भाई को बचपन में ही एक हत्या के अपराध में सज़ा हो जाती है।  बहन यह साबित करना चाहती है कि यह क़त्ल उसके भाई ने नहीं एक सुपरनेचुरल पावर ने किया है। भाई को बहन से ईर्षा है कि वह जेल में रहा, बहन घर में आराम से रही। अब जब इन दोनों का पाला वास्तव में उस ताक़त से पड़ता है तो क्या होता है ! यही फिल्म का डरावना पक्ष है। 'ओकुलस' का रीमेक वर्तमान और अतीत के बीच घूमती फिल्म है।  इस भाई-बहन जोड़ी की बहन हुमा कुरैशी ने इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम बना लिया है।  लेकिन, साक़िब की अब तक रिलीज़ चार फ़िल्में 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे', 'मेरे डैड की मारुती, बॉम्बे टॉकीज' और 'हवा हवाई' बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी थी।  अब जबकि वह बहन के साथ डराने आ रहे हैं तो क्या डरने के बाद दर्शक साक़िब से प्यार भी करेगा !

Monday 6 April 2015

'धरम संकट में' फिल्म प्रदर्शक कि.……!


लखनऊ के हिंदी फिल्म प्रदर्शक धरम संकट में हैं ! किस फिल्म को लगाए !! सनी लियॉन की सेक्सी पुनर्जन्म कथा 'एक पहेली लीला' में सनी लियॉन का तड़का है। ट्रेलर उम्मीद बंधा रहे हैं कि  फिल्म में दर्शकों के लिए काफी कुछ है।  जहाँ सनी लियॉन हो वहां दर्शकों के लिए काफी 'कुछ' होता भी है।  लेकिन, दर्शकों का दिल मांगे मोर।  क्या सनी लियॉन अपनी दोहरी भूमिका वाली इस फिल्म में दर्शकों को वह सब 'कुछ' दे सकेंगी ! फिल्म  'जिस्म २' गवाह है कि  फिल्म में सनी लियॉन का जिस्म उत्तेजना नहीं पैदा कर सका था। इसी लिए प्रदर्शकों की निगाहें 'धरम संकट में' पर हैं। फिल्म में परेश रावल, अन्नू कपूर और नसीरुद्दीन शाह जैसे सक्षम एक्टर हैं।  इसके बावजूद प्रदर्शक सचमुच धर्म संकट में है।  क्या वह हिन्दुओं में पले मुस्लिम माता पिता की संतान की कहानी वाली फिल्म को ले ! कहीं दर्शक छिटकेंगे तो नहीं ! फिल्म के ट्रेलर जहाँ दमदार हैं, वही यह धर्म पर चोट पहुंचाते लग रहे हैं।  ख़ास तौर पर मुस्लिम आबादी को कुछ या काफी कुछ सीन नागवार गुज़र सकते हैं।  मुस्लिम आबादी धर्म की आलोचना नहीं सह पाती।  जहाँ हिन्दुओं के धर्म की कड़ी आलोचना करने वाली फिल्म 'पीके' सुपर हिट हो गई थी, वहीँ सभी धर्मों को आड़े हाथ लेने वाली परेश रावल की फिल्म 'ओएमजी ओह माय गॉड' उतनी नहीं चल सकी थी।  क्योंकि, मुस्लिम दर्शक फिल्म से छिटक गया था।  कुछ ऐसा ही अक्षय कुमार की बढ़िया बनी फिल्म बेबी के साथ भी हुआ था।  इस फिल्म में काफी मुस्लिम किरदारों को टेररिस्ट दिखाया गया था और पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताया गया था।  बेबी से भी मुस्लिम आबादी छिटक गई थी।  जबकि, वहीँ कश्मीर के अलगाववादियों का समर्थन और सेना की आलोचना कर रही विशाल भरद्वाज की फिल्म 'हैदर' को मुसलमान दर्शकों ने खूब देखा था।  ऐसे में फिल्म प्रदर्शक सोच रहा है कि  वह किस फिल्म को ले ! अगर सनी लियॉन की फिल्म 'एक पहेली लीला' को प्रदर्शित करे और उसमे सनी लियॉन का जलवा ख़ास न हो तो ! वही दूसरा तो 'धरम संकट में' पर भी लगा है।  कहीं फिल्म में मुस्लिम आबादी को नागवार लगाने वाले संवाद या सीन हुए तो !! इसीलिए धरम संकट में है फिल्म प्रदर्शक ! इसी धरम संकट में प्रदर्शकों को कोई एक फिल्म तो लेनी ही है।
सेक्स अपील काम हुई तो
ऐसे सीन भारी पड़े तो


दुबई में अभिषेक बच्चन के साथ जॉन- परेश की 'हेरा फेरी ३'


हेरा फेरी सीरीज की तीसरी फिल्म 'हेरा फेरी ३' की शूटिंग दुबई में शुरू हो गई है। पिछले दिनों 'हेरा फेरी ३' का महूरत मुंबई में हुआ था। इस फिल्म में पहली दो किस्तों के नायक अक्षय कुमार नदारद हैं।  हालाँकि, परेश रावल और सुनील शेट्टी अपनी बाबुराव गणपतराव आप्टे और श्याम की मूल भूमिकाएं कर रहे हों।  इस फिल्म में जॉन अब्राहम की नई एंट्री है।  अभिषेक बच्चन भी इस टीम के साथ शामिल होने के लिए संयुक्त अरब एमिरेट्स पहुँच चुके हैं।  फ़िरोज़ ए नाडियाडवाला की इस फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग यूएई में ही होगी। फिल्म की एक लीडिंग एक्ट्रेस कैटरीना कैफ होंगी। निर्माता का इरादा अपने लीड एक्टर में से किसी एक के लिए दुबई की किसी अभिनेत्री को साइन करने का है। हेरा फेरी ३ की कहानी वहीँ से शुरू होगी, जहाँ फिर हेरा फेरी का 'द एंड' हुआ था।  लेकिन, कहते हैं फिल्म के डायरेक्टर नीरज बोरा, "कहानी बिलकुल नई होगी। " सूत्रों का कहना है कि 'हेरा फेरी ३'  में अक्षय कुमार का करैक्टर गायब है, लेकिन पूरी फिल्म एक ही नाम राजू वाले दो शख्सों जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन द्वारा अक्षय के करैक्टर की खोज के इर्द गिर्द घूमेगी। हेरा फेरी ३ के २५ सितम्बर को रिलीज़ होने की संभावना है।



'द ट्रांसपोर्टर' की सीक्वल फिल्मों में क्यों नहीं हैं जैसन स्टेथम ?

युरोपाकॉर्प और चीन की फंडामेंटल फिल्म्स 'द ट्रांसपोर्टर सीरीज' के अंतर्गत तीन नई फ़िल्में को-प्रोडूस कर रहे हैं।  इस सीरीज के  अंतर्गत सभी फ़िल्में ३०- ४० मिलियन डॉलर के बजट से बनाई जा रही हैं।  इनमे से एक फिल्म चीन में शूट होगी।  लुक बेसों इन फिल्मों पर पैसा भी लगाएंगे और निर्माण, लेखन और वितरण का काम भी देखेंगे।  लेकिन, २००२ से शुरू इस फ्रेंच फिल्म सीरीज में फ्रैंक मार्टिन की भूमिका करने वाले अभिनेता जैसन स्टेथम नहीं होंगे।  जैसन मार्शल आर्ट्स के जानकार हैं।  इसीलिए उन्होंने 'द ट्रांसपोर्टर' के सभी मल्ल युद्ध दृश्य खुद ही किये थे।  लेकिन, जब उन्हें कंपनी द्वारा द ट्रांसपोर्टर सीरीज में अगली तीन फ़िल्में ऑफर की गई तो जैसन स्टेथम ने उन्हें नकार दिया।  सीरीज की पहली फिल्म द ट्रांसपोर्टर ११ अक्टूबर २००२ अमेरिका में रिलीज़ हुई।  २१ मिलियन डॉलर में बनी 'द ट्रांसपोर्टर' ने ४३.९२ मिलियन डॉलर का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया। फिल्म का निर्देशन लुइस लेटररिएर और कोरी यूएन की जोड़ी ने किया था। फ्रैंक मार्टिन ऐसा अत्यधिक अनुभवी माल ढोने वाले ट्रक का ड्राइवर है, जिसे उसे उसके नाम से ज़्यादा 'द ट्रांसपोर्टर' नाम से ज़्यादा जाना जाता है। बिज़नेस में उसकी ईमानदारी के कारण उसके ट्रक की कभी तलाशी नहीं होती। वह कुछ बैंक डकैतों को ट्रांसपोर्ट कर रहा है।  लेकिन, जब उसे मालूम होता है कि  उसे एक और डकैत को ट्रांसपोर्ट करना है तो वह इससे इंकार कर देता है।  थोड़ी बहस के बाद डकैत भाग जाते हैं।  वापस लौटने पर फ्रैंक खुद को पुलिस की गिरफ्त में पाता है।  २००५ में 'ट्रांसपोर्टर २' में २ सितम्बर को अमेरिका में रिलीज़ हुई।  इस फिल्म में स्टेथम का फ्रैंक मार्टिन एक अरबपति के  बेटे का ड्राइवर बन जाता है।  एक दिन वह लड़का किडनैप कर लिया जाता है।  अब फ्रैंक को  खुद को निर्दोष  करने के लिए लडके को छुड़ाना है।  ३२ मिलियन डॉलर से बनी 'ट्रांसपोर्टर २' ने ८५ बिलियन डॉलर से ज़्यादा का कलेक्शन किया।  इस बार फिल्म का निर्देशन लुइस लेटररिएर ने अकेले ही किया था।  ट्रांसपोर्टर सीरीज की तीसरी क़िस्त ५ दिसंबर २००८ को अमेरिका में रिलीज़ हुई।  इस फिल्म का निर्देशन ओलिविएर मेगाटन ने किया था।  ट्रांसपोर्टर ३ में फ्रैंक मार्टिन को  पुलिस के केमिकल की तस्करी कर रही एक  कार को पकड़ना है।  ट्रांसपोर्टर ३ के  निर्माण में केवल ३० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  लेकिन, फिल्म ने १०८.९७ मिलियन डॉलर का वर्ल्ड वाइड बिज़नेस किया।  ऎसी सफल फिल्म सीरीज की बाकी तीन फिल्मों को जैसन स्टेथम को स्वीकार करना ही चाहिए था।  लेकिन, बकौल जैसन स्टेथम, 'इस फिल्म को करना बढ़िया अनुभव था।  लेकिन, फिल्म के निर्माता चाहते थे कि  मैं बिना स्क्रिप्ट पढ़े तीनों फ़िल्में साइन कर लू। फिर वह पहले की तुलना में पैसा भी कम दे रहे थे।' ज़ाहिर है कि यह जैसन स्टेथम का इमोशनल नहीं बिज़नेस सेंस था, जिसने फिल्म को इंकार कर दिया।  अब जबकि 'द ट्रासंपोर्टेर सीरीज' की  चौथी फिल्म 'द ट्रांसपोर्टर: रीफुएलड़' ४ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है, ट्रांसपोर्टर सीरीज के दर्शकों को फिल्म में फ्रैंक मार्टिन के किरदार में एड स्क्रैन नज़र आएंगे। एड एक इंग्लिश रैप म्यूजिशियन और एक्टर हैं।  वह अब तक चार फ़िल्में 'द स्वीनी', '३ मनोर्स', 'टाइगर हाउस' और 'नोर्थमेन: अ वाइकिंग सागा' कर चुके हैं। फिल्म का निर्देशन कमिल्ले डेलमार्रे कर रहे हैं। उन्होंने ट्रांसपोर्टर ३ की एडिटिंग की थी।

अल्पना कांडपाल

अली के लिए आमिर खान सुपर जीनियस हैं !

पिछले वीरवार रिलीज़ हॉलीवुड की फिल्म 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७' में तीन मिनट का कैमिया करने वाले अली फज़ल आमिर खान के भक्त हैं।  पाठकों को याद होगा कि अली फज़ल ने आमिर खान की सुपर हिट फिल्म '३ इडियट्स' में एक छोटा रोल था।  फिल्म '३ इडियट्स' में अली और आमिर के इक्का दुक्का सीन ही थे, इसके बावजूद दोनों ने सेट पर खूब मौज मस्ती की।  रूबिक्स क्यूब को सुलझाने और किताबे पढने का शौक फज़ल को आमिर की ही देन है।  इसीलिए यह फ़ास्ट एंड फ्यूरियस बॉय बॉलीवुड के पीके बॉय को काफी जीनियस मानता है।  अली फज़ल के लिए आमिर इंस्पिरेशन हैं।  वह कहते हैं, "मैं दो शॉट्स के बीच के खाली समय में कुछ भी नहीं करता था।  आमिर इस बीच कुछ न कुछ ज़रूर किया करते थे। मुझे रूबिक्स क्यूब सुलझाने में ढाई मिनट लगते थे, जबकि सुपर जीनियस आमिर खान इसे ५५ मिनट में ही सुलझा लेते थे। आमिर पूरी तरह से जुनूनी हैं।" अब हॉलीवुड स्टार कह रहा है तो मानना ही पड़ेगा !

सनी लियॉन नहीं है 'मस्ती' के सीक्वल में

पिछले दिनों यह खबर गर्म थी कि पोर्न एक्ट्रेस सनी लियॉन इंद्र कुमार की फिल्म 'मस्ती' और 'ग्रैंड मस्ती' के सीक्वल में नज़र आएंगी। इन्द्र कुमार की फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' में जो हॉटनेस थी, उसे देखते हुए, इसके सीक्वल में सनी लियॉन का दावा बनता ही था। लेकिन, 'मस्ती ' और 'ग्रैंड मस्ती' के निर्माता अशोक ठाकरिया ने सनी लियॉन की इस दावेदारी की हवा निकाल दी।  उन्होंने साफ़ कहा, "हम इस खबर का पूरी तरह से खंडन करते हों कि हमने सनी लियॉन से 'ग्रैंड मस्ती ३' के बारे में बात की। अप्रोच करने का सवाल ही नहीं उठता है। जब सब कुछ फाइनल हो जायेगा, हम इसका ऑफिसियल ऐलान करेंगे।" यानि फिलहाल सनी लियॉन अपनी ग्रैंड मस्ती को विराम दे सकती हैं।