Monday, 6 April 2015

'द ट्रांसपोर्टर' की सीक्वल फिल्मों में क्यों नहीं हैं जैसन स्टेथम ?

युरोपाकॉर्प और चीन की फंडामेंटल फिल्म्स 'द ट्रांसपोर्टर सीरीज' के अंतर्गत तीन नई फ़िल्में को-प्रोडूस कर रहे हैं।  इस सीरीज के  अंतर्गत सभी फ़िल्में ३०- ४० मिलियन डॉलर के बजट से बनाई जा रही हैं।  इनमे से एक फिल्म चीन में शूट होगी।  लुक बेसों इन फिल्मों पर पैसा भी लगाएंगे और निर्माण, लेखन और वितरण का काम भी देखेंगे।  लेकिन, २००२ से शुरू इस फ्रेंच फिल्म सीरीज में फ्रैंक मार्टिन की भूमिका करने वाले अभिनेता जैसन स्टेथम नहीं होंगे।  जैसन मार्शल आर्ट्स के जानकार हैं।  इसीलिए उन्होंने 'द ट्रांसपोर्टर' के सभी मल्ल युद्ध दृश्य खुद ही किये थे।  लेकिन, जब उन्हें कंपनी द्वारा द ट्रांसपोर्टर सीरीज में अगली तीन फ़िल्में ऑफर की गई तो जैसन स्टेथम ने उन्हें नकार दिया।  सीरीज की पहली फिल्म द ट्रांसपोर्टर ११ अक्टूबर २००२ अमेरिका में रिलीज़ हुई।  २१ मिलियन डॉलर में बनी 'द ट्रांसपोर्टर' ने ४३.९२ मिलियन डॉलर का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया। फिल्म का निर्देशन लुइस लेटररिएर और कोरी यूएन की जोड़ी ने किया था। फ्रैंक मार्टिन ऐसा अत्यधिक अनुभवी माल ढोने वाले ट्रक का ड्राइवर है, जिसे उसे उसके नाम से ज़्यादा 'द ट्रांसपोर्टर' नाम से ज़्यादा जाना जाता है। बिज़नेस में उसकी ईमानदारी के कारण उसके ट्रक की कभी तलाशी नहीं होती। वह कुछ बैंक डकैतों को ट्रांसपोर्ट कर रहा है।  लेकिन, जब उसे मालूम होता है कि  उसे एक और डकैत को ट्रांसपोर्ट करना है तो वह इससे इंकार कर देता है।  थोड़ी बहस के बाद डकैत भाग जाते हैं।  वापस लौटने पर फ्रैंक खुद को पुलिस की गिरफ्त में पाता है।  २००५ में 'ट्रांसपोर्टर २' में २ सितम्बर को अमेरिका में रिलीज़ हुई।  इस फिल्म में स्टेथम का फ्रैंक मार्टिन एक अरबपति के  बेटे का ड्राइवर बन जाता है।  एक दिन वह लड़का किडनैप कर लिया जाता है।  अब फ्रैंक को  खुद को निर्दोष  करने के लिए लडके को छुड़ाना है।  ३२ मिलियन डॉलर से बनी 'ट्रांसपोर्टर २' ने ८५ बिलियन डॉलर से ज़्यादा का कलेक्शन किया।  इस बार फिल्म का निर्देशन लुइस लेटररिएर ने अकेले ही किया था।  ट्रांसपोर्टर सीरीज की तीसरी क़िस्त ५ दिसंबर २००८ को अमेरिका में रिलीज़ हुई।  इस फिल्म का निर्देशन ओलिविएर मेगाटन ने किया था।  ट्रांसपोर्टर ३ में फ्रैंक मार्टिन को  पुलिस के केमिकल की तस्करी कर रही एक  कार को पकड़ना है।  ट्रांसपोर्टर ३ के  निर्माण में केवल ३० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  लेकिन, फिल्म ने १०८.९७ मिलियन डॉलर का वर्ल्ड वाइड बिज़नेस किया।  ऎसी सफल फिल्म सीरीज की बाकी तीन फिल्मों को जैसन स्टेथम को स्वीकार करना ही चाहिए था।  लेकिन, बकौल जैसन स्टेथम, 'इस फिल्म को करना बढ़िया अनुभव था।  लेकिन, फिल्म के निर्माता चाहते थे कि  मैं बिना स्क्रिप्ट पढ़े तीनों फ़िल्में साइन कर लू। फिर वह पहले की तुलना में पैसा भी कम दे रहे थे।' ज़ाहिर है कि यह जैसन स्टेथम का इमोशनल नहीं बिज़नेस सेंस था, जिसने फिल्म को इंकार कर दिया।  अब जबकि 'द ट्रासंपोर्टेर सीरीज' की  चौथी फिल्म 'द ट्रांसपोर्टर: रीफुएलड़' ४ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है, ट्रांसपोर्टर सीरीज के दर्शकों को फिल्म में फ्रैंक मार्टिन के किरदार में एड स्क्रैन नज़र आएंगे। एड एक इंग्लिश रैप म्यूजिशियन और एक्टर हैं।  वह अब तक चार फ़िल्में 'द स्वीनी', '३ मनोर्स', 'टाइगर हाउस' और 'नोर्थमेन: अ वाइकिंग सागा' कर चुके हैं। फिल्म का निर्देशन कमिल्ले डेलमार्रे कर रहे हैं। उन्होंने ट्रांसपोर्टर ३ की एडिटिंग की थी।

अल्पना कांडपाल

No comments: