यह वाक़या १९७९ का है। मैड मैक्स फिल्म में चमड़े की काली जैकेट में धजे मेल गिब्सन अपनी फोर्ड फाल्कन से नमूदार होते थे। यह समाज और कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने से मची तबाही से ऑस्ट्रेलिया को बचाने वाला मैक्स रॉकटान्सकी था, जिसे लोग मैड मैक्स कहने लगे थे। इस किरदार को १२ अप्रैल १९७९ में रिलीज़ फिल्म 'मैड मैक्स' में ऑस्ट्रेलियाई एक्टर मेल गिब्सन ने किया था। इस फिल्म से गिब्सन रातों रात हॉलीवुड में पहचाने जाने लगे। मैड मैक्स सुपरहीरो बन गया था। इस किरदार को मेल गिब्सन ने १९८१ में रिलीज़ सीक्वल फिल्म मैड मैक्स २/द रोड वारियर और १९८५ में रिलीज़ तीसरी फिल्म मैड मैक्स बियॉन्ड थंडरडोम में भी किया। तीनो ही फिल्मों को ज़बरदस्त सफलता मिली। अब इस फिल्म की चौथी क़िस्त मैड मैक्स: फ्यूरी रोड अगले महीने रिलीज़ होने जा रही हैं। अब मैक्स रॉकटान्सकी को मेल गिब्सन नहीं, ब्रितानी एक्टर टॉम हार्डी कर रहे हैं। फिल्म में टॉम हार्डी ने भी मेल गिब्सन की चमड़े की काली जैकेट पहनी है। ख़ास बात यह है कि मैड मैक्स टॉम हार्डी का बचपन का पसंदीदा किरदार है। वह इस सुपरहीरो के सूट को हमेशा से पहनना चाहते थे। इसीलिए, जब उन्हें मैड मैक्स की चौथी क़िस्त में अभिनय करने का मौका मिला तो उन्होंने मेल गिब्सन से लंच पर मिल कर शुभकामनायें देने का अनुरोध किया। टॉम से मिलने के बाद मेल गिब्सन ने टॉम हार्डी के एजेंट को फ़ोन कर कहा, "मुझे लगता है तुमने कोई मुझसे ज़्यादा पागल ढून्ढ लिया है।" टॉम हार्डी के लिए यह किसी तमगे से कम नहीं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 25 April 2015
मैड मैक्स : फ्यूरी रोड में टॉम हार्डी ने भी पहनी चमड़े की काली जैकेट
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment