थोड़ी देर पहले, मुंबई में आईफा यानि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवार्ड्स के १६ वें संस्करण के लिए फिल्मों के नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया गया। इन नॉमिनेशन में यूटीवी की फिल्मों का जलवा नज़र आता है। इस बैनर की दो फिल्मों '२ स्टेट्स' और 'हैदर' ने क्रमशः ९ और ८ नामांकन झटके। पिछले साल रिलीज़, राजकुमार हिरानी और आमिर खान की फिल्म 'पीके' को ६ और कंगना रनौत की फिल्म क्वीन को ५ नामांकन मिले। 'हाईवे' और 'एक विलेन' को भी नॉमिनेशन मिले। हैदर को बेस्ट फिल्म, डायरेक्टर, एक्टर, सपोर्टिंग मेल और फीमेल एक्टर, निगेटिव करैक्टर, संगीत और मेल प्ले बैक सिंगर की श्रेणी में नामांकन मिले। २ स्टेट्स को भी श्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, लीड एक्टर और एक्ट्रेस, सह अभिनेता और अभिनेत्री, संगीत, कहानी और गीत की श्रेणी में नामांकन मिले हैं। इस बार श्रेष्ठ
अभिनेता की श्रेणी में हैप्पी न्यू ईयर के शाहरुख़ खान का मुक़ाबला पीके के
आमिर खान, बैंग बैंग के ह्रितिक रोशन, २ स्टेट्स के अर्जुन कपूर, हैदर के
शाहिद कपूर और हाईवे के रणदीप हुडा से होगा। कंगना रनौत को क्वीन के लिए
श्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीतने के लिए हैप्पी न्यू ईयर की दीपिका
पादुकोण, मैरी कॉम की प्रियंका चोपड़ा, मर्दानी की रानी मुख़र्जी, २ स्टेट्स
की अलिया भट्ट और पीके की अनुष्का शर्मा को पछाड़ना होगा। क्वीन के विकास
बहाल, हैदर के विशाल भारद्वाज, पीके के राजकुमार हिरानी, २ स्टेट्स के
अभिषेक वर्मन और हाईवे के इम्तियाज़ अली श्रेष्ठ निर्देशक साबित होने की होड़
में हैं। आइफा अवार्ड्स हर साल १३ श्रेणियों में दिए जाते हैं। यह पुरस्कार हर साल किसी विदेशी भूमि पर ही दिए जाते हैं। इस साल यह पुरस्कार कुआलालम्पुर मलेशिया में ५- ७ जून को दिए जायेंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 14 April 2015
आईफा में यूटीवी की फिल्मों का जलवा
Labels:
पुरस्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment