Saturday, 11 April 2015

नेत्रहीनों के लिए गुनगुनाएंगी दीया मिर्ज़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने नेत्रहीनों के लिए काम कर रही कॉर्पोरेट कंपनी ओमग्रोन से हाथ मिलाया है। खबर है कि दीया इस संस्था के साथ मिल कर नेत्रहीनो के लिए खुद की आवाज़ में कविताओं का एक कैसेट निकलने जा रही हैं। ऐसा एक थेरेपी के अंतर्गत किया जा रहा है। जब कंपनी ने दीया को इस थेरेपी के बारे में बताया तो दीया को यह आईडिया काफी पसंद आया। इस सिलसिले में कंपनी द्वारा दीया से कांटेक्ट करने पर दीया ने बिना देर किये इस नेक काम से जुडने का फैसला कर लिया। दीया कहती हैं, "वह यह मानती हैं कि कविताओं का प्रभाव हमारे जीवन पर काफी पॉज़िटिव पडता है।  यह साहित्य का सबसे अर्थपूर्ण भाग है, जिससे लोगों के जीवन में खासा  बदलाव आता है।" इस संकलन के लिए दीया ने अलग अलग दस कवियों की दस कविताएं गुनगुनाई हैं। इनमें से कुछ कविताएं उनकी अपनी पसंद की हैं और कुछ दूसरों की पसंद। दीया का यह कैसेट जल्द ही प्रशंसकों के हाथों में होगा। 

No comments: