डायरेक्टर रोलाँ एमरिच की १९९६ में प्रदर्शित विज्ञानं फंतासी विनाश फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' का सीक्वल बनाये जाने की तैयारी जोरों पर है। विल स्मिथ की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' के निर्माण में ७५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ८१७.४ मिलियन डॉलर का बिज़नेस कर लिया था। इतनी बड़ी सफलता के बावजूद फिल्म के निर्माता और लेखक डीन डेवलिन ने 'इंडिपेंडेंस डे' का सीक्वल बनाने की नहीं सोची। अब लगभग बीस साल बाद फिल्म का सीक्वल 'इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर' बनाया जा रहा है। इस फिल्म के करैक्टर कैप्टेन स्टीवन हिलर की भूमिका करने के लिए विल स्मिथ उपलब्ध नहीं हुए हैं। उनके बेटे का रोल करने के लिए जेसी अशर को लिया गया है। लेकिन, बिल पूलमैन और जूड्ड हर्ष अपने अपने करैक्टर करने के लिए शामिल किया गए हैं। 'इंडिपेंडेंस डे' में बिल पूलमैन ने अमेरिकी प्रेजिडेंट थॉमस जे व्हिटमोर और जूड्ड हर्श ने जूलियस लेविंसन की भूमिका की थी। 'इंडिपेंडेंस डे' के कुछ अन्य कलाकारों में जोए किंग और ब्रेंट स्पिनर को भी 'इंडेपनेडेन्स डे फॉरएवर' में शामिल कर लिया गया है। 'इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर' २४ जून २०१६ को रिलीज़ होनी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 22 April 2015
इंडिपेंडेंस डे के सीक्वल में अमेरिकी प्रेजिडेंट भी
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment