Tuesday, 7 April 2015

बजरंगी भाईजान के आईएसआई एजेंट नाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी

इस ईद में रिलीज़ होने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान अपनी शुरुआत से ही सुर्ख़ियों में हैं।  फिल्म में सलमान खान के बजरंगी भाईजान की काफी चर्चा हो चुकी है। दर्शकों में करीना कपूर की भूमिका का सच भी जानने के उत्सुकता है। फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के रोल पर भी दर्शकों की निगाहें हैं।  आजकल  कश्मीर की ख़ूबसूरत वादियों में फ़िल्म बजरंगी भाईजान की पूरी कास्ट का जमावड़ा लग चुका है।  इसके साथ ही सभी के दिलो दिमाग में यही सवाल हलचल मचाये हुए है कि आखिर इस फ़िल्म की कहानी क्या है। इनमें कुछ लोगों का यह भी मानना है की फ़िल्म में भारत पाकिस्तान से जुड़ा कोई न कोई कनेक्शन अवश्य है। इन सबके बीच यदि सूत्रों की मानें तो फ़िल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी।  वह मुम्बई में कुछ दृश्यों की ट्रेनिंग में लगे हैं, जिनमें कुछ फिज़िकल ट्रेनिंग भी शामिल है। नवाज़ को इस फिजिकल ट्रेनिंग की ज़रुरत इसलिए पड़ी, क्योंकि वह फ़िल्म में एक आई एस आई एजेंट बने हैं, जो फ़िल्म में सलमान की मदद करता  हैं तथा कहानी को आगे बढाने में मददगार साबित होता हैं। अब जब तक फ़िल्म का अगला शेड्यूल शुरू नहीं होता तब तक यह बात राज़ ही रहेगी कि फ़िल्म की कहानी का अगला मोड़ क्या होगा। वैसे आई एस आई एजेंट के रूप में नवाज़ को देखना काफी दिलचस्प होगा। और हो भी क्यों ना कहानी में एक गंभीर पुलिस अफसर की भूमिका के बाद बदलापुर में अपने ज़बरदस्त सेन्स ऑफ़ ह्यूमर का परिचय दे चुके नवाज़ ने यह बता दिया है की दर्शकों के मनोरंजन में वह कोई कसर नहीं छोड़ते। 

No comments: