हॉलीवुड के दो नकाबपोश सुपर हीरो वाली फिल्म 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस का टीज़र आज रिलीज़ हुआ है। इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार २० अप्रैल को आईमैक्स सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायेगा। जैक स्नाइडर ने इसकी पुष्टि करते हुए, फिल्म के प्रशंसक दर्शकों को फ्री पास लेने के लिए फिल्म की ऑफिसियल वेब साइट पर आमंत्रित किया है। 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस' में टाइटल रोल क्रमशः बेन अफ्लेक और हेनरी केविल करेंगे। गेल गडोट वंडर वुमन, जैसन मोमोअ एक्वामैन, जैसे आइजनबर्ग लेक्स लुथोर और रे फिशर साईबोर्ग की भूमिका में होंगे। 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस' अगले साल २५ मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 16 April 2015
सोमवार को रिलीज़ होगा 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन: डॉन ऑफ़ जस्टिस' का ट्रेलर
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment