एक्ट्रेस जैक्विलिन फर्नांडीज़ को बॉलीवुड में मिली 'किक' का असर श्रीलंका तक हुआ है। इस श्रीलंकाई सुंदरी को श्रीलंका की फिल्म इंडस्ट्री ने घास तक नहीं डाली थी। जैक्विलिन को २००९ में बॉलीवुड में ब्रेक मिला सुजॉय घोष की फंतासी फिल्म 'अलादीन' से। फिल्म फ्लॉप हुई। जैक्विलिन की अगली फिल्म 'जाने कहाँ से आई है' भी फ्लॉप हुई। साजिद खान की फिल्म 'हाउसफुल' में आइटम 'आपका क्या होगा' करके जैक्विलिन को 'हाउसफुल २' की नायिका बनाने का मौका मिला। लेकिन, उससे पहले महेश भट्ट के बैनर की फिल्म 'मर्डर २' ने उन्हें बॉलीवुड में अपने पैर ज़माने के लिए ज़मीन दे दी। इस बीच, हालाँकि, जैक्विलिन के खाते में 'हाउसफुल २' और 'रेस २' जैसी फ़िल्में दर्ज़ हो चुकी थी। लेकिन, श्रीलंका तक उनके ग्लैमर की धमक पहुंचाने का काम किया साजिद नाडियाडवाला की सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'किक' ने। जैक्विलिन की डेब्यू श्रीलंकाई फिल्म का टाइटल 'अकॉर्डिंग टू मैथ्यू' है। डायरेक्टर चंद्रन रत्नम की यह फिल्म एक पादरी की रोमांस कथा है, जो अपनी बीवी और उसके प्रेमी का क़त्ल कर देता है। यह एक सत्यकथा पर फिल्म है। 'अकॉर्डिंग टू मैथ्यू' इंग्लिश भाषा में बनी फिल्म है। पर यह फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं होगी। जैक्विलिन की अगली श्रीलंकाई फिल्म इंग्लिश और हिंदी में बनाई जाएगी। इस फिल्म को भारत में भी रिलीज़ किया जायेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 29 April 2015
भारत में रिलीज़ होगी जैक्विलिन की श्रीलंकाई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment