करियर के लिहाज़ से ऋचा चड्ढा के लिए दो फ़िल्में ख़ास हैं। पहली है सुधीर मिश्रा की आधुनिक राजनीति के देवदास पर फिल्म 'और देवदास' । इस फिल्म में ऋचा चड्ढा राजनीति की पारो की भूमिका में हैं। दूसरी फिल्म पूजा भट्ट की 'कैबरे' । 'कैबरे' में ऋचा चड्ढा के कैबरे डांसर के किरदार में हैं। इन दोनो ही फिल्मों में ऋचा को डांस करना है। इसके लिए ऋचा ने अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दिया और कुछ डांस शेड्यूल भी किये। ऋचा की यह कोशिश मोटापे से छरहरी होने की नहीं बल्कि अपने डांसर किरदार के लिए एक टोंड लुक पाने की थी। खुद को डांसर के लिए छरहरा और फिट बनाने के दौरान ऋचा ने रितेश सिधवानी की फिल्म 'थ्री स्टोरीस' की शूटिंग भी पूरी कर ली। इसमें दो राय नहीं कि ऋचा की इन फिल्मों में उनके किरदार की अपनी ज़रूरते हैं। जब पहले पहल ऋचा से वजन कम करने की डिमांड की गयी तो उन्होंने इंटेंसिव फिटनेस ट्रेनिंग शुरू कर दी। इसके कारण जब उन्होंने देखा कि शूटिंग में देरी हो रही है तो इस दौरान उन्होंने एक अन्य प्रोजेक्ट 'मैं और चार्ल्स' के लिए हामी भर दी जिसके लिए ऋचा को अपना कुछ वज़न बढाना था। फिलहाल अब जब ऋचा की फिल्म 'कैबरे' के फ्लोर पर जाने की तारीख तय हो चुकी तो उनसे जल्द से जल्द वज़न कम कर पर्फेक्ट बॉडी शेप के साथ टोंड लुक में आने को कहा गया है। ज़ाहिर सी बात है कि ऋचा के लिए यह थोडा मुश्किल था, क्योंकि प्रत्येक किरदार की ज़रूरत एक दूसरे से अलग है।फिलहाल, वजन घटाने और बढ़ाने की जद्दोजहद में ही है ऋचा चड्ढा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 16 April 2015
वज़न बढ़ाने घटाने की ज़द्दोज़हद में ऋचा चड्ढा
Labels:
ये ल्लों !!!,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment