स्मोकिंग से कोसों दूर रहने वाली तापसी पन्नू के लिए यह पहला मौक़ा है जब उन्हें किसी फ़िल्म के लिए स्मोकिंग सीन शूट करने पड़ रहे हैं। उन्हें कुछ दिनों के लिए धुंए से घिरे रहना होगा। लेकिन स्मोकिंग से कोसों दूर तापसी पन्नू फिल्म 'कंचना २' में अपने इस सीन के लिए अपनी बॉडी लैंग्वेज दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं । सूत्र बताते हैं कि इस सीन की तैयारियों में जुटी तापसी के साथ घाटी कई मज़ेदार घटनों में से एक उनके बालों का जलना भी है । दरअसल हुआ यूं की माचिस की तीली से सिगरेट जलाने की कोशिश में जुटी तापसी ने गलती से वह तीली अपने बालों पर गिरा ली जिससे उनके बाल जल गए । इसका परिणाम यह हुआ की तापसी को सिगरेट जलाने के लिए तीली की बजाय लाइटर दिया गया । सिर्फ यही नहीं इस फ़िल्म में तापसी एक हॉरर लुक के साथ नज़र आनेवाली हैं जिसमें उनके किरदार को कंविंसिंग बनाने के लिए उन्हें अपाहिजों की तरह चाल ढाल दी गयी है । गौरतलब है की इसकी प्रैक्टिस तापसी के लिए काफी मुश्किल रही क्योंकि इस दौरान उनके पैरों में कई बार अकड़न भी आए । अब जब तापसी के इस किरदार को इतना सराहा जा रहा है तो तापसी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की उन्हें इसके लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 24 April 2015
कांचना 2 के लिए मुश्किल तैयारियों से गुज़री तापसी पन्नू
Labels:
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment